BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF in Hindi (2024)

bssc inter level previous year question paper pdf in hindi

जितने भी उम्मीदवार इस साल बिहार इंटर लेवल की परीक्षा देने वाले है उनके लिए BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF in Hindi को ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी विषय के लिए BSSC Inter Level Previous Year Paper in Hindi की सभी पीडीएफ एक जगह मिलना काफी कठिन है। 

ऐसे में किसी भी उम्मीदवार का ज्यादा समय व्यर्थ न हो और उसको अलग-अलग वेबसाइट पर न जाना पड़े। उसके लिए हम इस आर्टिकल के जरिए एक ही जगह पर BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF in Hindi उपलब्ध करा दे रहे हैं। जिससे कि आप सभी एक ही जगह से सभी विषय की पीडीएफ प्राप्त कर सके।  

BSSC Inter Level Exam Pattern के मुताबिक Prelims और Mains की परीक्षाएं होंगी। जिसका प्रीलिम्स में 2 घंटे 15 मिनट में 150 प्रश्न करने रहते है। इसकी तैयारी आप BSSC Inter Level Prelims Previous Question Paper से कर सकते हैं। जिसकी पीडीऍफ़ आपको इस आर्टिकल में नीचे लिंक के जरिए मिल जाएँगी।

BSSC Inter Level Exam Pattern

BSSC Inter Level Prelims Exam Pattern

  • बिहार इंटर लेवल प्रेलिम्स परीक्षा का प्रश्न पत्र Part A, B, C में दिया होगा। 
  • प्रत्येक पार्ट से 50 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो मिलकर 200 अंक के होंगे।
  • सभी प्रश्नों की संख्या मिलकर 150 प्रश्न और 600 अंक का पेपर होगा।
  • हर सही उत्तर पर 4 मार्क्स मिलेंगे तो वही एक गलत उत्तर पर एक मार्क्स काट लिए जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र करने के लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय रहेगा।
SUBJECTSQUESMARKS
General Awareness50200
General Math/Science50200
Logical Reasoning/Mental Ability50200
TOTAL150600

BSSC Inter Level Mains Exam Pattern

  • BBSC का Mains Exam दो पेपर में होता है। जिसका पहला पेपर 400 अंक का और दूसरा 600 अंक का होता है। 
  • Paper 1 हिंदी लैंग्वेज से सम्बंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक होते है।  
  • Paper 2 में जनरल अवेयरनेस, मैथ, साइंस, रीजनिंग संबंधित प्रश्न आते हैं। इसमें प्रश्नों की संख्या 150 रहती है जिसका प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है।
PAPERSSUBJECTSQUESMARKSTIME
IHindi Language1004002:15 min
IIGeneral Awareness
General Math/Science
Logical Reasoning/Mental Ability
1506002:15 min

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF in Hindi

General AwarenessPDF
Logical ReasoningPDF
General SciencePDF
General MathematicsPDF
Mental AbilityPDF
HindiPDF

बीएसएससी इंटर लेवल पुराने पेपर लगाने के फायदे।

  • पिछले वर्ष हुई परीक्षा के पेपर को लगाने से सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। और जितने-जितने प्रश्न लगाते जाते हैं, प्रत्येक सही उत्तर होने पर आपको अच्छा महसूस होता है।
  • बीएसएससी इंटर लेवल प्रीवियस पेपर को लगाते लगाते आप अपना टाइम मैनेजमेंट अच्छी तरह कर सकते हैं। इसके प्रीलिम्स और मैन्स की तयारी के लिए पुराने पेपर लगाकर दिए गए टाइम पर प्रश्न हल करने की तैयारी कर सकते हैं।
  • बिहार इंटर लेवल परीक्षा में हिंदी के 100 प्रश्न आते हैं ऐसे में जिनकी हिंदी कमजोर है उनके लिए पुराने पेपर लगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

यह भी देखे – Delhi Police Previous Year Paper PDF

FAQ’s

प्रश्न 1) बिहार एसएससी इंटर लेवल में कितने एग्जाम होते हैं ?

उत्तर 1) बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा में दो एग्जाम होते हैं। जिसका प्रीलिम्स 150 क्वेश्चन और 600 अंक का है, वही mains में दो पेपर होते हैं। जिसमें 100 क्वेश्चन 400 मार्क्स और 150 क्वेश्चन 600 मार्क्स के हैं।

प्रश्न 2) क्या बीएससी इंटर लेवल की परीक्षा में इंटरव्यू होता है ?

उत्तर 2) जी नहीं बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज जांच और मेडिकल जांच ही होती है। इसमें कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *