DSSSB TGT Syllabus in Hindi (PDF 2024) एग्जाम पैटर्न और सिलेबस।

dsssb tgt syllabus in hindi pdf

जितने छात्र डीएसएसएसबी टीजीटी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बता दे की DSSSB TGT Syllabus in Hindi जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी सब्जेक्ट के सिलेबस के अलावा कंसर्न सब्जेक्ट सिलेबस के बारे में भी बताया गया है। और इस आर्टिकल की मदद से हम आपको DSSSB TGT Syllabus in Hindi PDF उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसमें किस टॉपिक से प्रश्न बनेगा वह बिस्तर में बताया हुआ है। 

दरअशल डीएसएसएसबी (Delhi Subordinate Service Selection Board) है जो हर साल दिल्ली टीचिंग के लिए केवल TGT ही नहीं बल्कि PGT और अन्य टीचिंग पदों की परीक्षा करवाता है। वैसे देखा जाये तो डीएसएसएसबी टीजीटी प्रश्न पात्र में 200 प्रश्न आते हैं। जिसकी तैयारी के लिए उमीदवारो को DSSSB TGT Syllabus in Hindi की आवश्यकता पड़ेगी।  

साथ ही बता दें कि हमने DSSSB TGT Maths Syllabus in Hindi, DSSSB TGT Science Syllabus in Hindi और DSSSB TGT Social Science Syllabus in Hindi PDF का लिंक भी दिया हुआ है तो इन सिलेबस को बहुत ही ध्यान से पढ़े क्योंकि अधिकतर बच्चे इन्ही विषय की तैयारी ठीक से न होने के कारण एग्जाम में ज्यादा अंक नहीं ला पाते हैं। 

  • डीएसएसएसबी टीजीटी की परीक्षा दो अलग-अलग भाग Part A & Part B में कराई जाती है। 
  • इसकी परीक्षा में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • इसका पहला भाग नॉन टेक्निकल का होगा जिसमें पांच विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक विषय 20 प्रश्न 20 अंक के होंगे। 
  • इसके दूसरे भाग में संबंधित विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • डीएसएसएसबी टीजीटी का पूरा पेपर 200 अंक और 200 प्रश्नों का होगा। जिसमें एक गलत प्रश्न के 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे। 
  • डीएसएसएसबी टीजीटी की परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 
विषयप्रश्नो की संख्या अंक
सामान्य जागरूकता2020
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता2020
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता2020
हिन्दी भाषा2020
अंग्रेजी भाषा2020
संबंधित विषय100100
TOTAL200200

डीएसएसएसबी टीजीटी एग्जाम पैटर्न 2024 को देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की इसकी परीक्षा आसान तो नहीं होती है इसीलिए DSSSB TGT Syllabus in Hindi 2024 को पढ़ना काफी जरुरी है क्योंकि परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, रीजनिंग के अलावा टीचिंग विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। 

ऐसे में नीचे उपलब्ध कराई गई डीएसएसएसबी टीजीटी सिलेबस पीडीएफ के जरिए आपको अन्य विषय के साथ-साथ टीचिंग विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी ठीक से मालूम चल जाएगा। 

सामान्य जागरूकतासम्मान
खेल
बजट
भूगोल
संविधान
करंट अफेयर
महत्वपूर्ण घटनाएं
विज्ञान
कल और संस्कृति
भारत का इतिहास
राजनीति
देश और राजधानियां
पुस्तक और लेखक
पुरस्कार
भारतीय अर्थव्यवस्था
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमताउपमा
विभेद
संबंध
समानताएं
चित्र वर्गीकरण
अंकगणीत तर्क
अवलोकन
विश्लेषण
अवधारणाएं
अंकगणीत संख्या श्रृंखला
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमताभिन्न
अनुपद
छूट
प्रतिशत
कार्य समय
औसत
ब्याज
लाभ हानि
समय एवं दूरी
LCM – HCF
हिन्दी भाषासंधि
अलंकार
पर्यावाची
छंद
रस
वाक्य संरचना
हिंदी व्याकरण
शब्दशाली
विलोम
समास
मुहावरे
अंग्रेजी भाषाVocab
Adverb
Grammar
Spelling
Verbs/Article
Tenses
Anton/Synons
Error Correction
Unseen Passage
Idioms & Phrases
Fill in the Black
Sentence Correction

डीएसएसएसबी टीजीटी में आप जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं उस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें मैथ, अंग्रेजी, हिंदी, सोशल साइंस इत्यादि विषय होते हैं। तो उन सभी के सिलेबस के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया हुआ है। 

DSSSB TGT Syllabus in Hindi PDFPDF Link
DSSSB TGT Maths SyllabusClick Here
DSSSB TGT Hindi SyllabusClick Here
DSSSB TGT Social Science SyllabusClick Here
यह भी पढ़े। लिंक
SSC CHSL Syllabus PDFClick Here
SSC CHSL Previous Year Paper PDFClick Here

निष्कर

आज का हमारा आर्टिकल यहीं समाप्त होता है जहां हमने सभी उम्मीदवारों को DSSSB TGT Syllabus in Hindi PDF प्रदान कराइ और साथ-साथ डीएसएसएसबी टीजीटी कंसर्न सब्जेक्ट से संबंधित जितने भी सिलेबस पीडीऍफ़ थी वो उपलब्ध कराइ। यदि इनमें से कोई विषय रह गया हो तो उसके बारे में आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और अन्य परीक्षा सिलेबस के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *