SSC Stenographer Previous Year Paper PDF हिंदी और इंग्लिश भाषा में।

ssc stenographer previous year paper in hindi

एसएससी हर साल स्टेनो की भारी भर्ती निकालता है और उसी के लिए आज हम इस आर्टिकल में SSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसमें आपको SSC Stenographer Previous Year Question Paper 2023 और 2021 दोनों की पीडीएफ देखने को मिल जाएगी।

एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए वैसे तो दो परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। जिसमें से एक लिखित परीक्षा और एक टाइपिंग टेस्ट होता है। और हम जो SSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi PDF उपलब्ध करा रहे हैं उसमें SSC Stenographer Exam Pattern के अनुसार सभी विषय से संबंधित 200 प्रश्न देखने को मिलेंगे।

SSC Stenographer Selection Process

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के और ग्रुप डी की भर्ती होती है। जिसमें प्रवेश करने के लिए आपको इसके तीन चरणों से गुजरना होता है और वह तीन चरण कौन-कौन से हैं नीचे देख सकते हैं।

  • CBT 
  • Skill Test
  • Document Verification

SSC Stenographer Exam Pattern

  • एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा भी बाकी परीक्षाओं की तरह ही होती है, जिसमें MCQ प्रकार के प्रश्न आते हैं।
  • इसके पेपर में रीजनिंग, जीके, करंट अफेयर और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एसएससी स्टेनोग्राफर का प्रश्न पत्र 200 नंबर पर होगा जिसमें प्रश्नों की संख्या 200 होगी।   
  • इसकी परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसको करने के लिए 2 घंटे यानी की 120 मिनट दिए जाएंगे।
  • छात्र अपने अनुसार हिंदी और अंग्रेजी किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।
  • अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देंगे तो 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

SSC Stenographer Skill Test

  • स्टेनोग्राफर के लिखित परीक्षा निकालने के बाद छात्रों को इसके अगले चरण यानी की स्किल टेस्ट में बुलाया जाएगा।
  • एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के अंतर्गत ग्रेड c और ग्रेड d के आधार पर टाइपिंग कराई जाती है।  
  • छात्र टाइपिंग करने के लिए हिंदी और इंग्लिश कोई भी भाषा का विकल्प चुन सकते हैं।
  • सभी छात्र को पहले 10 मिनट के लिए डिक्टेशन बोला जाता है।
  • डिक्टेशन खत्म होने के बाद 40 से 55 मिनट में टाइपिंग करनी होती है।
  • यहां भी सभी छात्र को 10 मिनट डिक्टेशन के लिए दिए जाते हैं।
  • उसके बाद इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग के लिए 50 से 65 मिनट मिलते हैं।

SSC Stenographer Previous Year Question Paper 2023

SSC Stenographer 2023 PaperEnglish PDFHindi PDF
SSC Stenographer Previous Year Question PaperPDFPDF
SSC Stenographer Previous Year Question PaperPDFPDF

SSC Stenographer Previous Year Question Paper 2021

SSC Stenographer 2021 PaperEnglish PDFHindi PDF
SSC Stenographer Previous PaperPDFPDF
SSC Stenographer Previous PaperPDFPDF
SSC Stenographer Previous PaperPDFPDF

FAQ’s 

प्रश्न 1) एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा हिंदी में होती है ?

उत्तर 1) एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में दे सकते हैं।  

प्रश्न 2) एसएससी स्टेनोग्राफर में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर 2) एसएससी स्टेनोग्राफर में ग्रुप डी की पोस्ट के लिए टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट और वही ग्रुप सी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

प्रश्न 3) एसएससी स्टेनोग्राफर में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 3) एसएससी स्टेनोग्राफर में दो पेपर होते हैं जिसे Tier 1 और Tier 2 कहते हैं। लिखित परीक्षा होने के बाद में स्किल टेस्ट कराया जाता है जिसमें steno typing करनी होती है।

प्रश्न 4) एसएससी स्टेनोग्राफर का पेपर कैसा होता है ?

उत्तर 4) एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा आसान से मध्य कठिनाई के स्तर का होता है। जिसमें एक लिखित परीक्षा और एक टाइपिंग परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

यह भी पढ़े।
SSC GD Question Paper in Hindi PDF [2024]
SSC CHSL Previous Year Question Paper (Hindi PDF)
SSC CPO Previous Year Paper [PDF]

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं की सभी छात्रों ने SSC Stenographer Previous Year Paper in Hindi PDF डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हुई होगी। इसके अलावा हमने और भी एसएससी से संबंधित भर्तियों के पुराने पेपर और सिलेबस के बारे में बताया हुआ है तो आप उसे भी एक बार जरूर देखें।

यदि आपको यह आर्टिकल SSC Stenographer Previous Question Paper पसंद आया हो तो इसे अपने बाकी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। जिससे वह लोग भी एसएससी स्टेनोग्राफर के पुराने पेपर की मदद ले सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *