SSC MTS Syllabus in Hindi [PDF 2024] पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस यहाँ उपलब्ध है।

SSC MTS Syllabus in Hindi PDF

जल्द ही एसएससी एमटीएस की परीक्षा होने वाली है और ऐसे में जिन-जिन छात्रों के पास SSC MTS Syllabus in Hindi PDF नहीं है वह इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी एसएससी एमटीएस से संबंधित और भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी।

दरअशल SSC MTS भर्ती का मतलब मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है जिसमें हवलदार, ड्राफ्टमैन, पेओन, माली, सफाई वाला इत्यादि पदों के लिए भर्ती निकलती है। और इन सब पदों के लिए कोई भी टेक्निकल प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं। बल्कि SSC MTS Exam Syllabus में देखे तो आपको मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के ही सवाल नज़र आएंगे।  

एसएससी एमटीएस एक्जाम पेटर्न के मुताबिक पहला पेपर क्वालीफाई का रहेगा तो दूसरे से मेरिट बनेगी। बाकी सिलेक्शन के लिए कोई भी टाइपिंग टेस्ट या फिर इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। SSC MTS Syllabus 2024 के अलावा SSC MTS Previous Year Question Paper की फाइल भी इस आर्टिकल के द्वारा आपको मिल जाएगी।

SSC MTS Exam Pattern

एसएससी एमटीएस के पद के लिए दो लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसे हम पेपर 1 या पेपर 2 भी कह सकते हैं। यहां पर पहले पेपर 1 देना होता है जिसे उम्मीदवार के द्वारा क्वालीफाई करना जरूरी रहता है और उसके बाद पेपर 2 होता है जिसके आधार पर मेरिट बनती है।  

Paper 1 Exam Pattern

एसएससी एमटीएस पेपर 1 मे Numerical & Mathematica Ability के 60 marks के 20 questions आते हैं और Reasoning Ability & Problem Solving के भी 60 marks के 20 questions आते हैं। जिसकी पूरी परीक्षा 120 अंक की रहती है। सभी विद्यार्थियों को पेपर करने के लिए 45 मिनट का समय मिलता है और यदि कोई प्रश्न गलत हो जाए तो उसके ⅓ अंक काट लिए जाते हैं।

Paper 2 Exam Pattern

पेपर 1 करने के बाद पेपर 2 होता है जिसमें General Awareness और English Language से प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों ही विषय में 25-25 प्रश्न होते हैं जो 75-75 अंक के रहते हैं। इसका पेपर 2 150 अंक और 50 प्रश्नों का रहता है। जिससे करने के लिए 45 मिनट का समय मिलता है।

एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें ?

पहले चरण में एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझे – 

सबसे बड़ी गलती उम्मीदवार यह करते हैं कि बिना पैटर्न को समझे तैयारी शुरू कर देते लेकिन पहला नियम हमें पैटर्न और उसके सिलेबस को समझ होता है। 

एसएससी एमटीएस की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जहां मैथ, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश से सवाल आते हैं तो पहले इन चारों विषय से कितने सवाल पूछे जाएंगे और इनमें हमें क्या-क्या पढ़ना होगा। उसके लिए सभी विद्यार्थियों को एक्जाम पेटर्न और सिलेबस समझना जरूरी है।  

किताब नोट्स से तैयारी करें –

जब एक बार योजना बन जाएगी की कैसे और कितना पढ़ना है। तब एक-एक चैप्टर की तैयारी हमें किताब से शुरू करनी होगी। और साथ ही जो हम पढ़ते जाएं उनका अलग एक नोटिस भी बनाते रहना चाहिए जो आगे चलकर बड़ी सहायता देता है।  

पुरानी पेपर जरूर सॉल्व करे –

हर परीक्षा के पुराने पेपर लगाने का भी एक नियम होता है लेकिन यह हमें शुरुआती में नहीं करना है। बल्कि जब हम अपनी तैयारी शुरू कर चुके हो और प्रत्येक एक-एक विषय हल करते जा रहे हो उसके बाद मॉक टेस्ट भी लगाते रहे। तब जाकर हमें प्रीवियस ईयर पेपर भी हल करना शुरू करने चाहिए। इससे हम ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर पाते हैं।

  • विविध
  • एनालॉजी
  • मैट्रिक्स
  • जस्टिस
  • रक्‍त संबंध
  • क्लासिफिकेशन
  • कूटलेखन-कूटवाचन
  • संबंध की अवधारणा
  • डिसिशन मेकिंग
  • दृश्य स्मृति
  • विवेकशील अवलोकन
  • लुप्‍त संख्‍या
  • दूरी और दिशा
  • संख्या / शब्द श्रृंखला
  • शब्द संरचना
  • सरलीकरण
  • शब्द व्यवस्था
  • समानताएं और असमानताएं
  • क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • संख्या श्रृंखला
  • प्रतिशत
  • LCM, HCF
  • त्रिकोणमिति
  • लाभ, हानि और छूट
  • कार्य और समय
  • समय, दूरी और चाल
  • औसत
  • आयु संबंधी प्रश्‍न
  • संख्‍या पद्धति
  • आंकड़े व्याख्या
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण और सम्‍मिश्रण
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • मूल अंकगणितीय संक्रियाएं
  • साधारण ब्‍याज और चक्रवृद्धि ब्‍याज
  • दशमलव और भिन्‍न और संख्‍याओं के बीच संबंध
  • Fill in the Blank
  • Spelling Error
  • English Grammar
  • English Vocabulary
  • Sentence Structure
  • Synonyms, Antonyms
  • Phrases and Idioms
  • Error Spotting
  • Comprehension Reading
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Basics of English Language
  • कम्‍प्‍यूटर
  • सामयिकी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • खेल,
  • पुरस्‍कार,
  • अर्थशास्‍त्र
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • राजतंत्र
  • भौतिक विज्ञान
  • पुस्‍तकें एवं लेखक
  • महत्वपूर्ण दिवस
SSC MTS Syllabus & Previous Year Paper’sLinks
Download SSC MTS Syllabus PDFClick Here
SSC MTS Previous Year Paper PDFClick Here

FAQ’ s

प्रश्न 1) एसएससी एमटीएस 2024 का सिलेबस क्या है ?

उत्तर1) SSC MTS Syllabus 2024 के मुताबिक पहली परीक्षा में 20-20 प्रश्न गणित और रिजनिंग के होंगे और बाकी पेपर 2 में 25-25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी के होंगे। 

प्रश्न 2) क्या एसएससी एमटीएस में कोई इंटरव्यू होगा ?

उत्तर 2) उम्मीदवार को कोई भी इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि केवल लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ही होगा।

मुझे उम्मीद है हमहारे द्वारा दिए गए SSC MTS Exam Syllabus आपकी परीक्षा की तैयार को बहतर बनाने के काम आएगा और SSC MTS Syllabus 2024 की मदद से आप उच्च स्थर की तैयारी कर पाओगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *