UP TET Syllabus पेपर 1 और पेपर 2 की तैयारी के लिए नया सिलेबस।

up tet syllabus in hindi

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की भर्ती हर साल प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षक के लिए निकाली जाती है। और इसके एक्जाम पेटर्न के अनुसार इसमें पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। यदि आप भी UP TET Syllabus in Hindi देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरा UPTET Syllabus 2024 के बारे में बताने वाले हैं।

UP TET का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है जो उम्मीदवारों के शिक्षक बनने की योग्यता को करवाने के लिए आयोजित करवाया जाता है। इस टेस्ट को देने के बाद आप उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी कॉलेज में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। लेकिन UP TET Syllabus in Hindi के अनुसार इसकी परीक्षा में क्या-क्या पढ़ना होता है वह काफी अहम रहता है।  

हम कक्षा एक से पांच यानी कि प्राथमिक शिक्षक और कक्षा 6 से 8 यानी कि माध्यमिक शिक्षक दोनों ही पेपर के लिए UPTET Paper 1 Syllabus और UPTET Paper 2 Syllabus की पीडीएफ उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आप परीक्षा के दौरान अपनी तैयारी करने में इस्तेमाल कर सकते है।

UPTET Exam Pattern in Hindi

यूपी टीईटी की परीक्षा भी अन्य टीईटी परीक्षा के आधार पर होती है। इसमें भी कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के लिए अलग पेपर होता है तो वही कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए दूसरा पेपर कराया जाता है। इन दोनों का एग्जाम पैटर्न आप नीचे देख सकते हैं – 

UPTET Paper 1 Exam Pattern

  • यूपी टीईटी का पहला पेपर 1-5 क्लास के टीचर बनने के लिए होता है इसमें सभी प्रश्न objective प्रकार के आते हैं।
  • इसके प्रश्न पत्र में पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी विषय से 30 प्रश्न होते हैं। 
  • इसके पूरे पेपर की प्रश्नों की संख्या 150 और अंक की संख्या 150 ही होती है।  
  • इसकी परीक्षा में गलत प्रश्न करने पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी बाकी परीक्षा 1:30 घंटे में पूरी करनी होगी।
SubjectsQuesMarks
Child Developments & Pedagogy3030
Language – I (Hindi)3030
Language – II (English/Sanskrit/Urdu)3030
Mathematics3030
Environments Studies3030
Total150150

UPTET Paper 2 Exam Pattern

  • कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है।
  • इसमें चार विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें बाल विकास, भाषा, गणित, विज्ञान जैसे विषय शामिल होते हैं।
  • इसकी परीक्षा भी 150 प्रश्न और 150 अंक की होती है।
SubjectsQuesMarks
Child Development & Pedagogy3030
Language I (Hindi)3030
Language II (English/Sanskrit/Urdu)3030
Mathematics & Science
OR
Social Studies/Social Science
6060
Total150150
  • व्याकरण
  • भाषा अध्यापन
  • अलंकरण
  • विशेषण और भेद
  • वाक्य निर्माण
  • शब्द संयोजन
  • भाषा के अलंकार
  • बाल विकास अवधारणा
  • सीखना और शिक्षाशास्त्र
  • पर्यायवाची और विलोम
  • मुहावरे और कहावतें
  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • Grammar skills
  • Intersection
  • Language pedagogy
  • Active and passive voice
  • Synonyms and antonyms
  • Suffixes with root words
  • Adjectives and their variants
  • Prepositions and their variants
  • Unseen passage and comprehension
  • Negative and interrogative sentences
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • संधि अनवरत
  • भाषण
  • धातुओं
  • विलोम शब्द
  • अलंकरण
  • प्रत्यय उपसर्ग
  • लिंग
  • वाणी, समय के पर्यायवाची का प्रयोग
  • मर्सिया
  • मसनवी
  • अनदेखा मार्ग
  • संतों का ज्ञान
  • ग़ज़ल
  • क़ासिदा
  • सही अरबी के बारे में जानकारी
  • गीत की समझ और उनका अंतर
  • मुख़्तलिफ़ असनाफ़ अदब हम्द
  • देश की मुश्तराका तहजीब में उर्दू भाषा के महत्व और मदद से वाक्पटुता हासिल करना
  • मुहावरे, जुर्बलअम्सल से भाषण प्राप्त करना
  • वर्णों
  • अनुस्वारों
  • भाषा की समझ
  • वाक्य निर्माण
  • संज्ञा
  • वाक्यांश
  • सभी ध्वनियों
  • भाषा एवं व्याकरण
  • कवियों और लेखकों की कृतियाँ
  • हिंदी वर्णमाला (स्वर, व्यंजन)
  • सर्वनाम और क्रिया
  • लिंग और समय
  • त्रुटि/वाक्य सुधार का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • गुंजयमान तथा चंद्रबिंदुओं में अंतर
  • विराम चिन्हों का प्रयोग
  • बैंकिंग
  • समय
  • औसत
  • लाभ हानि
  • गति और दूरी
  • प्रतिशत और अनुपात
  • बीजगणित और क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • गणित की शिक्षाशास्त्र
  • संख्या प्रणाली एवं सरलीकरण
  • चुंबकत्व
  • पशुओं का आहार
  • भोजन एवं सामग्री
  • कोशिका से अंग तक
  • जीविकोपार्जन की दुनिया
  • साइंससाउंड की शिक्षाशास्त्र
  • जानवरों की संरचना और कार्य
  • कार्बन और उसके यौगिक
  • पौधों और जानवरों का वर्गीकरण
  • प्राकृतिक घटनाएँ और संसाधन
  • संगीत
  • भूगोल
  • इतिहास
  • गृह विज्ञान
  • नागरिकशास्र
  • पर्यावरण अध्ययन
  • शारीरिक शिक्षा और खेल
  • बागवानी एवं फल संरक्षण
यह भी पढ़े।लिंक।
CTET Paper 2 Syllabus 2024Click Here
Super TET Syllabus 2024Click Here

FAQ’s

प्रश्न 1) यूपी टीईटी में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए ?

उत्तर 1) यूपी टीईटी की परीक्षा 150 अंक की होती है और इसमें पास होने के लिए 55% नंबर लाने विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होते हैं।

प्रश्न 2) यूपी टीईटी का एग्जाम साल में कितनी बार होता है ?

उत्तर 2) यूपी टीईटी की परीक्षा साल में केवल एक बार आयोजित कराई जाती है।

निष्कर्प

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको UPTET Syllabus in Hindi के बारे में बताया है और यदि आप इसके पुराने पेपर हल करना चाहते हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताये हम जल्द ही इसके पुराने पेपर उपलब्ध करायेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *