UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 फॉरेस्ट गार्ड का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

upsssc forest guard syllabus in hindi

फॉरेस्ट गार्ड जिसे हम वनरक्षक या फिर वन दरोगा भर्ती के नाम से भी जानते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi के बारे में यह बताने वाले हैं के सभी विषयों में कौन से पाठ्यक्रम मौजूद हैं। और तैयारी के वक्त आपको सिलेबस ढूंढना न पड़े इसलिए UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF लिंक भी नीचे देखने को मिल जाएगा। 

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi डाउनलोड करने से पहले बता दे कि इसकी परीक्षा ऑनलाइन की जगह बल्कि ऑफलाइन आयोजित कराई जाएगी। जिसमें हिंदी अंग्रेजी, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान विषय से आधारित प्रश्न मौजूद रहेंगे। वन रक्षक बनने का मतलब कि वन की रखवाली करना या एक प्रकार का वन दरोगा भी कह सकते हैं। इसकी भर्ती के लिए पहले शारीरिक इम्तिहान होता है और उसके बाद लिखित परीक्षा कराई जाती है। लेकिन परीक्षा की तैयारी किस हिसाब से करनी होती है उसके लिए UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 की सहायता ले सकते हैं। जिसमें प्रत्येक विषय से कितने पाठ्यक्रम आते हैं वह मालूम चल जाता है।

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern 

  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम की जगह पेन और पेपर के माध्यम से कराई जाएगी।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 3 विषय से आएंगे जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान मानसिक योग्यताएं होंगे।
  • फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में सबसे मुख्य विषय हिंदी और निबंध लेखन का रहेगा। इसमें से 80 अंकों के 80 सवाल पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।  
  • किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की negative marking की जाएगी।
SubjectsQuesMarks
Hindi Lang & Essay Writing8080
General Knowledge6060
General Mental Ability6060
Total200200

फॉरेस्ट गार्ड का फिजिकल कैसा होता है ?

फॉरेस्ट गार्ड की शारीरिक परीक्षा के दौरान शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक क्षमता परीक्षण करवाया जाता है। दोनों में पुरुष महिलाओं को अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए चयन किया जाता है।  

Physical Standard Test

CategoryCastHeightChest
MaleGen/OBC
SC/ST
168cm
160cm
84-91cm
82-87cm
FemaleGen/OBC
SC/ST
147cm
160cm
NA

Physical Efficiency Test

CategoryRaceCarry WeightTime
Male25km10kg4 hour
Female10km10kg4 hour

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi

  • इतिहास 
  • भूगोल
  • राजनीति
  • सामान्य विज्ञान
  • करंटअफेयर
  • अर्थशास्त्र
  • कल 
  • विश्लेषण 
  • क्रिया विश्लेषण
  • पूर्वसर्ग
  • वाक्य पूरा करना
  • पैराग्राफ पूरा करना
  • फिलर्स
  • जंबल पैराग्राफ
  • विलोम और पर्यायवाची
  • व्याकरण
  • नवीनतम राष्ट्रीय पर आधारित निबंध लिखना
  • उत्तर प्रदेश राज्य पर आधारित मुद्दे से संबंधित प्रश्न
  • निर्णय लेना
  • दिशा निर्देशक
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • नंबर रैंकिंग
  • घड़ी और कैलेंडर
  • वरमाला श्रृंखला
  • सामानता
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • पहेली

Forest Guard की तैयारी कैसे करे ?

  • तैयारी शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की सबसे पहले Forest Guard Syllabus को अच्छी तरह देख ले और उसके अनुसार आसान और कठिन टॉपिक को अलग-अलग कर ले।  
  • जितना हो सके उतना ज्यादा पुराने पेपर हल करने का प्रयास करें। यदि कोई प्रैक्टिस पेपर या मॉक पेपर मिल जाता है तो उसे भी लगाते रहे।
  • यदि आपको किसी टॉपिक को पढ़ते वक्त समझ में न आए तो यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं या फिर अपनी किसी मित्र से इस टॉपिक को समझ सकते हैं।
  • पढ़ाई करते समय प्रयास करें कि आप एक नोटबुक अपने पास रखें और जो भी चैप्टर आप लगा रहे हो उसके छोटे-छोटे नोट्स बनाते जाएं। जो परीक्षा से पहले आपकी काफी सहायता कर सकते हैं।  
  • फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस के मुताबिक किसी एक विषय से अपनी तैयारी की शुरुआत करें और प्रतिदिन 1 से 2 टॉपिक को ही करें और दिन के अंत में जो पढ़ा हो उसे एक बार जरूर रिवाइज करें।
यह भी पढ़े। लिंक।
SSC Stenographer Previous Year PaperClick Here
SSC CHSL Syllabus in HindiClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा दौड़ में कितनी दौड़ लगानी होती है ?

उत्तर 1) यदि आप पुरुष है तो 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में लगानी होगी और यदि आप महिला है तो 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

प्रश्न 2) फॉरेस्ट गार्ड का पेपर कितने नंबर का होता है ?

उत्तर 2) फॉरेस्ट गार्ड के लिखित परीक्षा 200 अंक की होती है जिसमें 200 प्रश्न दिए जाते हैं।

प्रश्न 3) फॉरेस्ट गार्ड में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है ?

उत्तर 3) फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग दी जाती है।

निष्कर्ष

अभी तो हमने इस आर्टिकल में केवल आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi के बारे में बताया है। लेकिन इसके अगले आर्टिकल में हम आपको इसी परीक्षा के पुराने जितने भी पेपर हमारे पास उपलब्ध होंगे वह प्रदान करेंगे।  

उम्मीद करते हैं कि आप हमारे साथ जुड़े रहें और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या इससे संबंधित कोई सवाल आपको पूछना हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *