IB ACIO Syllabus 2024 [PDF] Tier 1 और Tier 2 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

ib acio syllabus in hindi

IB ACIO में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सही तरीके से तैयारी करना काफी जरूरी रहता है। जिसकी मदद के लिए IB ACIO Syllabus in Hindi का उपयोग कर सकते हैं। एक जरूरी सूचना के आधार पर बता दे की IB ACIO Tier 2 की परीक्षा जल्द ही कराई जाने वाली है। जिसके अंदर क्या-क्या पूछा जाएगा वह आप इस आर्टिकल में दिए हुए IB ACIO Tier 2 Syllabus in Hindi के माध्यम से देख सकते हैं।

IB ACIO Syllabus in Hindi 2024 मे करंट अफेयर्स, अंग्रेजी, जनरल साइंस, रीजनिंग सब्जेक्ट के टॉपिक दिए होंगे और इन सभी सब्जेक्ट में से 20-20 प्रश्न परीक्षा पत्र में मौजूद होंगे। बाकी नीचे IB ACIO Syllabus 2024 का पूर उल्लेख देखने को मिल जाएगा।

IB ACIO Exam Pattern in Hindi

IB ACIO Tier 1

इसका पहला पेपर काफी विद्यार्थियों के लिए कठिन जा सकता है क्योंकि इसमें 100 प्रश्न मात्र 1 घंटे में करने होते हैं। वैसे बता दे कि इसकी पहली परीक्षा में पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें Current Affairs, English, General Science, Reasoning इससे 20-20 प्रश्न बनकर आते हैं। IB ACIO Tier 1 की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओ में देने का मौका मिलता है।

IB ACIO Tier 2

IB ACIO के पहले पेपर के बाद दूसरे पेपर के लिए उन छात्रों को बुलाया जाएगा जो इसके पहले पेपर में पास हो गया होंगे। IB ACIO Tier 2 में सभी प्रशन अंग्रेजी में आएंगे। जिसको करने के लिए 1 घंटे की समय सीमा रहेगी। अच्छी बात ये है की इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

लेकिन यहां पर अंग्रेजी में निबंध और अंग्रेजी में कंप्रीहेंशन और प्रेसिस राइटिंग करनी होगी। पूरी परीक्षा 50 अंक की होगी जिसमें से निबंध वाला भाग 30 अंक का और बाकी भाग भाग 20 अंक का होगा।

IB ACIO Syllabus in Hindi

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए हम आपको यहां IB ACIO Tier 1 Syllabus और IB ACIO Tier 2 Syllabus के बारे में बताने वाले हैं। लेकिन उससे पहले एक चीज को बताना चाहेंगे कि इसके पहले पेपर में आप हिंदी भाषा में भी परीक्षा दे सकते हैं।

IB ACIO Tier 1 Syllabus

रीज़निंग सिलेबस
डेटा पर्याप्तता
रक्त संबंध
ऑर्डर और रैंकिंग
बैठक व्यवस्था
युक्तिवाक्य
इनपुट आउटपुट
कोडिंग-डिकोडिंग
अक्षरांकीय श्रृंखला
पहेलि
असमानता
दूरी और दिशा
मौखिक और गैर मौखिक तर्क
अंग्रेजी भाषा सिलेबस
Para jumbling
Cloze Test
Detection of Errors
Fill in the blanks
Parts of speech
Reading Comprehension
Prepositions
Voice Change
Completion of paragraphs
Modes of narration
Clauses
Sentence Structure
Improving Sentences and paragraphs
मात्रात्मक योग्यता सिलेबस
छूट
औसत
मिश्रण
ब्याज की दर
संभावना
प्रतिशत
संख्या श्रृंखला
द्विघातीय समीकरण
डेटा पर्याप्तता
लाभ और हानि
भागीदारी
आंकड़ा निर्वचन
सरलीकरण
समय कार्य और दूरी
अनुपात और समानुपात
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
जनरल अवेयरनेस सिलेबस
बैंकिंग
सरकारी नीतियां
देशों, मुद्राओं और राजधानियों
महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाएँ
किताबें, लेखक और पुरस्कार
महत्वपूर्ण संगठनों का मुख्यालय
प्रधान मंत्री योजनाएँ
अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय जागरूकता
देशों, मुद्राओं और राजधानियों

IB ACIO Tier 2 Syllabus

निबंध के लिए संभावितभारत के सुरक्षा खतरे
आपातकालीन रुझान
देश की सांस्कृतिक विविधता

IB ACIO Syllabus PDF

परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके उसके लिए वैसे तो हमने ऊपर पूरा सिलेबस बता दिया है। लेकिन फिर भी उम्मीदवारों के लिए यहां IB ACIO Syllabus PDF भी प्रदान कर दे रहे हैं। केवल इतना ही नहीं यदि किसी छात्र को IB ACIO Previous Year Paper की पीडीएफ हिंदी या फिर इंग्लिश में चाहिए हो तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

IB ACIO Syllabus & Question PaperPDF
IB ACIO Syllabus PDFClick Here
IB ACIO Previous Year Question PaperClick Here

IB ACIO Salary in Hand

इंटेलिजेंस ब्यूरो काफी अच्छी नौकरी होती जिसमें आपको देश के प्रति सेवा करने का मौका मिलता है। वही रही इसकी सैलरी की बात तो वह भी अच्छी खासी मिलती है। यदि कोई व्यक्ति IB ACIO के पद पर नियुक्त हो जाता है तो उसकी शुरुआती सैलरी 44,900 तक होगी और और साथ-साथ 4600 का ग्रेड पे भी मिलेगा। इसी के साथ कई प्रकार के अलाउंस भी मिलेंगे जैसे की DA, HRA, SSA, TA और साथ में मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *