UPPSC Staff Nurse Syllabus 2024 [PDF] उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स सिलेबस।

uppsc staff nurse syllabus in hindi

यूपीएससी यानी कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन जिसकी तरफ से स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली गई है और इसीलिए इस आर्टिकल में हम UPPSC Staff Nurse Syllabus 2024 की बात करने वाले हैं।  

स्टाफ नर्स की परीक्षा महिला और पुरुष दोनों के लिए आयोजित कराई जाएगी UPPSC Staff Nurse Exam Pattern के अनुसार दो घंटे में 170 प्रश्न करने होंगे। वैसे UPPSC Staff Nurse Syllabus 2024 देखा जाए तो इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और नर्सिंग के लिए यह विषय पढ़ेंगे क्योकि इससे संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाएंगे।

वहीं इसकी मुख्य परीक्षा में दो खंड दिए होंगे। जिसका पहला खंड 5 अंक का होगा तो वही दूसरा खंड 15 अंक का रहेगा। UPPSC Staff Nurse की तैयारी के लिए नीचे UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF भी उपलब्ध कराई हुई है उसके जरिए भी आप पूरा सिलेबस देख सकते हैं।

स्टाफ नर्स का काम क्या होता है ? 

स्टाफ नर्स बनना काफी जिम्मेदारी का काम होता है जहां आपको नर्सिंग की जॉब करते हुए सभी मरीजों का ध्यान रखना होता है। यहां आपकी नौकरी हेल्थ डिपार्मेंट के अंदर लगती है। जहां आपके ऊपर अन्य कार्यों की जिम्मेदारी रहती है। जिसे हमने नीचे बताया हुआ है।

  • ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के साथ रहकर उनकी सहायता करना।
  • मरीज की देखरेख करना और उनकी दवाइयां का ध्यान रखना।
  • ड्यूटी समाप्त होने से पहले सभी मरीजों की रिपोर्ट तैयार करना।
  • यदि मरीज को कोई गंभीर दिक्कत हो जाए तो तुरंत डॉक्टर को इत्तलाह करना।
  • हर एक मरीज का ठीक से ध्यान रखना। उनकी हर एक छोटी चीजों का ध्यान रखना जैसे कि मरीज को समय पर दवाई दी गई या नहीं, मरीज का बेड ठीक है या नहीं इत्यादि।

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi

सामान्य हिंदी

  • संधि
  • समास
  • क्रियाएँ
  • हिंदी वर्णमाला
  • विराम चिन्ह
  • शब्द रचना
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्य रचना
  • शब्द-रूप
  • तत्सम एवं तद्भव

General English Syllabus

  • Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks
  • Parts of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Vocabulary & Usage
  • Comprehension
  • Active Voice and Passive Voice
  • Punctuation and Spelling Word Meanings

Mathematics Syllabus

अंकगणित –

  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • प्राकृतिक संख्याएँ
  • पूर्णांक
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • वास्तविक संख्याएँ
  • पूर्णांक के भाजक
  • अभाज्य पूर्णांक
  • L.C.M & H.C.F
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ

बीजगणित –

  • वेन आरेख
  • द्विघात समीकरण
  • बहुपदों के गुणनखंड
  • शून्य समुच्चय
  • शेषफल प्रमेय
  • युगपत रैखिक समीकरण
  • समुच्चय के उपसमुच्चय और उचित उपसमुच्चय

ज्यामिति –

  • गोले
  • वर्ग
  • त्रिभुज
  • आयत
  • पृष्ठीय क्षेत्रफल
  • लम्ब वृत्तीय बेलन
  • समलम्ब चतुर्भुज और वृत्त
  • लम्ब वृत्तीय शंकु और घन का आयतन
  • उनकी परिधि और क्षेत्रफल से संबंधित रचनाएँ

सांख्यिकी –

  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • आवृत्ति
  • सारणीयन
  • संचयी आवृत्ति
  • डेटा का संग्रह
  • आवृत्ति वितरण
  • बार आरेख
  • पाई चार्ट
  • डेटा का वर्गीकरण

UPPSC Staff Nurse Mains Syllabus

Essay Syllabus

खंड ए –

  • साहित्य एवं संस्कृति
  • सामाजिक क्षेत्र
  • राजनीतिक क्षेत्र

खंड बी –

  • विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी
  • आर्थिक क्षेत्र
  • कृषि, उद्योग एवं व्यापार

खंड सी –

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
  • प्राकृतिक आपदाएँ, भूस्खलन, भूकंप, जल प्रलय, सूखा आदि।
  • राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम एवं परियोजनाएँ।

UPPSC Staff Nurse Prelims Exam Pattern 

  • इसकी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दे सकते हैं।  
  • पूरा पेपर 85 अंक का होगा लेकिन गलत उत्तर देने पर ⅓ नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • इसकी परीक्षा 170 प्रश्न और 85 अंकों की होगी जिसको करने के लिए 2 घंटे समय दिया जाएगा।
  • नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए समान अध्ययन और सामान हिंदी को मिलाकर 50 प्रश्न होंगे इसके अलावा नर्सिंग विषय से 120 प्रश्न हल करने होंगे।  
SubjectsQuesMarks
General Knowledge30
General Hindi20
Nursing120
Total17085

UPPSC Staff Nurse Mains Exam Pattern

स्टाफ नर्स की पहली परीक्षा के बाद mains परीक्षा भी आयोजित कराई जाती है। जिसमें प्रश्नों की संख्या और प्रश्नों के अंक उनके शब्द सीमा पर निर्भर करते हैं। चलिए अच्छे से समझते हैं कि staff nurse mains की परीक्षा किस प्रकार से कराई जाती है – 

QuesQues TypeMarksWord Limit
5 AllShort Answer5 marks/ques125
4 out of 6Long Answer15 marks/ques300
यह भी पढ़े।लिंक।
UPSSSC Forest Guard SyllabusClick Here
IB ACIO Previous Year PaperClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) यूपीपीएससी स्टाफ नर्स की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 1) एक यूपीपीएससी स्टाफ नर्स की शुरुआती सैलरी 9,300 से 34,800 तक की होती है।

प्रश्न 2) यूपीपीएससी स्टाफ नर्स में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 2) स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए prelims और mains का पेपर होता है।

प्रश्न 3) यूपीपीएससी स्टाफ नर्स की परीक्षा हिंदी में होगी या फिर अंग्रेजी में ?

उत्तर 3) यूपीएससी स्टाफ नर्स की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में कराई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *