CG SET Syllabus in Hindi [PDF] Paper 1 और Paper 2 में आएंगे यह सवाल, देखे पूरा सिलेबस। 

cg set syllabus in hindi pdf

छत्तीसगढ़ SET की भर्ती कॉलेज और विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के लिए निकाली जाती है और इसी भर्ती के लिए आज हम CG SET Syllabus in Hindi PDF के बारे में बात करने वाले हैं। और यह बताने वाले हैं कि प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार को क्या-क्या पढ़ना पड़ता है।

छत्तीसगढ़ परीक्षा का संचालन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल करता है। जिसके द्वारा SET की परीक्षा करवाई जाती है और ऐसे में विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार को काफी कड़ी तैयारी करनी पड़ती है। क्योंकि CG SET Syllabus 2024 के मुताबिक इसमें टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं वहीं अंग्रेजी के 100 प्रश्न होते हैं। बाकी पूरा सिलेबस जानने के लिए इसी आर्टिकल में आपको CG SET Syllabus in Hindi PDF लिंक दिखाई दे जाएगा तो वहां से आप डाउनलोड कर सकते है।

CG SET Exam Pattern 2024

  • छत्तीसगढ़ सेट एग्जाम पैटर्न 2024 में आपको Paper 1 और Paper 2 देखने को मिलेंगे।
  • जहां इसका पहला पेपर 50 प्रश्न और 100 अंक का होगा वही दूसरा पेपर 100 प्रश्न और 200 अंक का होगा।
  • इसकी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में आयोजित कराई जाएगी।
  • पेपर 1 को करने के लिए एक घंटा और पेपर 2 को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
PaperSubjectQuesMarks
Paper 1General Paper (Teaching & Research Aptitude)50100
Paper 2English100200
Total150300

CG SET Syllabus Paper 1 in Hindi

Teaching Aptitude

  • शिक्षण – (प्रकृति, उद्देश्य, विशेषताएँ और बुनियादी आवश्यकताएँ)
  • शिक्षण विधियों
  • शिक्षार्थी के लक्षण
  • शिक्षण में मददगार सामग्री
  • शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक

Research Aptitude

  • अनुसंधान के चरण
  • अनुसंधान के तरीके
  • अनुसंधान – (अर्थ, विशेषताएँ और प्रकार)
  • अनुसंधान नीतिशास्त्र
  • थीसिस लेखन – इसकी विशेषताएं और प्रारूप
  • पेपर, लेख, कार्यशाला, सेमिनार, सम्मेलन और संगोष्ठी

Communication

  • प्रभावी संचार
  • प्रभावी संचार की बाधाएं
  • संचार
  • मास-मीडिया और समाज

Mathematical Reasoning & Aptitude

  • तर्क का प्रकार
  • गणितीय योग्यता
  • संख्या श्रृंखला,
  • अक्षर श्रृंखला,
  • कोड और रिश्ते

Logical Reasoning

  • प्रमाण
  • उपमा
  • वेन आरेख
  • भारतीय तर्क
  • तर्कों की संरचना को समझना
  • निगमनात्मक और आगमनात्मक तर्क का मूल्यांकन और अंतर करना

Data Interpretation

  • डेटा और गवर्नेंस
  • मात्रात्मक और गुणात्मक डेटा
  • डेटा के स्रोत, अधिग्रहण और व्याख्या
  • डेटा का चित्रमय प्रतिनिधित्व और मानचित्रण

CG SET Syllabus Paper 2 in Hindi

CS SET Paper 2 Syllabus के मुताबिक इसमें हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, कंप्यूटर, कॉमर्स, गणित इत्यादि विषय से सिलेबस आएगा।

HindiPDF
EnglishPDF
Political SciencePDF
EconomicsPDF
SociologyPDF
HistoryPDF
GeographyPDF
Physical SciencePDF
MathematicalPDF
Chemical SciencePDF

Chhattisgarh SET Marking Scheme

CG SET की परीक्षा जितने छात्र देने वाले हैं। उन्हें प्रश्न पत्र की मार्किंग के बारे में भी ज्ञात होना जरूरी है। इसलिए यहां सीजी सेट की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और कुल अंक 300 रहने वाले हैं। वही एक प्रश्न करने के दो अंक मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

CG SET Syllabus से तैयारी कैसे करें ?

अच्छे अंक के लिए जरूरी होता है अच्छी तरह पढ़ाई करना और बिना सिलेबस देखें यह उम्मीद करना बेकार है की आपके अच्छे अंक आ सकते है। केवल सिलेबस देखना ही सब कुछ नहीं होता है। बल्कि नीचे दी गयी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है – 

Analyze Syllabus – CG SET syllabus में सभी सब्जेक्ट के टॉपिक को देखें कि कौन-कौन से टॉपिक से हमें सुरुवात करनी चाहिए।

Create Study Plan – सिलेबस के बाद ही अपना एक पढ़ने का टाइम टेबल बनाएं। जिसमें कौन सा सब्जेक्ट कितने बजे और कितनी देर तक पढ़ेंगे उस सब के बारे में लिखा हो।

Collect Notes – पढ़ाई करने से पहले जरूरी है कि सभी नोट्स, किताब निकाल कर रख ले जिससे कि तैयारी करते वक्त आपको ज्यादा ढूंढना न पड़े।

Make Notes – यह सबसे जरूरी चीज होती है जिसे अधिकतर बच्चे आलस के मारे करते ही नहीं है। जब भी आप पढ़ने बैठे और जितना भी आप पढ़े साथ ही साथ उसके नोट्स भी बनाते जाए।  

Solve Previous Paper – आपने कितनी पढ़ाई करी है और कितना याद हुआ है उसको पता करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप परीक्षा के पुराने प्रश्न हल करना शुरू कर दे। इससे आपको कॉन्फिडेंस भी आएगा और साथ की ही प्रश्नों को हल करने की गति भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़े।लिंक।
Super TET Syllabus 2024Click Here

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं की जितने भी छत्तीसगढ़ विद्यार्थी हैं उन्हें आज के आर्टिकल CG SET Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। यह भी पता चल गया होगा की इसकी परीक्षा में कौन सा विषय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। बाकी यदि आपको CG SET के पिछले साल के प्रश्न पत्र देखना हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *