UPTET Previous Year Paper [PDF] यहाँ से करे डाउनलोड परीक्षा 1 और 2 के पुराने पेपर।

UPTET Previous Year Paper in Hindi

UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी के समय UPTET Previous Year Paper in Hindi का विस्तार में अध्ययन करना काफी जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्ष के पेपर को हल करने से उम्मीदवार को परीक्षा के format और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकार और उनके वितरण के बारे मे एक वास्तविक जानकारी हो जाती है।

इतना ही नहीं बल्कि UPTET Previous Year Paper PDF को हल करके आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन भी पता कर सकते हैं। जिससे प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने कमजोर और मजबूत विषय के बारे में पता चलने में आसानी रहती है।

UPTET की परीक्षा टीचर्स की भर्ती के लिए कराई जाती है जिसमें प्राइमरी और सेकेंडरी टीचर बनने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती है। इन दोनों ही परीक्षाओं में पिछले साल पूछे गए प्रत्येक सवाल के लिए हमने नीचे UPTET Previous Year Question Papers with Answers in Hindi PDF लिंक उपलब्ध कराये हुए है, जिन्हे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

UPTET Exam Pattern 2024

  • UPTET की परीक्षा में सभी प्रश्न (MCQ) आधारित होते है।
  • इसकी परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है, जहा पहला भाग कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए होता है।
  • UPTET के हर पेपर में करने के लिए 150 प्रश्न होते है।
  • परीक्षा को हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक सही उत्तर करने पर 1 अंक मिलता है और इसमें नकारात्मक अंकन (negative marking) की कोई व्यवस्था नहीं होती है।

UPTET Paper I Exam Pattern

SubjectsQuesMarks
Child Development3030
Language I3030
Language II3030
Math3030
Environmental Studies3030
Total150150

UPTET Paper II Exam Pattern

SubjectsQuesMarks
Child Development3030
Language I3030
Language II3030
Math & Science
OR
Social Studies & Social Science
6060
Total150150

UPTET Previous Year Paper in Hindi

यूपीटेट की आमतौर पर दो परीक्षा होती है जहां पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवी तक के शिक्षक बनने का रहता है तो दूसरा कक्षा छठी से आठवीं तक का होता है। दोनों ही परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे यूपीटीईटी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ के सभी लिंक देखने को मिल जाएंगे। जो होने वाली परीक्षा के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करने में काफी सहायता देंगे।

UPTET Previous Year Question Paper – 1

UP TET Previous Paper 2019PDF
UP TET Previous Paper 2018PDF
UP TET Previous Paper 2017PDF

UPTET Previous Year Question Paper – 2

UP TET Previous Paper 2019PDF
UP TET Previous Paper 2018PDF
UP TET Previous Paper 2017PDF
यहाँ भी पढ़े लिंक 
UPTET Syllabus PDFClick Here
CET Syllabus PDFClick Here

UPTET Previous Year Paper PDF को हल करने के लाभ।

परीक्षा के पैटर्न को समझना

  • यूपीटेट के पिछले वार्षिक पेपर लगाने से इसके एक्जाम पेटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद मिलती है। जिससे यह पता चलता है कि परीक्षा में किस स्तर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।  

समय प्रबंधन में सुधार होना

  • तैयारी के साथ-साथ पुराने प्रश्न पत्र को भी हल करते रहने से आपकी गति में सुधार होता है। जिससे वास्तविक परीक्षा के दौरान समय रहने पर पूरा पेपर करने में काफी मदद मिलती है।  

तैयारी का स्तर पता चलना।

  • परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पुराने पेपर लगाने से की हुई तैयारी का स्तर पता चलता है। जिससे वह अपने कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दे पाते है।

FAQ

प्रश्न 1) UPTET Previous Year Paper कहां से प्राप्त कर सकते हैं? 

उत्तर 1) आप UPTET previous year paper को हमारे द्वारा ऊपर दिए गए लिंक के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 2) यूपीटेट में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए होते हैं?

उत्तर 2) यूपीटेट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 60% और एससी/एसटी छात्रों को 55% अंक की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 3) यूपीटेट की परीक्षा में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 3) यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दोनों पेपर अलग कक्षा के शिक्षक बनने के लिए आयोजित कराए जाते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को मैं यहीं समाप्त करता हूं और यह उम्मीद करता हूं कि अधिकतर ज्यादा से ज्यादा यूपीटेट उम्मीदवारों के पास UPTET Previous Year Paper in Hindi PDF पहुंच गई होगी।  

इसके अलावा आपको हमारी इस वेबसाइट पर सभी परीक्षा से संबंधित सिलेबस जानकारी और उनके पुराने प्रश्न पत्र भी हल करने को मिल जाएंगे। इसलिए हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमें व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर जरूर फॉलो करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *