RSMSSB Sanganak Syllabus in Hindi [2024] राजस्थान कंप्यूटर भर्ती का सिलेबस यहाँ देखे।

Sanganak Syllabus in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं संगणक भर्ती के बारे में जहा RSMSSB Sanganak Syllabus in Hindi के बारे में जानेंगे और जिन्हें नहीं पता कि संगणक की भर्ती कौन सी भर्ती होती है उसके ऊपर भी पूरी चर्चा करेंगे।

जिन छात्रों को स्टेटिक विषय से प्यार है या फिर डाटा कलेक्शन से संबंधित नौकरी पाना चाहते हैं तो संगणक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में राजस्थान संगणक की तरफ से भर्ती निकाली गई है और उसी के ऊपर आज हम Rajasthan Sanganak Syllabus 2024 में पूछे जाने वाले सवाल के बारे में बात करने वाले हैं। वैसे तो संगणक की भर्ती के अंदर केवल दो ही विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें एक जनरल नॉलेज का रहता है तो दूसरा स्टैटिसटिक्स का रहता है। 

स्टैटिक्स के अंदर किस-किस प्रकार के प्रश्न होते हैं वह सब आपको नीचे दी गई Sanganak Syllabus in Hindi PDF में देखने को मिल जायेंगे।

राजस्थान संगणक क्या काम करता है ?

राजस्थान संगणक का कार्य क्या होता है उससे पहले यह समझ लेते हैं कि संगणक को क्या कहते हैं ? तो दोस्तों यहां पर राजस्थान संगणक भर्ती का मतलब है के राजस्थान कंप्यूटर की भर्ती। जिसका कार्य डाटा को कलेक्ट करना और उसे कंप्यूटर पर चढाने का रहता है। मतलब इस भर्ती के लिए आपके पास स्टैटिसटिक्स की अच्छी खासी जानकारी होना जरूरी है। यहां पर अधिकतर कार्य ऑफिस का ही होता है फील्ड वर्क की इतनी ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा कई बार चुनाव के दौरान कंप्यूटर में डाटा फील करने का काम भी संगणक का ही होता है।

RSMSSB Sanganak Exam Pattern

  • राजस्थान संगणक की केवल एक ही परीक्षा होती है और इसके प्रश्न पत्र में दो विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसके प्रश्न पत्र में general knowledge से 30 प्रश्न और statics, economics and mathematics से 70 प्रश्न आते है।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग में चले जाएंगे।  
PartSubjectsQuesMarks
Part AGeneral Knowledge3030
Part BStatistics, Economics & Math7070

Rajasthan Sanganak Syllabus in Hindi

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए केवल एक लिखित परीक्षा से गुजरना होता है और उसमें भी केवल दो सब्जेक्ट से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसकी तैयारी करने के लिए हमने नीचे RSMSSB Sanganak Syllabus 2024 पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

राजस्थान का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक-आर्थिक विकास

  • वन
  • जल
  • पशुधन
  • वनस्पति और मिट्टी
  • प्राकृतिक संसाधन खनिज
  • वन्य जीवन और इसका संरक्षण
  • पर्यावरण संरक्षण
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • विकास राज्य सरकार के कार्यक्रम और योजनाएं
  • राजस्थान के प्रमुख भौगोलिक विभाग
  • राजस्थान में बिजली और जनसंख्या के विभिन्न संसाधन।

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और विरासत विषय

  • कस्टम
  • आभूषण
  • मंदिर और हवेली
  • राजस्थान के संत
  • राज्य का इतिहास
  • प्रसिद्ध किले
  • मेले और त्यौहार
  • पेंटिंग्स- राजस्थान के विभिन्न स्कूल
  • लोक संगीत और नृत्य
  • लोक नाटक, देवता, कला, साहित्य
  • प्रमुख पर्यटन केंद्र और विरासत संरक्षण
  • राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थान

डेटा का संग्रह, वर्गीकरण, सारणीकरण और आरेखीय प्रस्तुति। केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय, फैलाव, क्षण।

सहसंबंध और प्रतिगमन – सहसंबंध और गुणांक, रैखिक प्रतिगमन।

नमूना सर्वेक्षण का डिजाइन – सरल यादृच्छिक नमूनाकरण, नमूना इकाई, नमूना अंश, प्रतिस्थापन के साथ और बिना नमूनाकरण, नमूना फ्रेम, जनसंख्या पैरामीटर और नमूना अनुमानक, स्तरीकृत यादृच्छिक नमूनाकरण, व्यवस्थित नमूनाकरण, क्लस्टर नमूनाकरण।

समय श्रृंखला विश्लेषण – मौसमी, घटक, प्रवृत्ति का मापन, चक्रीय और अनियमित विविधताएं।

इंडेक्स नंबर – इंडेक्स नंबरों के उपयोग, सरल और भारित कुल विधि, प्रकार और सीमाएं, इंडेक्स नंबरों का निर्माण, सरल और भारित औसत मूल्य-सापेक्ष, चेन बेस इंडेक्स नंबर, बेस शिफ्टिंग, कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स नंबर।

भारत और राजस्थान में सांख्यिकीय प्रणाली और सांख्यिकीय संगठन – राष्ट्रीय लेखा प्रणाली (SNA), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoS&PI), भारत के महापंजीयक ( RGD), केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO), राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO), नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और निदेशालय अर्थव्यवस्था और सांख्यिकी, राजस्थान (DIS)।

आर्थिक अवधारणाएं – लोच की अवधारणा, मांग और आपूर्ति का कानून, विभिन्न बाजारों के तहत मूल्य निर्धारण की मांग, राष्ट्रीय आय, आर्थिक विकास और योजना, मुद्रास्फीति, धन, बैंकिंग और वित्तीय समावेशन।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था – कृषि, उद्योग, पशुधन, बुनियादी ढांचा विकास, सार्वजनिक वित्त, राज्य आय, गरीबी, बेरोजगारी और मानव विकास।

प्रारंभिक गणित – दर और अनुपात, दशमलव अंश, प्रतिशत, औसत, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, वर्गमूल।

कंप्यूटर के आधार – एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट, इंटरनेट का ज्ञान।

Rajasthan Sanganak Syllabus in HindiPDF
Sanganak Syllabus 2024 in HindiClick Here

राजस्थान संगणक की सैलरी कितनी होती है ?

संगणक की भर्ती सरकारी भर्ती है लेकिन इसके वेतन की बात करें तो शुरुआती 2 साल तक आपको प्रोबेशनरी टाइम पीरियड के लिए रखा जाता है और उस वक्त Sanganak Salary 17,000 से 20,000 तक रहती है। लेकिन जैसे ही यह 2 साल का समय संपूर्ण हो जाता है उसके बाद संगणक की सैलरी 28,000 से 32,000 तक पहुंच जाती है।

यह भी पढ़े।लिंक।
Rajasthan Gram Sevak Syllabus Click Here
Rajasthan SI SyllabusClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) राजस्थान संगणक में भर्ती का सिलेबस क्या है ?

उत्तर 1) राजस्थान संगणक भर्ती के सिलेबस में जनरल नॉलेज और स्टैटिसटिक्स, इकोनॉमिक्स, मैथ से सवाल पूछे जाएंगे।  

प्रश्न 2) संग्रहालय की सैलरी कितनी होती ? 

उत्तर 2) राजस्थान संगणक उम्मीदवार की सैलरी सर्वाधिक समय में लगभग 17,000 से 20,000 तक प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *