RAS Syllabus in Hindi (Pre & Mains) आरएएस की परीक्षा के लिए पूरा सिलेबस।

ras syllabus in hindi

यदि आप बाकी छात्रों की तरह आरएएस की तैयारी कर रहे हैं और उसके लिए RAS Syllabus in Hindi की तलाश में है तो इस आर्टिकल के जरिए आपको RAS Pre Syllabus in Hindi और RAS Mains Syllabus in Hindi दोनों ही पीडीऍफ़ उपलब्ध कराई जाएगी। और दोनों ही पीडीऍफ़ के लिंक आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में मिल जायेंगे।

RAS Syllabus in Hindi की मदद से आपको इसके एग्जाम पैटर्न को समझने में काफी आसानी हो जाती है। क्योंकि आरएएस एग्जाम भर्ती के लिए तीन चरण की प्रक्रिया से गुजरना होता है। जिसमें पहले प्रिलिम्स की परीक्षा में एक पेपर करवाया जाता है तो वही मुख्य परीक्षा 800 अंक की होती है। जिसे निकाल पाना थोड़ा मुश्किल रहता है इसीलिए तैयारी के लिए RAS Syllabus PDF in Hindi का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

वैसे तो आरएएस सिलेबस पीडीएफ आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर भी मिल जाएगी लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ विद्यार्थी को वह पीडीएफ आसानी से नहीं मिल पाती है। तो घबराइए नहीं हम वही पीडीऍफ़ आपको इस आर्टिकल के जरिए देने वाले हैं। और साथ ही RAS Interview में क्या पूछा जाएगा उसके बारे में भी बताने वाले हैं।

आरएएस पद के लिए प्रीलिम्स और मुख्य दो परीक्षाएं देनी पड़ती है। जिसका प्रीलिम्स एग्जाम 200 अंक का और मैंस एक्जाम 800 अंक का होता है। ऐसे में mains की तैयारी के लिए RAS Mains Syllabus को जितना हो सके उतनी अच्छी तरह समझने का प्रयास करें और उसके आधार पर अपनी तैयारी शुरू करें।

RAS Pre Exam Pattern in Hindi

  • आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम में केवल एक ही विषय को लेकर परीक्षा होती है और उसी से सवाल आते हैं।
  • इसमें जनरल नॉलेज और जनरल साइंस से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और 200 का पेपर होता है।  
  • इसमें सारे प्रश्न एमसीक्यू प्रकार के होते हैं और परीक्षा 3 घंटे की होती है।
  • यदि आरएएस प्रेलिम्स परीक्षा में कोई प्रश्न गलत कर देते हैं तो उसके 1/3 मार्क्स कट जाते हैं।
SubjectsQuesMarks
General Knowledge & General Science150200

RAS Mains Exam Pattern in Hindi

  • आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के मुकाबले इसकी मुख्य परीक्षा ज्यादा कठिन होती है क्योंकि इसमें 4 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है।
  • इसकी लिखित परीक्षा में तीन सामान्य अध्ययन के पेपर होते हैं और एक सामान्य हिंदी और अंग्रेजी का पेपर होता है।  
  • प्रत्येक पेपर 200 अंक होता है और प्रत्येक विषय को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।
SubjectsMarksTime
General Science I2003hr
General Science II2003hr
General Science III2003hr
General Hindi & General English2003hr

RAS Interview Syllabus

राजस्थान आरएएस की मुख्य परीक्षा के बाद उम्मीदवार को सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है, जो कि 100 अंकों का होता है। हालांकि इसके इंटरव्यू में इतना ज्यादा विषय से संबंधित नहीं पूछा जाता है लेकिन जो इंटरव्यू लेते हैं वह खासकर आपकी कम्युनिकेशन स्किल, आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपके व्यवहार पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसके अलावा इंटरव्यू में कुछ चीज संबंधित क्षेत्र से भी पूछी जा सकती है और राजस्थानी संस्कृति पर भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

आरएएस सिलेबस बताने से पहले हम आपको बता दें कि इसका पहला एक्जाम प्रीलिम्स का होगा। जिसमें RAS Prelims Syllabus के मुताबिक (राजस्थानी इतिहास, संस्कृति और सामान्य ज्ञान) विषय के बारे में पूछा जाएगा। बाकी जो छात्र मैंस में पहुंच जाएंगे तो RAS Mains Syllabus के अनुसार (सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान, साइंस, विज्ञान भूगोल) से संबंधित प्रश्न आएंगे।

RAS Pre Syllabus in Hindi

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, साहित्य, कला, परम्परा एवं विरासत

  • प्रदर्शन कला
  • धार्मिक जीवन
  • भाषा और साहित्य
  • राजस्थान की स्थापत्य परंपरा
  • ऐतिहासिक राजस्थान
  • आधुनिक राजस्थान का उदय
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन
  • राजनीतिक जागृति
  • प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों
  • राजस्थान के पूर्व-ऐतिहासिक स्थल

भारत का इतिहास

प्राचीन और मध्यकालीन काल

  • मुगल काल
  • वास्तुकला
  • साहित्यिक योगदान
  • पेंटिंग और संगीत का विकास
  • भक्ति और सूफी आंदोलन का धार्मिक
  • भारत की सांस्कृतिक नींव
  • सल्तनत काल
  • मध्ययुगीन काल के दौरान कला
  • प्राचीन भारत में कला और वास्तुकला
  • प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों की उपलब्धियां

आधुनिक काल

  • स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्मा
  • स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • आधुनिक भारत का विकास
  • 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधार

विश्व और भारत का भूगोल

विश्व का भूगोल

  • वनोन्मूलन
  • ओजन अवक्षय
  • कृषि के प्रकार
  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • पर्यावरणीय मुद्दे मरूस्थलीकरण

भारत का भूगोल

  • ऊर्जा संसाधन
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख फसलें
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ
  • प्रमुख खनिज
  • मानसून तंत्र व वर्षा का वितरण
  • राष्ट्रीय राजमार्ग
  • प्रमुख परिवहन गलियारे

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख उद्योग
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण
  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं विशेषताएं
  • जलवायु की विशेषताएं
  • खनिज – धात्विक एवं अधात्विक
  • ऊर्जा संसाधन – परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, कपास, गन्ना, मक्का, जौ, एवं बाजरा
  • जनसंख्या- साक्षरता, वृद्धि, लिंगानुपात

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • प्रतिशत
  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • संख्या / अक्षर अनुक्रम
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • कोडिंग-डीकोडिंग
  • दर्पण/पानी प्रतिबिम्ब
  • कथन-कार्यवाही
  • अनुपात-समानुपात
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आकार और उनके उपविभाजन
  • प्रायिकता (सरल समस्याएं)
  • आंकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखीय आलेख, पाई-चार्ट)
  • माध्य (समांतर, गुणोत्तर एवं हरात्मक), माध्यिका एवं बहुलक

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • नैनो-प्रौद्योगिकी
  • जैव प्रौद्योगिकी एवं अनुवंशिक-अभियांत्रिकी
  • आहार एवं पोषण
  • कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • संक्रामक
  • जैव-विविधता
  • रक्षा प्रौद्योगिकी
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • कृषि-विज्ञान
  • असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • दैनिक जीवन में विज्ञान के मूलभूत तत्व
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य

Current Affairs

  • राजस्थान
  • स्थान एवं संस्थाए
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
  • भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे

आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

  • ई-कॉमर्स
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र
  • स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
  • मानव विकास सूचकांक
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • वैश्विक खुशहाली सूचकांक
  • कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र
  • बैंकिंग, बजट निर्माण, लोक-वित्त
  • राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान

RAS Mains Syllabus in Hindi

खंड अ – राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, धरोहर, कला, और साहित्य परम्परा

  • लोक संगीत व लोक नृत्य
  • 19th – 20th century की प्रमुख घटनाएं – स्वतन्त्रता संग्राम और एकीकरण, किसान एवं राजनीतिक जागृति
  • राजस्थान की धरोहर – प्रदर्शन व ललित कलाएं , हस्तशिल्प एवं वास्तुशिल्प
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ एवं राजस्थान बोलियाँ

खंड ब- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

  • भारतीय धरोहर – सिन्धु सभ्यता से ब्रिटिश काल तक
  • भारत की ललित कलाएँ , प्रदर्शन कलाएँ , वास्तु परम्परा एवं साहित्य
  • भारत प्राचीन एवं मध्यकालीन के धार्मिक आन्दोलन और धर्म दर्शन
  • भारत का इतिहास – 19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1965 ईस्वी तक आधुनिक
  • भारत राष्ट्रीय आन्दोलन – इसके विभिन्न चरण व धाराएं , प्रमुख योगदानकर्ता और देश के अलग अलग भागों से योगदान
  • 19th-20th century में सामाजिक- धार्मिक सुधार आन्दोलन

खंड स- आधनिक विश्व का इतिहास (1950 ईस्वी तक)

  • विश्व युदों का प्रभाव
  • पुनर्जागरण व धर्म सुधार
  • प्रबोधन व औद्योगिक क्रांति
  • एशिया व अफ्रीका में सामाज्यवाद और उपनिवेशवाद
RAS Syllabus in HindiPDF
RAS Syllabus PDF in HindiPDF
RAS Syllabus PDF in EnglishPDF
यह भी पढ़े। लिंक।
Rajasthan CET 12th Level SyllabusClick Here

निष्कर्ष

हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए RAS Syllabus in Hindi की मदद से अब सारी समस्या दूर हो गई होगी। यदि आप में से किसी विद्यार्थी को RAS Pre या फिर RAS Mains परीक्षा की तैयारी के लिए पुरानी पेपर चाहिए हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *