RPF Constable Syllabus in Hindi 2024 [PDF] आरपीएफ कांस्टेबल का लेटेस्ट सिलेबस।

RPF Constable Syllabus in Hindi PDF

आरपीएफ कांस्टेबल 2024 में होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए RPF Constable Syllabus in Hindi के मुताबिक परीक्षा में क्या पढ़ना होगा और साथ ही उसका एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा वह पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

RPF Constable Syllabus को देखना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि उससे यह समझना आसान हो जाता है कि परीक्षा में आने वाले सवाल का स्तर किस प्रकार का रह सकता है और प्रत्येक विषय में से किस विषय के ऊपर हमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

वैसे अगर बात करें आरपीएफ कांस्टेबल एक्जाम पेटर्न की तो इसमें केवल एक ही लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। और प्रश्न पत्र में क्या-क्या पूछा जाता है वह आप नीचे आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस में देख सकते हैं। और यदि किसी उम्मीदवार को RPF Constable Syllabus PDF in Hindi चाहिए हो तो उसका डाउनलोड लिंक भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

RPF Constable Exam Pattern

Written Exam Pattern

आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा कंप्यूटर आधारित करवाई जाती है, जहां उम्मीदवार के सामने प्रश्न पत्र में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, अर्थमैटिक के 35 प्रश्न और रिजनिंग के 35 प्रश्न करने होते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 120 अंक की होती है। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर का ⅓ अंक काटा जाता है। 

आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलता है और इसे पास कर लेने वाले छात्रों को आगे शारीरिक परीक्षा के लिए सिलेक्ट किया जाता है।  

SubjectsQuesMarks
General Awareness5050
Arithmetic3535
General Intelligence & Reasoning3535

RPF Constable PET Exam

रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद सिलेक्ट किए गए उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा के चयन से गुजरना होता है। जहां महिलाएं और पुरुष दोनों उम्मीदवार को Running, High Jump, Long Jump करनी होती है।

PET TestMaleFemale
1600m running5min 45secNA
800m runningNA3min 40sec
Long Jump14 feet9 feet
High Jump4 feet3 feet

आरपीएफ कांस्टेबल की हाइट कितनी होनी चाहिए ?

यदि आप लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में पास भी हो जाते हैं लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो भी आपको disqualified कर दिया जाएगा। इसलिए फॉर्म भरने से पहले आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए, उसे एक बार जरूर देख लीजिए।

Height Measurement Required

CategoryMaleFemale
Gen/OBC165cm157cm
SC/ST160cm152cm

Male Chest Measurement Required

CategoryChest (Unexpanded) Chest (Expanded)
Gen/OBC80cm85cm
SC/ST76.2cm81.2cm
  • दिशा ज्ञान
  • पैरा जंबल
  • न्याय वाक्य
  • रक्त संबंध
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • वेन डायग्राम
  • श्रंखला
  • कथन अनुमान
  • वेन डायग्राम
  • त्रुटि सुधार
  • समानताएं और अंतर
  • सादृश्यता परीक्षण
  • संबंध अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • मौखिक और चित्रा का वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • व्यवस्था (मैट्रिक्स, रैखिक, परिपत्र, लंबवत)
  • औसत
  • लाभ, हानि
  • संख्या पद्धति
  • क्षेत्रमिति
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • समय और दूरी
  • कार्य और समय
  • साधारण ब्याज, चक्रव्रद्धि ब्याज
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण
  • वर्गमूल, घनमूल एवं करणी
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग
  • भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • भारतीय इतिहास
  • कला संस्कृति
  • करंट अफेयर्स
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • भारत का संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
RPF Constable Syllabus 2024PDF Link
Download RPF Constable Syllabus PDF – HindiClick Here
Download RPF Constable Syllabus PDF – EnglishClick Here
यह भी देखे लिंक 
RPF SI SyllabusClick Here
RPF SI Previous Year PaperClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) आरपीएफ कांस्टेबल का क्या कार्य होता है ?

उत्तर 1) आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल का कार्य यात्रियों की सुरक्षा करना, शांति पूर्वक व्यवस्था बनाए रखना, रेलवे स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों पर ध्यान रखना इत्यादि का होता है।

प्रश्न 2) आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 2) आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती पर उम्मीदवार की शुरुआती समय के दौरान सैलरी 22,000 से 25,000 तक होती है।  

प्रश्न 3) आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए कितनी दौड़ होती है ? 

उत्तर 3) आरपीएफ कांस्टेबल में पुरुष के लिए 1600 मीटर और महिला के लिए 800 मीटर की दौड़ होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *