SSC CHSL Syllabus in Hindi (2024) जानिए Tier 1 और Tier 2 सिलेबस के बारे में।

ssc chsl syllabus in hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी बिना उसके सिलेबस के नहीं होती है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL Syllabus in Hindi की मदद से बताने वाले हैं कि कौन से सब्जेक्ट से अधिक प्रश्न आएंगे और कौन से सब्जेक्ट को आप छोड़ सकते हैं।

SSC CHSL Syllabus in Hindi से पहले SSC Exam Pattern को देखा जाए तो इसकी परीक्षा Tier 1 और Tier 2 में होगी। पहले में 100 प्रश्न आएंगे और दूसरी परीक्षा थोड़ी कठिन रहेगी। दोनों परीक्षा होने के बाद लगभग 10-15 min का एसएससी सीजीएल टाइपिंग टेस्ट आयोजित कराया जाएगा। इसमें आप हिंदी या इंग्लिश किसी में भी टाइपिंग कर सकते हैं।

जो विद्यार्थी पहली बार इसकी परीक्षा देने जा रहे हो उनके लिए इस आर्टिकल में SSC CHSL Syllabus PDF के साथ-साथ SSC CHSL Previous Year Paper भी उपलब्ध कराए गए है। ताकि परीक्षा देने से पहले वह पूरी तरह एग्जाम पैटर्न को समझ सके। बाकी नीचे दिए गए लिंक से आप SSC CHSL Syllabus PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Selection Process – एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया।

एसएससी सीएचएसएल में भर्ती चार चरणों के आधार पर कराई जाती है जिसमें लिखित परीक्षा के अलावा अन्य प्रक्रिया भी शामिल होती है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

  • लिखित परीक्षा टियर 1 
  • लिखित परीक्षा टियर 2 
  • टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट की जांच 

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 

  • SSC CHSL की पहली परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाती है। इसके प्रश्न पत्र में सभी सवाल MCQ प्रकार के दिए होंगे।
  • कुल 4 विषय से सवाल आएंगे और प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 50 अंक के होंगे। वही पूरे पेपर में 100 प्रश्न करने होंगे जो 200 अंक के होंगे।
  • पेपर को समाप्त करने की समय सीमा 1 घंटे की होगी और इस समय में कोई प्रश्न गलत करते हैं तो उसके ½ अंक काट लिए जाएंगे।
विषयप्रश्नो की संख्या कुल अंक 
अंग्रेजी 2550
सामान्य जागरूकता 2550
सामान्य भुद्धिमत्ता परिक्षण 2550
गणित 2550
TOTAL100200

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 

  • SSC CHSL Tier 2 के पेपर में लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा दोनों देनी होगी।  
  • लेकिन परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग प्रकार के इम्तिहान होंगे। जिसमें मैथ, इंग्लिश, रीजनिंग सभी विषय से प्रश्न आएंगे और कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • टियर 2 की लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग परीक्षा भी देनी होगी। यदि DEO के लिए टाइपिंग करेंगे तो 15 मिनट का समय मिलेगा वहीं LDC/JSA के लिए टाइपिंग में 10 मिनट का समय मिलेगा।

SSC CHSL Tier 2 और Typing Test एक ही दिन होगा ?

यह सवाल विद्यार्थियों के द्वारा पूछा जाता है क्योंकि जो विद्यार्थी पहली बार परीक्षा दे रहे होते हैं उन्हें पता नहीं होता है कि लिखित परीक्षा के कितने दिन बाद टाइपिंग टेस्ट देनी होती है।

हम बता दे कि जिस दिन आपका एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा होगी, उसी दिन ही टाइपिंग टेस्ट भी करवाई जाएगी। यानी यह दोनों परीक्षा एक दिन ही देनी होंगी।

SSC CHSL Tier 1 Syllabus in Hindi

General Intelligence Syllabus

  • संख्या शृंखला
  • एंबेडेड आंकड़े
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन डायग्राम
  • छिद्रित छेद/पैटर्न मोड़ना और खोलना
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • भावात्मक बुद्धि
  • चित्रात्मक शृंखला
  • महत्वपूर्ण सोच
  • सिमेंटिक सादृश्य
  • समस्या को सुलझाना
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • शब्द निर्माण, सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • प्रवृत्तियों
  • चित्र सादृश्य
  • अंतरिक्ष उन्मुखीकरण
  • सिमेंटिक सीरीज
  • चित्रात्मक पैटर्न-तह और पूर्णता
  • अन्य उप-विषय, यदि कोई संख्यात्मक संक्रियाएँ हों।

Quantitative Aptitude Syllabus

  • संख्या प्रणाली
  • अनुक्रम एवं शृंखला
  • काम का समय
  • समय एवं दूरी
  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण और आरोप
  • डेटा व्याख्या
  • क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, गोला
  • क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभाव्यता
  • अनुपात और अनुपात, प्रतिशत

General Awareness Syllabus

  • संस्कृति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति
  • पुस्तकें और लेखक
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान

English Syllabus

  • Comprehension Passage
  • Idioms and Phrases
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • One-word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Antonyms
  • Cloze Passage
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Synonyms/ Homonyms
  • Spellings/ Detecting misspelt words

SSC CHSL Tier 2 Syllabus in Hindi

SSC CHSL Math Syllabus in Hindi

  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और मिश्रण
  • वृत्त और उसकी तारें
  • गोलार्द्धों
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • सरल और यौगिक
  • लाभ और हानि
  • पूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केन्द्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता एवं समानता
  • त्रिकोणमिति
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • स्पर्शरेखा
  • नियमित बहुभुज
  • घेरा
  • सही प्रिज्म
  • दायां गोलाकार शंकु
  • दायां गोलाकार सिलेंडर
  • गोला
  • संपूरक कोण
  • ऊंचाई और दूरियां
  • हिस्टोग्राम
  • त्रिकोण
  • चतुर्भुज
  • आवृत्ति बहुभुज
  • दंड-आरेख
  • पाई चार्ट
  • वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  • सरल संभावनाओं की गणना

General Intelligence Syllabus

  • शब्दों का भवन
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • वेन डायग्राम
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • छिद्रित छेद/पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • संख्या शृंखला
  • एंबेडेड आंकड़े
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • संख्यात्मक संक्रियाएँ
  • सिमेंटिक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • रुझान, चित्रात्मक सादृश्य
  • सिमेंटिक सीरीज
  • चित्रात्मक पैटर्न-तह और पूर्णता
  • चित्रात्मक शृंखला
  • महत्वपूर्ण सोच
  • समस्या को सुलझाना
  • भावात्मक बुद्धि
  • अंतरिक्ष उन्मुखीकरण
  • शब्दार्थ वर्गीकरण

English Syllabus

  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक-शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों का सुधार
  • व्याकरण
  • क्रियाओं की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज
  • विलोम शब्द
  • त्रुटि का पता लगाएं
  • रिक्त स्थान भरें
  • मार्ग बंद करें
  • बोधगम्य मार्ग
  • शब्दावली
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य भागों का फेरबदल
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी/समानार्थी
  • किसी अनुच्छेद में वाक्यों का फेरबदल
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना

General Awareness Syllabus

  • संस्कृति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य नीति

Computer Syllabus

  • कंप्यूटर का संगठन
  • कुंजीपटल अल्प मार्ग
  • बंदरगाहों
  • विंडोज़ एक्सप्लोरर
  • स्मृति
  • स्मृति संगठन
  • बैकअप डिवाइस
  • वेब ब्राउजिंग एवं खोज
  • सेन्ट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • ई बैंकिंग
  • नेटवर्किंग उपकरण और प्रोटोकॉल
  • डाउनलोड एवं अपलोड करना
  • एक ई-मेल खाता प्रबंधित करना
  • नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरों से बचाव के उपाय।
  • विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें सहित
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित सवाल
SSC CHSL Syllabus & Previous PaperPDF
SSC CHSL Syllabus in Hindi PDFClick Here
SSC CHSL Previous Year Question Paper PDFClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) एसएससी सीएचएसएल में कौन से विषय होते हैं ?

उत्तर 1) एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के लिए पेपर 1 में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, गणित से सवाल आएंगे और पेपर 2 में यही सारे विषय रहेंगे लेकिन इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान भी जुड़ जाएगा।

प्रश्न 2) एसएससी सीएचएसएल 2024 का सिलेबस क्या है ?

उत्तर 2) एसएससी सीएचएसएल 2024 के सिलेबस में अंग्रेजी, गणित, रिजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, सामान्य बुद्धिस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। और साथ में कंप्यूटर ज्ञान की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।

प्रश्न 3) एसएससी सीएचएसएल के लिए टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर 3) एसएससी सीएचएसएल में हिंदी टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड चाहिए। वही अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *