CG Police Syllabus 2024 [PDF] छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती का नया सिलेबस।

cg police syllabus

क्या आप भी CG Police Syllabus 2024 की तलाश कर रहे हैं तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इस आर्टिकल में हमने सिलेबस के बारे में पूरा समझाया हुआ है। और अगर आप CG Police Bharti 2024 की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए इसके सिलेबस को जानना बहोत जरुरी है।

CG Police Syllabus के अलावा छत्तीसगढ़ एक्जाम पेटर्न को देखे तो इसकी परीक्षा 100 अंकों की रहेगी जिसमें अधिकतर सवाल छत्तीसगढ़ राज्य से पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के साथ-साथ ऊंचाई और दौड़ भी लगा कर दिखानी होगी जिसकी जानकारी नीचे टेबल में में दी गई है।

Chhattisgarh Police Constable Eligibility

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म भरने के लिए छात्र का 10th या 12th पास होना जरूरी है। और यदि उमेदवार ST वर्ग का है तो उसके लिए 8वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और इसके अलावा जो भी आवेदन करें वह छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला होना चाहिए।

CG Police Exam Pattern

  • छत्तीसगढ़ पुलिस की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित करवाई जाएगी।
  • इसके इम्तिहान में केवल तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कुल मिलाकर 100 अंकों के 100 प्रश्न रहने वाले हैं।
  • एग्जाम करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • अधिकतर सामान्य ज्ञान विषय में छत्तीसगढ़ से संबंधित ज्यादा प्रश्न देखने को मिलेंगे।
SubjectsQuesMarks
General Knowledge5050
Intelligence Ability/Analytical Ability2525
Arithmetic2525
Total100100

CG Police PST Test

लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक जांच भी होती है जहां महिलाएं और पुरुष दोनों को उनकी ऊंचाई के तौर पर रखा और निकाला जाता है। यदि आपकी भी हाइट नीचे दी गई हाइट के मुताबिक कम है तो आप सेलेक्ट नहीं हो पाएंगे।

Male Candidates

Category Height Chest
General/OBC/SC168cm81cm
ST158cm76cm

Female Candidates

Category Height Chest
General/OBC/SC158cmNA
ST158cmNA

CG Police PET Test

जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती चाहते हैं उन्हें शारीरिक इम्तिहान के तौर पर दौड़ भी लगानी होती है। यह दौड़ महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए कुछ इस प्रकार होती है।

GenderRunningTime
Male1500m5:40min
Female800m3:20min
  • भारतीय इतिहास
  • आधुनिक विश्‍व का इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजव्‍यवस्‍था
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
  • सामान्‍य विज्ञान
  • कंप्‍यूटर
  • समसामयिक घटनाचक्र
  • छत्तीसगढ़ का सामान्‍य ज्ञान
  • वर्गीकरण
  • सादृश्‍यता परीक्षण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • सांकेतिक भाषा
  • गणितीय संक्रियाएं
  • श्रृंखला
  • दिशा परीक्षण
  • व्‍यवस्थित क्रम परीक्षण
  • रक्‍त संबंध
  • कैलेंडर तथा घड़ी
  • आरेखीय निरूपण
  • मैट्रिक्‍स परीक्षण
  • भाषा एवं घन तार्किक निगमन
  • आकृति गणना परीक्षण
  • कागज मोड़ना तथा काटना
  • दर्पण एवं जल प्रतिबिंब
  • भिन्‍न, सरलीकरण
  • वर्ग एवं वर्गमूल
  • घतांक एवं करणी
  • संख्‍या पद्धति
  • महत्तम समापवर्तक एवं लघुतम समापवर्त्‍य
  • रैखिक समीकरण
  • औसत
  • लाभ एवं हानि
  • बट्टा
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्‍याज
  • समय एवं कार्य
  • चाल समय एवं दूरी
  • क्षेत्रफल एवं परिमाप
  • आयतन एवं पृष्‍ठीय क्षेत्रफल
CG Police Syllabus PDFPDF Link
CG Police Bharti Syllabus 2024PDF

FAQ’s 

प्रश्न 1) छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 1) छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल बनने के बाद शुरुआती समय की सैलरी 26,000 से 62,000 के बीच रहती है।  

प्रश्न 2) छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

उत्तर 2) छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुष की ऊंचाई 168cm और महिलाओं की ऊंचाई 158cm होनी चाहिए।

यह भी पढ़े।लिंक।
Delhi Police Syllabus in HindiClick Here
UP Police Syllabus in HindiClick Here
Rajasthan Police Syllabus 2024Click Here

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल की मदद से हमने Chhattisgarh Police Syllabus 2024 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई। जो आपके आने वाली परीक्षा में बेहद मदद करने वाली है। और लेख से संबंधित या फिर परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए विकल्प से कमेंट करके जरूर पूछे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *