Delhi Police Syllabus in Hindi (2024) दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का पूरा सिलेबस।

Delhi Police Syllabus in Hindi

इससे पहले हम दिल्ली पुलिस के पुराने पेपर उपलब्ध करा चुके है और आज हम Delhi Police Syllabus in Hindi PDF उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके जरिए यह पता कर पाना आसान हो जाएगा की किस विषय से कितने नंबर के प्रश्न परीक्षा में आने वाले हैं।

ऐसे तो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसमें करंट अफेयर सबसे ज्यादा पूछा जाता है। और करंट अफेयर में क्या-क्या पढ़ना चाहिए उसका उल्लेख Delhi Police Constable Syllabus in Hindi पीडीएफ में बहुत ही बखूबी से बताया हुआ है।  

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए केवल एक लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके बाद शारीरिक परीक्षण होते हैं। वैसे तो इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित की जाती है। लेकिन इतनी आसान भी नहीं होती क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाते हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस से सवाल पूछे जाते हैं। पूरा इम्तिहान 100 अंक और 100 प्रश्नों का होता है लेकिन अगर आप कोई गलत जवाब देते हैं तो 0.25 की नेगेटिव मार्किंग हो जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि केवल एक ही लिखित परीक्षा देनी होती जो कि 1:30 घंटे की रहती है।

विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स5050
रीजनिंग2525
संख्यात्मक क्षमता1515
कंप्यूटर फंडामेंटल
एमएस एक्सेल
एमएस वर्ड
कम्युनिकेशन
इंटरनेट
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर
1010
TOTAL100100

यदि आप दिल्ली पुलिस का फॉर्म भर चुके हैं या फिर जब भर्ती आएगी तब भरने वाले हैं तो ऐसे में करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित कुल मिलाकर कितनी चीज हमें पढ़नी होगी वह नीचे दी गयी Delhi Police Constable Syllabus in Hindi टेबल में देख सकते हैं।

संख्यात्मक क्षमता
Numerical Ability
बैंकर्स डिस्काउंट,
श्रृंखला नियम,
सांख्यिकीय चार्ट,
टाइम एंड डिस्टेंस,
वास्तविक डिस्काउंट,
दशमलव भिन्न,
त्रिभुज,
वृत्त,
काम और समय,
लंबाई और चौड़ाई,
प्रतिशत,
अनुपात और समानुपात,
औसत,
ऊचाई और दूरियाँ,
क्षेत्र,
आयु समस्याएं,
ट्रेन समस्याएं,
नियमित बहुभुज,
गोला,
बीजगणित,
क्रमचय और संयोजन,
मिश्रण का आरोप,
त्रिकोणमिति,
संख्याओं पर परिचलन,
सरलीकरण,
शेयरों और शेयरों,
लाभ और हानि,
तालिकाओं और चार्टों का उपयोग,
साधारण ब्याज,
हिस्टोग्राम,
नाव और धारा,
लॉगारिद्म,
चक्रवृद्धि ब्याज,
आयतन
पृष्ठचित्र।
संख्या पर समस्याएं,
कैलेंडर,
संख्या प्रणाली,
घड़ियाँ,
पाइप और टंकी,
साझेदारी,
मौलिक अंकगणितीय ऑपरेशन,
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स
General Awareness
दिन और वर्ष,
भारतीय राजनीति,
सम्मान और पुरस्कार,
जीव विज्ञान,
इतिहास
वर्तमान मामले,
भारतीय संस्कृति,
वर्तमान मामले,
अविष्कार,
भारत में प्रसिद्ध स्थल,
तकनीक,
खेल,
भारतीय अर्थव्यवस्था,
भारतीय भूगोल,
पुस्तकें और लेखक,
मूलभूत सामान्य ज्ञान,
विश्व संगठन,
भौतिकी,
प्रसिद्ध व्यक्तित्व,
भारतीय इतिहास,
विश्व भूगोल,
रीजनिंग
Reasoning
कोडिंग-डीकोडिंग,
वर्णमाला परीक्षण,
पहेली परीक्षण,
लॉजिकल क्रम परीक्षण,
बैठाने की व्यवस्था,
स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण,
संख्याओं,
श्रेणी और समय क्रम परीक्षण,
सिलोगिज़्म,
असमानताएँ,
वर्गीकरण शामिल हैं।
लापता अक्षरों को डालना,
रक्त संबंध,
डेटा पर्याप्तता,
गणितीय परिचालन,
पात्रता परीक्षण,
संदर्भ और कारण,
अंकगणितीय परिचालन,
मशीन इनपुट,
दिशा संज्ञान परीक्षण,
संख्या श्रृंखला,
अल्फा-संख्यात्मक अनुक्रम पहेली

सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को एक विषय काफी परेशान करता है जो की कंप्यूटर फंडामेंटल का है। क्योंकि ऐसा देखा गया है जितने भी विद्यार्थी Delhi Police Constable की भर्ती में आवेदन करते हैं उन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है। और यही उनके कम अंक लाने का एक सबसे बड़ा कारण बन जाता है। लेकिन कंप्यूटर विषय में कोई भी विद्यार्थी कम अंक न ला पाए उसके लिए हम आपको Delhi Police Computer Syllabus के माध्यम से बताने वाले हैं कि इसकी परीक्षा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट के अलावा और क्या पूछा जाता है और क्या-क्या हमें पढ़ना चाहिए।

  • ई-बैंकिंग,
  • संपादन,
  • वेबसाइट,
  • इंटरनेट पर सेवाएं,
  • एमएस एक्सेल,
  • फंक्शन और सूत्र,
  • दस्तावेज़ों को खोलना और बंद करना,
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व,
  • संचार,
  • स्प्रेडशीट के तत्व,
  • चैट,
  • खोज इंजन,
  • यूआरएल,
  • एचटीटीपी,
  • एफटीपी,
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • ब्लॉग,
  • ई-मेल की मूल बातें,
  • वेब ब्राउज़िंग सॉफ़्टवेयर,
  • ईमेल भेजना/ प्राप्त करना
  • पाठ निर्माण,
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,
  • वर्ल्ड वाइड वेब और वेब ब्राउज़र,
  • पाठ का स्वरूपण और प्रस्तुति के सुविधाएँ,
Delhi Police Syllabus & Previous Year PaperPDF
Delhi Police Constable Syllabus in HindiClick Here
Delhi Police Constable Previous Year Paper PDFClick Here

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि जिन छात्रों को Delhi Police Syllabus in Hindi की आवश्यकता थी उन्हें इस आर्टिकल के जरिये पीडीएफ मिल गई होगी। अब सिलेबस के अनुसार आप अपने पढ़ने की रणनीति बना सकते हैं और यदि कंप्यूटर विषय के लिए पुराने परीक्षा पत्र चाहिए हो उसके लिए भी हमने ऊपर लिंक दिया हुआ है तो उसे भी देख सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *