UPSC EPFO Syllabus [PDF] यूपीएससी ईपीएफओ का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

UPSC EPFO Syllabus PDF in Hindi

क्या आपने भी यूपीएससी ईपीएफओ का फॉर्म भरा हुआ है और UPSC EPFO Syllabus डाउनलोड करना चाहते हैं ? तो इस आर्टिकल की मदद से हम आपको UPSC EPFO Syllabus के बारे में बताने वाले है साथ ही उसकी पीडीएफ भी प्रदान कराने वाले है। 

UPSC EPFO Exam Pattern

  • यूपीएससी ईपीएफओ की परीक्षा 2 स्टेज में कराई जाती है, जहां पहले लिखित परीक्षा कराई जाती है और बाद में इंटरव्यू राउंड होता है।
  • यूपीएससी ईपीएफओ के दोनों स्टेज को मिलाकर 400 अंक की परीक्षा होती है।
  • ईपीएफओ पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।  
  • इसकी लिखित परीक्षा में 120 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन दिए होते हैं।
  • ईपीएफओ की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में दे सकते हैं।
  • यूपीएससी ईपीएफओ लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ⅓ मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग रहती है।
StagesMarksWeightage
Written Exam30075%
Interview10025%
Total400100%

जिस प्रकार अभी हमने ऊपर UPSC EPFO Exam Pattern के बारे में जाना उसी प्रकार आइये चलिए देखते हैं UPSC EPFO Personal Assistant Syllabus के बारे में और जानते है की इसकी परीक्षा में किस-किस विषय से कैसे सवाल पूछे जाते है।

जनरल इंग्लिश

  • Cloze Test
  • Spellings
  • Error Spotting
  • Para Jumbles
  • Phrases/ Idioms
  • Fill in the Blanks
  • Phrase Replacement
  • Reading Comprehension
  • Synonyms/Antonyms
  • Sentence completion/ para completion

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम

  • औद्योगीकरण
  • भारत में ब्रिटिश विस्तार
  • आधुनिक राजनीति के मूल
  • गांधी जी के अधीन स्वतंत्रता संघर्ष
  • ब्रिटिश राज की प्रारंभिक संरचना
  • सामाजिक और सांस्कृतिक विकास
  • सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन
  • ब्रिटिश शासन के विरुद्ध भारतीय प्रतिक्रिया
  • ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का आर्थिक प्रभाव

भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
भारतीय राजनीति

  • पंचायती राज
  • सार्वजनिक नीति
  • अधिकार मुद्दे
  • भारतीय संविधान
  • ऐतिहासिक आधार
  • विकास
  • विशेषताएं और संशोधन कार्य
  • नागरिक चार्टर, पारदर्शिता और जवाबदेही, साथ ही संस्थागत एवं अन्य उपाय।
  • संघ और राज्यों की जिम्मेदारियां
  • संसद और राज्य विधानमंडल – कामकाज, संरचना, शक्तियां, व्यवसाय का संचालन, और विशेषाधिकार
  • योजनाओं का प्रदर्शन
  • शासन के महत्वपूर्ण पहलू
  • पारदर्शिता और जवाबदेही
  • ई-गवर्नेंस- अनुप्रयोग, मॉडल, सफलताएं, सीमाएं और क्षमता

भारतीय अर्थव्यवस्था

  • वित्तीय समावेश
  • समावेशन परिभाषा
  • आर्थिक वृद्धि और विकास
  • आर्थिक नीतियों का वितरण प्रभाव
  • संसाधनों का उपयोग और स्थानांतरण
  • अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा
  • अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र की परिभाषा
  • वितरण प्रभाव, दीर्घ
  • सूक्ष्म आर्थिक नीति
  • सूक्ष्म दीर्घ संतुलन
  • राजकोषीय नीति परिभाषा
  • घटक
  • प्राप्तियां
  • राजस्व और पूंजी खाता
  • व्यय
  • बजट

औद्योगिक संबंध और श्रम कानून

  • कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम
  • श्रमिकों के मुआवजा अधिनियम
  • श्रम न्यायालय, श्रम कानून, और औद्योगिक न्यायाधिकरण
  • औद्योगिक संबंध
  • औद्योगिक संबंध संहिता के तहत सभी औद्योगिक संबंधों के नियम।

जनरल एकाउंटिंग प्रिंसिपल्स

  • लेबर लॉज़
  • बिज़नेस लॉज़
  • ऑडिटिंग
  • स्पेशल जर्नल्स
  • इंडस्ट्रियल रिलेशन्स
  • जनरल एकाउंटिंग प्रिंसिपल्स
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी
  • नॉलेज ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • टैक्सेशन (डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट)
  • प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट
  • इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस
  • बिज़नेस इकोनॉमिक्स एंड इंडियन इकोनॉमिक्स
  • जनरल एंड कम्पट्रोलर विथ इन इंडियन कंस्टीटूशन

सामान्य मानसिक क्षमता

  • औसत
  • अनुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • पज़ल टेस्ट
  • डायरेक्शंस
  • संख्या प्रणाली
  • सिलियोलिज़म
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • ब्लड रिलेशन्स
  • डेटा सफिशन्सी
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • जनरल मेंटल एबिलिटी
  • सीटिंग अरेंजमेंट सीरीज़
  • अंकगणितीय प्रश्न
  • स्टेटमेंट एंड कन्क्लूश़न
  • स्टेटमेंट एंड इंफ़ेक्शंस
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
UPSC EPFO Syllabus Download PDFCLICK HERE
NDA Syllabus in Hindi 2024CLICK HERE

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या ईपीएफओ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

उत्तर 2) जी हाँ, ईपीएफओ की परीक्षा में 1/3 marks की नेगेटिव मार्किंग होती है। 

प्रश्न 2) ईपीएफओ परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं ?

उत्तर 2) ईपीएफओ की परीक्षा 100 प्रश्न की रहती है। 

प्रश्न 3) ईपीएफओ के सिलेबस को डाउनलोड कैसे करें ?

उत्तर 3) सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक की मदद से आप UPSC EPFO Syllabus PDF डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये था आज का UPSC EPFO Personal Assistant Syllabus का आर्टिकल जिसमें हमने इसकी लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में जाना और साथ ही यूपीएससी ईपीएफऔ एग्जाम पैटर्न को भी देखा। और समझा कि ईपीएफओ की परीक्षा किस प्रकार से करवाई जाती है।

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें बाकी सरकारी भर्तियों के अन्य सिलेबस और पुराने पेपर की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट previouspaperpoint.in के साथ हमेशा जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *