UPPCL Executive Assistant Syllabus 2024 यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट का सम्पूर्ण सिलेबस।

uppcl executive assistant syllabus in hindi

अगर आप यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट 2024 का पूरा सिलेबस क्या है जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये है। क्योंकि यहाँ पर हम UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले और साथ ही कंप्यूटर सिलेबस में क्या-क्या पूछा जाएगा वह भी बताने वाले हैं।

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट में पहले 50 मार्क का कंप्यूटर एग्जाम भी देना पढता है और यदि इसको क्वालीफाई नहीं कर पाए तो आगे की परीक्षा में बैठने को नहीं मिलता UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi के मुताबिक CCC स्तर के सवाल पूछे जाते हैं। जैसे की कंप्यूटर परीक्षा में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट, इंटरनेट इत्यादि।  

बाकी UPPCL Executive Assistant Exam Pattern के अनुसार परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस का 180 मार्क्स का पेपर होता है और उसके अंदर क्या-क्या पूछा जाता है वह आप नीचे दिए गए UPPCL Executive Assistant Syllabus PDF के माध्यम से देख सकते हैं।

Computer Exam Pattern

  • यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव की परीक्षा में पहले सभी छात्रों का कंप्यूटर एग्जाम होगा जिसमें CCC से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा देने से पहले सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर परीक्षा देनी होगी जिसमें 50 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे और 50 मार्क्स का पेपर होगा।
  • कंप्यूटर के इस पेपर में सभी विद्यार्थियों को पास होने के लिए 50 में से 20 अंक लाने होंगे।
  • कंप्यूटर परीक्षा और लिखित परीक्षा दोनों एक ही दिन करवाई जाएगी।
  • कंप्यूटर परीक्षा का रिजल्ट वही तुरंत बता दिया जाएगा इसके बाद जो छात्र पास होंगे उन्हें लिखित परीक्षा देने को मिलेगी।

CBT Exam Pattern

  • कंप्यूटर परीक्षा में पास हुए छात्र ही लिखित परीक्षा दे पाएंगे।
  • यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट की लिखित परीक्षा में चार विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, हिंदी, इंग्लिश जैसे विषय शामिल होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा 180 अंक की होगी जिसमें 180 प्रश्न मौजूद होंगे।
  • लेकिन परीक्षा आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में दे सकते हैं जिसको करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रश्न पत्र में यदि कोई गलत उत्तर देते हैं तो 0.25 मार्क्स उसके कट जाएंगे।
SubjectsQuesMarks
General Hindi2525
General English4545
General Awareness / GK5555
Reasoning5555
Total180180

Typing Test

  • जितने विद्यार्थी इसकी लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका एक-दो महीने बाद Hindi Typing Test लिया जाएगा और उसके आधार पर फाइनल मे मेरिट बनेगी।

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट के कंप्यूटर एग्जाम में यदि फेल होते हैं तो 180 अंक वाली लिखित परीक्षा देने को नहीं मिलेगी। कंप्यूटर में 50 में से 20 अंक लाना जरूरी है यदि उससे कम मार्क्स आए तो आप बाहर कर दिए जाएंगे. और याद रखियेगा कंप्यूटर परीक्षा और सीबीटी परीक्षा दोनों एक ही दिन होती है।

ComputerBasic of Computer
Computer Generation
Modem
LAN / WAN / MAN
Input / Output Device
Hardware & Software
Awareness of Modern Technology
MS Office – Word, Excel, Power Point
Internet
EnglishGrammar
Vocabulary
Synonyms & Antonyms
Verbs
Tenses
Articles
Fill in the Blanks
Grammar
Vocabulary
Cloze Test
Sentence Rearrangement
Sentence Correction
Idioms & Phrases
Error Correction
Reading Comprehension
Hindiयुग्म शब्द
शब्दशद्धि
समास
उपसर्ग
वाक्य शुद्धि
वाच्य
क्रिया
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
मुहावरे
संधि एवं संधि विच्छेद
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
General Awarenessभारतीय भूगोल
भारतीय संविधान
भारतीय अर्थव्यवस्था
इतिहास – भारत और विश्व
पर्यावरण के मुद्दें
करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
भारतीय राजव्यवस्था – विज्ञान प्रौद्योगिकी
Reasoningअरिथमेटिक नंबर सीरीज
अरिथमेटिक लॉजिक
डाटा क्लासिफिकेशन
एनालॉजी
अल्फाबेटिकल सीरीज
ओवरव्यू
नॉन-वर्बल चैन
स्पेटियल ओरिएंटेशन
विज़ुअल मेमोरी
रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
डिस्क्रिमिनेशन
सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
कोडिंग एंड डिकोडिंग
UPPCL Executive Assistant Syllabus PDFClick Here
UP Police Syllabus PDFClick Here

यूपीपीसीएल कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

यूपीपीसीएल में कंप्यूटर परीक्षा निकाल पाना उन छात्र के लिए कठिन है जिन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है। जो पहली बार उसकी परीक्षा देने जा रहे होते हैं। लेकिन नीचे बताए गए तरीके से तैयारी करते हैं तो आप पहली बारी में इसे क्लियर कर सकते हैं।

  • कंप्यूटर परीक्षा में CCC Level के प्रश्न पूछे जाते हैं तो यदि आपके पास CCC की कोई बुक हो तो उससे तैयारी कर सकते हैं।
  • इसमें एमएस ऑफिस से काफी प्रश्न आते हैं तो एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट से पूछे जाने वाले सभी सवाल को ध्यान से पढ़ें।
  • कंप्यूटर एग्जाम के लिए आपको कंप्यूटर की शॉर्टकट बटन और फुल फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए क्योकि एक-दो सवाल आपको इससे मिलते झूलते भी मिल सकते हैं।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को यूपीपीसीएस एक्जाम पेटर्न अच्छे से समझ में आ गया होगा और साथ ऊपर दिए गए लिंक से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF मिल गई होगी। अब इसके आधार पर आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. बाकी अगर इसके पुराने पेपर भी देखने हो तो नीचे कमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *