CET 12th Level Syllabus 2024 [PDF] राजस्थान सीईटी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

cet 12th level syllabus

हर साल राजस्थान सीईटी एग्जाम आयोजित करने वाली RSMSSB की तरफ से 12th और ग्रेजुएशन के स्तर पर CET Exam होते हैं। और दोनों ही CET 12th Level Syllabus और CET Syllabus Graduation Level की नोटिस जारी कर दी गई है। अगर आपको सिलेबस ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए CET 12 Level Syllabus को देख सकते हैं।

दरअशल राजस्थान सीईटी एग्जाम हर वर्ष एक बार आयोजित होता है। जिसमें 12वीं और ग्रेजुएशन दोनों छात्र बैठते हैं। एक बार परीक्षा देने पर यदि अच्छे अंक प्राप्त हो जाते हैं तो यह एग्जाम 3 वर्षों के लिए मान्य होता है। मतलब यह पत्र परीक्षा होती है।

Rajasthan CET 12th Exam के अनुसार इसकी परीक्षा 300 अंक की होती है लेकिन पास होने के लिए छात्र को 100 अंक प्राप्त करने होते हैं। जिसमें राजस्थान संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। जिसकी तैयारी के लिए आप CET 12th Level Syllabus Hindi PDF का सहारा ले सकते हैं।

राजस्थान सीईटी की परीक्षा 12वीं या ग्रेजुएशन के आधार पर कराई जाती है। जिसमें अगर 12th लेवल के अनुसार एग्जाम पैटर्न देखा जाए तो इसकी परीक्षा में पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रश्नों की संख्या 150 रहती है वही पूरा पेपर 300 अंक का होता है। वहीं पास होने के लिए छात्र को 300 में से 100 अंक लाने होते है।  

CET 10+2 Level परीक्षा में इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइंस के अलावा कंप्यूटर से भी सवाल पूछे जाते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 3 घंटे की होती है जो पेन और पेपर के माध्यम से कराई जाती है। सबसे अच्छी बात इस परीक्षा की यह है कि गलत उत्तर होने पर कोई भी अंक नहीं काटा जाता है।

SUBJECTSQUESMARKSWEIGHTAGE
General Science (10th Level) 387625
Rajasthan History, Geography, Polity306020
Hindi & English224415
Mental Ability & Reasoning459030
Basic Computer Knowledge153010
TOTAL100300100

जिस तरह 12वीं लेवल के लिए सीईटी परीक्षा होती है इस तरह ग्रेजुएशन लेवल के लिए भी सीईटी परीक्षा होती जिसमें कुछ विषय अलग देखने को मिलते हैं।  

इसकी परीक्षा में ग्रेजुएशन के स्तर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें जनरल साइंस के साथ-साथ करंट अफेयर, जनरल नॉलेज जैसे विषय और जुड़ जाते हैं। यहां पर भी एग्जाम पेपर 150 प्रश्न और 300 अंक का होता है। जिसमें पास करने के लिए 100 अंक लाने होते हैं।

CET 12th Level के अनुसार इसकी भी परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से कराई जाती है जो की 3 घंटे तक चलती है। यहां पर सही उत्तर के दो अंक दिए जाते हैं तो वही गलत उत्तर पर एक भी अंक नहीं काटा जाता है।

SUBJECTSQUESMARKSWEIGHTAGE
Current Affairs, GK
General Science, History, Geography, Polity
387625
Rajasthan History, Geography, Polity306020
Hindi & English224415
Mental Ability & Reasoning459030
Basic Computer Knowledge153010
TOTAL100300100

Rajasthan CET 12th Level Syllabus को देखने से पहले बता दे की यदि न्यूनतम कट ऑफ से ज्यादा अगर कोई उम्मीदवार अंक लाता है तो उसी का नाम राजस्थान सीईटी रिजल्ट लिस्ट में आता है। और जो लोग 12वीं के बाद सीईटी की परीक्षा दे रहे हैं वह नीचे दिए गए CET 12th Level Syllabus को देख सकते हैं। बाकी जो ग्रेजुएटस्तर पर सीईटी की परीक्षा देने वाले है उनके लिए भी नीचे सिलेबस दिया हुआ।

Computer Knowledge Syllabus

  • Properties of Computer
  • Operating system
  • Computer Organization which include – RAM/ROM File, Input Devices, Computer Software relationship between Software & Hardware
  • Microsoft Office Microsoft Word Excel and PowerPoint

Rajasthan Current GK Syllabus

  • खेल कूद संबंधी गतिविधियां एवं खेल
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति संस्थान और स्थान
  • राजस्थान भारत घटनाएं एवं मुद्दे
  • अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे

Hindi Syllabus

  • शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि
  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • शब्द युग्म
  • संज्ञा सर्वनाम विशेषण अव्यय क्रिया
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • अनेक अर्थ वाले शब्द
  • कार्यालय पत्र से संबंधित ज्ञान
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

English Syllabus

  • Use of preposition
  • Tense sequence of tense
  • Active and passive voice
  • Idioms and phrases
  • One word substitution
  • Direct and indirect speech
  • Synonyms and antonyms
  • Use of articles and determiners
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of official and technical terms
  • Letter writing
  • Translation of English sentences into Hindi and vice versa

Geography Syllabus

  • प्रमुख जनजातियां एवं
  • वन्य जीव अभ्यारण एवं संरक्षण
  • जनसंख्या वृद्धि साक्षरता एवं लिंगानुपात
  • नदियां बान झीलें
  • राजस्थान में पर्यटन
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज संपदा जल संसाधन पशु संपदा
  • भारत के भौतिक स्वरूप

Rajasthan CET Syllabus in Hindi PDF Download कैसे करें ?

राजस्थान सीईटी सिलेबस पीडीएफ के लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद है। पहला आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए पूरा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं या फिर दूसरा विकल्प आपके पास यह है कि अधिकारी वेबसाइट पर जाकर सिलेबस ले सकते हैं। जिसे हम नीचे बताने वाले है –

  • राजस्थान CET 10+2 Syllabus के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपके सामने होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर का एक क्षेत्र दिखेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपके सामने सिलेबस का लिंक होगा तो उस पर क्लिक कर दीजिएगा।  
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर राजस्थान सीईटी सिलेबस खुलकर आ जाएगा और वहां से आप उसे प्रिंट करा सकते है।
Delhi Police Syllabus PDFClick Here
Delhi Police Previous Year Paper PDFClick Here

FAQ’s 

प्रश्न 1) CET 12 Level परीक्षा की एलिजिबिलिटी क्या है ?

उत्तर 1) CET 12 Level की परीक्षा के लिए छात्र का 12th पास होना जरूरी है या फिर उसके इक्विवेलेंट डिग्री आपके पास होनी चाहिए। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषय शामिल हो।  

प्रश्न 2) सीईटी 12th लेवल में कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

उत्तर 2) सीईटी लेवल परीक्षा में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिंदी, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लोकल भाषा इत्यादि सब्जेक्ट होते हैं जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *