SSC JE Previous Year Question Paper 2024 (Hindi PDF)

SSC JE Previous Year Question Paper in Hindi

एसएससी जेई की परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है। ऐसे में जो विद्यार्थी एसएससी जेई की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं उन सभी छात्र के लिए हम यहां पर SSC JE Previous Year Question Paper in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं।

एसएससी जूनियर इंजीनियर में टेक्निकल सवाल भी पूछे जाते है। इसलिए SSC JE Previous Year Question Paper in Hindi में आपको सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 100 प्रश्न देखने को मिलेंगे। इसी के साथ अधिकतर छात्रों का कहना है कि उन्हें टेक्निकल प्रश्नों में ही ज्यादा दिक्कत आती है। इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम पिछले 3 वर्ष के SSC JE Previous Year Paper in Hindi प्रदान कर रहे हैं जिससे उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने को मिल सके।

SSC JE Tier 1 Exam Pattern

  • एसएससी जूनियर इंजीनियर का पेपर ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाएगा। जिसमें MCQ’s टाइप ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस आएंगे।
  • एसएससी जेई टियर 1 के प्रश्न पत्र में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और टेक्निकल क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एसएससी के पेपर 1 की परीक्षा 200 अंक और 200 प्रश्नों की होगी।
  • एसएससी जेई पेपर 1 को करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
PaperSubjectsQuesMarks
Paper 1General Intelligence & Reasoning
General Awareness
50
50
50
50
Engineering
(Civil, Electrical, Mechanical)
100100
TOTAL200200

SSC JE Tier 2 Exam Pattern

  • एसएससी के पेपर 2 की परीक्षा में तीन (सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) अलग-अलग विषय होंगे।
  • फॉर्म भरते समय जिस ट्रेड को अपने सिलेक्ट किया होगा उसी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एसएससी जेई टियर 2 की परीक्षा 300 मार्क्स की होगी जिसमें 100 प्रश्न आएंगे।  
  • एसएससी जेई के पेपर में सभी प्रश्न आपकी ट्रेड (इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल) से संबंधित पूछे जाएंगे।
  • एसएससी के पेपर 2 को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।  
  • प्रश्न पत्र में दिए गए सवाल हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होंगे।
PaperSubjectsQuesMarks
Paper 2 Engineering Subjects
(CE/EE/ME)
300300

SSC JE की परीक्षा में कितने पेपर होते हैं ?

एसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसमें नॉन टेक्निकल और टेक्निकल संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। और पेपर 2 ऑफलाइन माध्यम से होता है जिसमें ट्रेड से संबंधित सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल के प्रश्न आते हैं जो 300 अंक के होता है।

SSC JE Tier 1 Previous Year Question Paper 2021 – Electrical/Mechanical/Civil

SSC JE Previous Year Question PaperYearPDF
SSC JE Tier 1 Civil 2021PDF
SSC JE Tier 1 Civil 2021PDF
SSC JE Tier 1 Civil 2021PDF
SSC JE Tier 1 Electrical 2021PDF
SSC JE Tier 1 Electrical 2021PDF
SSC JE Tier 1 Mechanical2021PDF

SSC JE Civil Engineering Previous Question Paper 2018

SSC JE Previous Year Question PaperYear & ShiftPDF
Civil Engineering Paper22 Jan Shift 1PDF
Civil Engineering Paper22 Jan Shift 2PDF
Civil Engineering Paper23 Jan Shift 1PDF
Civil Engineering Paper23 Jan Shift 2PDF
Civil Engineering Paper24 Jan Shift 1PDF
Civil Engineering Paper24 Jan Shift 2PDF
Civil Engineering Paper25 Jan Shift 1PDF
Civil Engineering Paper25 Jan Shift 2PDF

SSC JE Electrical Previous Year Question Paper in Hindi – 2018

SSC JE Previous Year Question Paper in HindiYear/DatePDF
Electrical Engineering25 JanPDF
Electrical Engineering23 JanPDF
Electrical Engineering22 JanPDF

SSC JE Mechanical Previous Question Paper in Hindi – 2018-19

SSC JE Previous Year Question PaperYear/DatePDF
Mechanical Paper22 JanPDF
Mechanical Paper23 JanPDF
Mechanical Paper23 JanPDF
Mechanical Paper25 JanPDF
Mechanical Paper27 JanPDF
Mechanical Paper29 JanPDF
Mechanical Paper25 SeptPDF
Mechanical Paper27 SeptPDF

एसएससी जूनियर इंजीनियर के पुराने पेपर को सॉल्व करने के फायदे

एसएससी जेई के पिछले साल हुए परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को सॉल्व करने से प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा पत्र को समझने में मदद मिलती है। और इसके टेक्निकल भाग में आए हुए प्रश्नों से मालूम पड़ेगा कि वह कितना कठिन हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि एसएससी जेई प्रश्न पत्र हल करने से ऐसे और भी लाभ होते हैं जो हर उम्मीदवार के लिए जानना काफी जरूरी है।

  • एसएससी जूनियर इंजीनियर के पुराने प्रश्न पत्र को हल करने से सबसे पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में पता चलेगा और यह मालूम चलेगा की कौन सा भाग कितने अंक का रहेगा।  
  • एसएससी जेई का पेपर थोड़ा बड़ा आता है इसलिए पुराने पेपर की सहायता से आप अपने समय प्रबंधन को सुधार सकते हैं।
  • इसकी परीक्षा में टेक्निकल विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसकी तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्र में दिए टेक्निकल विभाग के प्रश्नों को लगाकर कर सकते हैं।  
  • उम्मीदवार के लिए जितने हो सके उतने ज्यादा से ज्यादा पिछले प्रश्न को हल करना फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें ज्यादातर टेक्निकल भाग के प्रश्न आते हैं। जिसकी तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्र को हल करना ज्यादा लाभदायक रहेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों यदि आप एसएससी की तैयारी में कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहते तो ऊपर दिए गए SSC JE Previous Year Question Paper in Hindi को हल करना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि इसमें दिए गए प्रश्न आपके आने वाली परीक्षा में काफी मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि किसी छात्र को इसी प्रकार के किसी अन्य परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र की आवश्यकता हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। जिसे देने का हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *