Bihar STET Syllabus in Hindi [PDF] पेपर 1 और पेपर 2 का पूरा सिलेबस।

bihar stet syllabus in hindi

Bihar STET Syllabus in Hindi: हर राज्य के लिए शिक्षक पद की नियुक्ति के लिए अलग-अलग परीक्षाएं करवाई जाती है। इसी तरह बिहार स्टेट के लिए भी परीक्षा होती है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपसे इस बारे में ही बात करेंगे। और साथ ही आप सभी को Bihar STET Syllabus 2024 की मदद से इसके दोनों पेपर में कितने विषय से प्रश्न आएंगे वह भी बताने वाले हैं।

बिहार राज्य में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी शिक्षा की भर्ती के लिए अलग-अलग पेपर होते हैं। जिसकी परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाती है। लेकिन उससे पहले हम बता दे कि Bihar STET Syllabus in Hindi के अनुसार कक्षा 9 से कक्षा 10 तक के लिए और कक्षा 11 से कक्षा 12 तक के शिक्षक बनने के लिए बिहार स्टेट सिलेबस में दिए गए विषय भी अलग-अलग होते हैं।  

तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन से छात्र इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं और क्या इस परीक्षा का फॉर्मेट रहने वाला है। साथ ही तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से आप बड़ी आसानी से Bihar STET Syllabus PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar STET Kya Hai

कई ऐसे उमीदवार हैं जिन्हें बिहार स्टेट परीक्षा के बारे में ज्यादा नहीं मालूम है। ऐसे में हम बताना चाहेंगे की यहां पर स्टेट का मतलब सेकेंडरी टीचिंग एजुकेशन टेस्ट जिसे हिंदी में माध्यमिक शिक्षक पत्र परीक्षा भी कहते हैं।  

इस टेस्ट को देने वाले अभ्यर्थी बिहार के सरकारी स्कूल में क्लास 9-12 के बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षक बनते हैं। इसके लिए भी दो पेपर होते हैं जिसका पहला पेपर क्लास 9th से क्लास 10th के शिक्षक बनने के लिए होता है। वहीं दूसरा पेपर क्लास 11th से क्लास 12th तक के शिक्षक बनने के लिए देना पड़ता है।

Bihar STET Eligibility

इसमें अलग-अलग कक्षा के टीचर बनने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती है और ऐसे में उन दोनों की योग्यता भी अलग ही मांगी जाती है। 

Paper 1 Eligibility 

  • कक्षा 9th और 10th के लिए जिस विषय का टीचर बनना है उससे संबंधित किन्ही भी दो विषय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है और साथ ही B.Ed की डिग्री भी होनी चाहिए।

Paper 2 Eligibility 

  • कक्षा 11th और 12th के शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थी का संबंधित विषय से PG और B.Ed होना जरूरी है।  

Bihar STET Exam Pattern

Bihar STET Paper 1 (9th-10th)

  • Bihar STET Paper 1 उन छात्रों को देना होगा जिन्होंने क्लास 9th और 10th टीचिंग के लिए अप्लाई किया है।
  • इसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें MCQ जैसे सवाल मौजूदर हेंगे।
  • परीक्षा करने के लिए 150 मिनट दिए जाएंगे।
  • किसी भी प्रकार की कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
SectionQuesMarks
UNIT – I
Specific Subject

100

100
UNIT – II
Art of Teaching
General Knowledge
Environmental Science
Mathematical Aptitude
Logical Reasoning

30
05
05
05
50

30
05
05
05
50
TOTAL150150

Bihar STET Paper 2 (11th-12th)

  • Bihar STET Paper 2 का एग्जाम कक्षा 11th और 12th के लिए अप्लाई करने वाले छात्र ही दे पाएंगे।
  • इसकी भी परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी, जिसमें MCQ की तरह चार सवाल दिए जाएंगे।
  • परीक्षा करने का समय 150 मिनट का रहेगा।
  • गलत प्रश्न पर कोई भी अंक नहीं काटे जाएंगे।
SectionQuesMarks
UNIT – I
Specific Subject

100

100
UNIT – II
Art of Teaching
General Knowledge
Environmental Science
Mathematical Aptitude
Logical Reasoning

30
05
05
05
50

30
05
05
05
50
TOTAL150150

अभी तक सभी उमीदवार को यह पता चल गया है कि बिहार स्टेट एग्जाम पैटर्न किस प्रकार से बन कर आता है। और अब Bihar STET Syllabus 2024 के बारे में विस्तार रूप से जानने के लिए हमने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का ही पूरा सिलेबस नीचे बताया हुआ है जिसे आप देख सकते हैं।

Bihar STET Syllabus PDFPDF Link
Bihar STET Paper 1 SyllabusClick Here
Bihar STET Paper 2 SyllabusClick Here
Syllabus & Previous Paper’sLinks
BSSC Inter Level Previous PaperClick Here

निष्कर्ष

जितने भी छात्र बिहार राज्य शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए आज का यह आर्टिकल Bihar STET Syllabus in Hindi काफी महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि हाल ही में इसकी भर्ती की परीक्षा होने वाली है और ऐसे में यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा मदद कर सकता है। जिन-जिन लोगों को आर्टिकल पसंद आया वह अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें बाकी अन्य सिलेबस प्राप्त करने के लिए हमें अवश्य कमेंट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *