Delhi Police Previous Year Paper : दिल्ली पुलिस की तैयारी के लिए पुराने पेपर।

delhi police previous year paper in hindi

हर साल दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। जिसमें हजारों के तादाद में उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं। लेकिन वही विद्यार्थी आगे निकल पाते हैं जिन्होंने Delhi Police Previous Year Paper in Hindi को हाल किया होता है। और इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको Delhi Police Constable Previous Year Paper PDF उपलब्ध कराने वाले हैं। जिससे बाकी छात्रों को भी प्रश्नों की ठीक से समझ हो सके।  

जिस तरह किसी परीक्षा के लिए उसका सिलेबस, उसकी बुक, उसके नोट्स महत्वपूर्ण होते हैं। उसी तरह पुराने प्रश्न पत्र भी उतना ही महत्व रखते हैं। इसलिए इसे हल करना बिल्कुल न भूले।  

Delhi Police Constable Exam Pattern

Written Exam Pattern

  • पहले चरण लिखित परीक्षा का होगा, जिसे कंप्यूटर माध्यम से करवाया जाएगा।  
  • प्रश्न पत्र में 4 अलग विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनकी संख्या 100 प्रश्नों की रहेगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेंगे और पूरा पेपर 100 अंक का होगा।
  • यदि कोई उत्तर गलत देते हैं तो 0.25 मार्क्स कट जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में आता है।
SUBJECTSQUESMARKS
GK/ Current Affairs5050
Reasoning2525
Numerical Ability1515
Computer Awareness1010
TOTAL100100


PST Exam Pattern

लिखित परीक्षा होने के बाद शारीरिक इम्तिहान से भी गुजरना पड़ता है। जहां पर सभी महिलाएं की ऊंचाई मापी जाती है और पुरुष की ऊंचाई और सीना दोनों मापा जाता है।  

CandidatesHeightChest
Male170cm81
Female157cmNA

PET Exam Pattern

अंत में आखिरी इम्तिहान शारीरिक सहनशक्ति का होगा जहां पर महिलाएं पुरुष दोनों ही इसमें भाग लेंगे। लेकिन दोनों के लिए आंकड़े थोड़ा अलग-अलग रहेंगे।

For Male

Age(years)Race 1600mLong JumpHigh Jump
upto 306min14f3’9″
>30-407min13f3’6″
>40 years8min12f3’3″

For Females

Age(years)Race 1600mLong JumpHigh Jump
upto 308min10f3’0″
>30-409min9f2’9″
>40 years10min8f2’6″

Delhi Police Previous Year Paper in Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पुराने प्रश्न को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधा अपने फोन में ले सकते है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस कीअधिकारी वेबसाइट पर भी आपको पेपर उपलब्ध मिल जाएंगे। बाकी Delhi Police Constable Previous Year Paper PDF Hindi और English दोनों भाषाओं में होता है तो पीडीऍफ़ भी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में देखने को मिलेगी।  

Delhi Police Constable Previous Year PaperPDF Files
Delhi Police Constable Executive PaperPDF
27 Nov, 2020, Shift 3PDF
28 Nov, 2020, Shift 1PDF
01 Dec, 2020, Shift 3PDF
02 Dec, 2020, Shift 1PDF
02 Dec, 2020, Shift 2PDF
02 Dec, 2020, Shift 3PDF
03 Dec, 2020, Shift 1PDF
03 Dec, 2020, Shift 2PDF
03 Dec, 2020, Shift 3PDF
07 Dec, 2020, Shift 3PDF
08 Dec, 2020, Shift 1PDF
08 Dec, 2020, Shift 2PDF
09 Dec, 2020, Shift 3PDF
Delhi Police Previous Year Paper PDF in Hindi
Delhi Police Syllabus PDFClick Here

Delhi Police Constable Qualifying Marks

उम्मीदवार को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए नीचे दिए गए क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होते हैं। जिसके आधार पर ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया जाता हैं। लेकिन फाइनल मेरिट सभी चरणों में प्रदर्शन देखने के बाद बनाई जाती है।

Candidates CategoryMin. Qualifying Marks
General35%
OBC/EWS30%
ExSM25%
SC/ST30%

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पुराने पेपर से तैयारी कैसे करें ?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की सहायता से आप अपनी आने वाली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। जिनके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

समय प्रबंधन करने में मदद करना

किसी भी परीक्षा को देने के लिए आपको निश्चित समय दिया जाता है जिसका भीतर परीक्षा देनी होती है। ऐसे में पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने से हमें समय प्रबंधन करने में काफी मदद मिलती है। ऐसा आभास होता है कि हम वास्तविक में होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं। इसलिए पुराने पेपर को हल करते रहिए जिससे दिए गए समय पर आप अपना पेपर पूरा कर सके।

सिलेबस को समझना

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस को देख लेना काफी जरूरी रहता है। जिसके जरिए हमें सभी विषयों का ज्ञान होता है और यह पता चलता है कि कौन से विषय से प्रश्न पूछे जाने वाले हैं।  

एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना

प्रीवियस ईयर पेपर को लगाने से एग्जाम पैटर्न के बारे में पता हो की पेपर किस प्रकार का आ सकता है। नए उम्मीदवार को प्रश्न पत्र से यह मालूम पड़ता है कि जैसे – प्रश्नों की संख्या कैसी होगी, प्रश्नों की कठिनाई कैसी रहेगी, कौन से प्रश्न बार-बार आते हैं, प्रत्येक विषय से कितने प्रश्न आते हैं, इत्यादि।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि जितने भी छात्र दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहे हैं या फिर परीक्षा देने जा रहे हैं। उन्होंने इस आर्टिकल में दिए गए Delhi Police Previous Year Paper PDF in Hindi को हल करने का विचार बना लिया होगा। यदि ऐसे ही किसी और परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *