Bihar SI Previous Year Question Paper [PDF] Download

Bihar SI Previous Year Question in Hindi [PDF]

बिहार में ज्यादातर लोग पुलिस की भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और यदि आप भी उन्हीं में से हैं तो बिहार सब इंस्पेक्टर की होने वाली परीक्षा के लिए Bihar SI Previous Year Question in Hindi की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। जो हम इस आर्टिकल की मदद से उपलब्ध कराने वाले हैं।  

हर साल लाखों में बिहार पुलिस के फॉर्म भरे जाते हैं। ऐसे में इसकी तैयारी कर रहे उम्मीदवार को Bihar SI Previous Year Question in Hindi की जरूरत होती ही है। जिसकी सहायता से पढ़ा हुआ रिवाइस करने में मदद मिलती है और इसकी मदद से उम्मीदवार अच्छे अंक प्राप्त करने में भी समर्थ रहते हैं।  

यहां इस आर्टिकल में हम आपको पिछले कुछ साल के Bihar SI Previous Year Paper in Hindi देंगे जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में प्रश्न लिखे होंगे।  

Bihar SI Exam Pattern

बिहार में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को इसकी प्रीलिम्स परीक्षा का इम्तिहान देना पड़ता है जिसमें पास हुए छात्र को अगले चरण यानी की इसकी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

Prelims Exam Pattern

बिहार पुलिस SI प्रीलिम्स दो विषय का होता है जिसमें समान ज्ञान और समाज में घटनाओं के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके एग्जाम पत्र में 200 अंक के 100 प्रश्न MCQ के आधार पर दिए होते हैं। जिसे करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है साथ ही पेपर में दिए हुए प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होते हैं और इसके अलावा गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं।

SubjectsQuesMarks
General Knowledge or Current Events100200

Mains Exam Pattern

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर prelims के बाद mains करवाया जाता है। जिसमें समान हिंदी, समान ज्ञान, रीजनिंग, गणित के अलावा अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें हिंदी विषय अकेला ही 200 अंक होता है। इसके अलावा बाकी सभी विषय कुल 200 मार्क्स के होते हैं।  

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा 400 अंक और 200 प्रश्नों की होती है। जिसके लिए कुल 3 घंटे का समय मिलता है। यहां भी गलत उत्तर देने पर 0.25 अंग काटे जाते हैं।

SubjectsQuesMarks
General Hindi100200
General Knowledge, Civics, General Math, Reasoning, General Science100200

Bihar SI Previous Year Question in Hindi

जैसे कि अभी हमने बिहार सब इंस्पेक्टर के एग्जाम पैटर्न के बारे में जाना वैसे ही चलिए इसके पिछले वर्ष हुई परीक्षाओं के सभी Bihar Sub Inspector Previous Year Question Paper को भी एक बार देख लेते हैं। यदि आप पेपर को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसकी पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है।

Bihar SI Previous Year Question PaperPDF Link
Bihar Police SI Previous Paper 2018PDF
Bihar Police SI Previous Paper 2022PDF
Bihar Police SI Previous Paper 2023PDF

Bihar SI PET Test

बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार को रिटन एग्जाम के अलावा बिहार सब इंस्पेक्टर पेट टेस्ट भी निकालना पड़ता है। इसमें उम्मीदवार को दौड़, लंबी छलांग के साथ-साथ बाकी परीक्षण भी करना पड़ता है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

S. No.MaleFemale
1 mile run6 min 30 secNA
1 kmNA6 min
Jump4 feet3 feet
Long Jump12 feet9 feet
Short Put-throw16 feet 16 pound ball10 feet 12 pound ball

FAQ’s

प्रश्न 1) बिहार SI की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 1) एक बिहार एसआई की बेसिक सैलरी 35000 होती है, जिसमें महंगाई भत्ता 4200 का लगता है।  

प्रश्न 2) बिहार सब इंस्पेक्टर में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 2) बिहार सब इंस्पेक्टर में Prelims और Mains का पेपर होता है।

यह भी देखेलिंक
Bihar STET SyllabusClick Here
Bihar STET Previous Year PaperClick Here

निष्कर्ष

आज का आर्टिकल बस यही तक था जहां हमने Bihar SI Previous Year Question in Hindi के बारे में जाना और इस भर्ती से संबंधित बाकी जानकारी भी प्राप्त की। यदि आप में से किसी को बिहार सब इंस्पेक्टर सिलेबस या परीक्षा के लिए अन्य प्रैक्टिस पेपर की आवश्यकता हो तो हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *