Rajasthan Old BSTC Paper [PDF] बीएसटीसी परीक्षा के पुराने पेपर यहाँ उपलब्ध है।

Rajasthan Old BSTC Paper

BSTC राजस्थान का बहुत ही जाना-माना कोर्स है और यदि आप Old BSTC Paper की तलाश कर रहे है, तो इस आर्टिकल में आपको BSTC Previous Year Paper की 2016, 2017, 2019, 2020, 2021 तक की पीडीऍफ़ मिलने वाली है।

राजस्थान बीएसटीसी कोर्स दरअशल बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट कोर्स होता है। जिसे करने के बाद आप गवर्नमेंट स्कूल में प्राइमरी टीचर बन सकते हैं और क्लास 1st से 5th तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। BSTC कोर्स 2 साल का कोर्स होता है।

BSTC कोर्स करने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाता है जिसकी तैयारी आप Old BSTC Paper PDF की मदद से कर सकते हैं। और जिन छात्रों को नहीं पता उन्हें बता दे की बीएसटीसी कोर्स करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसे प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के नाम से जाना जाता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए के Rajasthan Pre Deled Previous Year Paper और BSTC Old Paper दोनों एक नाम से जाने जाते हैं।  

Rajasthan BSTC Qualification 

  • राजस्थान बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र का 50% अंक के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। 12th आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC Selection Process

राजस्थान बीएसटीसी में एडमिशन के लिए 2 चरणों से गुजरा पढता है। जहां पहली प्रक्रिया लिखित परीक्षा की होती है और उसके बाद दस्तावेज की जांच पड़ताल की जाती है।

  • Written Exam 
  • Document Verification

Rajasthan BSTC Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम ऑनलाइन करवाया जाता है जिसमें सभी प्रश्न MCQ के आधार पर पूछे जाते हैं। Old BSTC Paper के मुताबिक इसकी परीक्षा में सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में पूछे जाते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम पैटर्न को देखें तो इसकी परीक्षा 600 अंक की होती है जिसमें 200 प्रश्न करने होते हैं। साथ ही साथ इसकी परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी से भी सवाल आते हैं। जिसका विवरण आप नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा करने की 3 घंटे का समय मिलता है और इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

Rajasthan Old BSTC Paper

राजस्थान अधिकतर हर साल बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करवाती हैं जिसमें हजारों विद्यार्थी इस कोर्स को करने के लिए आवेदन करते हैं। इसलिए इसकी तैयारी के लिए नीचे हमने Old BSTC Paper उपलब्ध कराए हुए हैं। जिन्हे नहीं मालूम उन्हें बता दे कि बीएसटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्री डीएलएड की परीक्षा होती है। और नीचे दिए गए पेपर को Rajasthan Pre Deled Previous Paper भी कहा जाता है।  

Rajasthan Old BSTC PaperPDF Link
BSTC Previous Year Paper 2016PDF
BSTC Previous Year Paper 2017PDF
BSTC Previous Year Paper 2019PDF
BSTC Previous Year Paper 2020PDF
BSTC Previous Year Paper 2021PDF

BSTC के बाद क्या करें ?

बीएसटीसी का 2 साल का कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल के टीचर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं। दरअसल यह एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है और इसको करने के बाद आप सीधा टीचर नहीं बन सकते बल्कि इसके बाद आपको TET भी क्लियर करना होता है। जिसके बाद आप प्राइमरी कक्षा यानी पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के सरकारी टीचर बन सकते हैं।

यह भी पढ़े।लिंक।
Rajasthan Patwari SyllabusClick Here
Rajasthan SI Syllabus in HindiClick Here

निष्कर्ष

यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं और अभी बीएसटीसी कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आप BSTC Old Paper PDF Download करके बीएसटी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की मदद से इसका एंट्रेंस एग्जाम आसानी से निकाल सकते हैं। बाकी इसके बारे में आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़कर सिलेबस और अन्य पुराने पेपर भी ले सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *