UKPSC PCS Syllabus 2024 – Prelims और Mains का हुआ नया सिलेबस जारी।

ukpsc pcs syllabus in hindi

UKPSC PCS Syllabus in Hindi : UKPSC PCS के पद के लिए लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं। जिसको निकालने के बाद विद्यार्थी DSP, Deputy Collector, Jail Superintendent जैसे पद के लिए नियुक्त किये जाते है।

उत्तराखंड में सिविल सर्विस की परीक्षा अधिकतर जुलाई महीने में अलग-अलग पदों के लिए आयोजित करवाई जाती है और ऐसे में होने वाली परीक्षा के लिए UKPSC PCS Syllabus 2024 के जरिए आप परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझ सकते हैं।  

जैसे बाकी सिविल सर्विस की परीक्षाओं के पेपर होते है वैसे ही UKPSC PCS Exam Pattern को देखा जाए तो इसमें भी प्रीलिम्स, मेंस और आखरी में इंटरव्यू करवाया जाता है। और हर एक परीक्षा में प्राप्त किये गए अंक को मिलकर आपकी अंतिम मेरिट बनती है।

इस आर्टिकल में हमने Prelims + Mains दोनों में क्या-क्या पूछा जाएगा यह जानने के लिए हमने UKPSC PCS Syllabus PDF भी उपलब्ध कराई हुई है जिसे आप डाउनलोड करके बाद में भी देख सकते है।

UKPSC PCS Selection Process 

इसकी परीक्षा निकाल पाना इतना आसान भी नहीं होता है क्योंकि यहां पर एक नहीं बल्कि 3-3 राउंड्स होते हैं और उसके बाद भी दो राउंड करवाएं जाते हैं।

  • Prelims Exam 
  • Mains Exam 
  • Personal Interview 
  • Document Verification 
  • Medical Exam

UKPSC PCS Prelims Exam Pattern

उत्तराखंड PCS की भर्ती के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें दो पेपर शामिल होंगे जहां पहले पेपर General Studies का होगा वही दूसरा General Intelligence का रहेगा। UKPSC PSC Prelims Exam 250 अंक और 300 प्रश्नों का होगा और पेपर को करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाएगा। 

जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं कि इसमें सामान्य अध्ययन और सामान बुद्धि इन दोनों पेपर के लिए दो-दो घंटे अलग से दिए जाएंगे। वही यदि कोई प्रश्न गलत करते हैं तो उसके (1 marks & 1.5 marks) अंक काटे भी जायेंगे।

SubjectsQuesMarksTime
General Studies1501502 hr
General Aptitude 1001502 hr
Total2503004 hr

UKPSC PCS Mains Exam Pattern 

UKPSC PCS के लिए मुख्य परीक्षा भी कराई जाएगी जो की 1500 अंक की होगी। जितने छात्र इसके प्रीलिम्स को पास करेंगे उन्हें बाद में मेंस के लिए बुलाया जाएगा। यहां पर उम्मीदवार को 7 पेपर देने होंगे और सभी पेपर 3 घंटे के रहेंगे। जैसे कि आप नीचे टेबल में देख पा रहे हैं की इसके मेंस के अंदर लैंग्वेज, हिस्ट्री, पालिटी, ज्योग्राफी, जनरल साइंस, इकोनॉमिक्स, जनरल एप्टीट्यूड से प्रश्न आएंगे।  

सभी विषय को मिलाकर पूरा पेपर 1500 अंक का होगा और प्रत्येक विषय से 200 मार्क्स मिलेंगे और इसके बाद अंत में उम्मीदवार का इंटरव्यू राउंड रहेगा।  

SubjectsMarksTime
General Hindi1503 hr
Essay Writing1503 hr
General Studies-I (World Geography & History, Indian Heritage & Culture)2003 hr
General Studies-II (Social Justice & International Relations, Polity, Governance, Constitution)2003 hr
General Studies-III (Bio-diversity, Security & Disaster, Technology, Economics Development)2003 hr
General Studies-IV (Integrity & Aptitude, Ethics)2003 hr
General Studies-V (Knowledge of State of Uttarakhand)2003 hr
General Studies-VI (Knowledge of State of Uttarakhand)2003 hr
Total1500

UKPSC PCS Interview Round 

आखरी में जब जितने विद्यार्थियों का मेंस एग्जाम निकल जाएगा उन्हें इंटरव्यू के लिए लेटर भेजा जाएगा। जहा इंटरव्यू का राउंड 150 अंक का रहेगा और इसी के आधार पर आपको बताया जाएगा कि आप pcs के पद पर नियुक्त होंगे या फिर नहीं।

UKPSC Prelims Syllabus in Hindi

  • खेल
  • पर्यटन
  • राष्ट्रीय आंदोलन
  • विश्व भूगोल
  • भारतीय भूगोल
  • भारत का संविधान
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय राजनीति
  • पंचायती राज
  • भारतीय इतिहास
  • आर्थिकी
  • भारतीय राजनीति
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • करंट अफेयर्स – प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • सामाजिक विकास
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रद्योगिकी
  • पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न
  • उत्तराखंड का भूगोल
  • उत्तराखंड का इतिहास एवं संस्कृति
  • ब्रिटिश प्रशासन
  • टिहरी रियासत
  • लोक नीति एवं अधिकार संबंधित मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान
  • देश और राजधानियाँ
  • नागरिक शास्त्र
  • उत्तराखंड से संबंधित जन आंदोलन, जलवायु परिवर्तन
  • घन
  • कैलेंडर
  • समानता
  • भिन्नता
  • रक्त सम्बन्ध
  • समरूपता
  • दिशा परीक्षण
  • कथन निष्कर्ष
  • क्रम परीक्षण
  • कथन पूर्वधारणा
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • अंकगणितीय तर्क
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • खाली स्‍थान भरना
  • दर्पण, जल प्रतिबिंब
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण

UKPSC Mains Syllabus in Hindi

अभी हमने ऊपर प्रीलिम्स सिलेबस के बारे में जाना और देखा कि उसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं। इसी प्रकार यदि आप मुख्य सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं। तो उसके लिए नीचे दि गई पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। दरअशल मिख्य सिलेबस काफी बड़ा होने के कारण विद्यार्थी को अच्छी तरह समझ में आ सके इसलिए हम उसे पीडीऍफ़ के माध्यम से प्रदान करा रहे हैं।

यह भी पढ़े।लिंक।
Uttarakhand SI Syllabus 2024Click Here

FAQ’s

प्रश्न 1) उत्तराखंड पीएससी एग्जाम में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 1) उत्तराखंड पीएससी की परीक्षा में Prelims और Mains एग्जाम होते हैं। जिसके Prelims में 2 विषय से प्रश्न पूछे जाते तो वही Mains में 8 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।  

प्रश्न 2) उत्तराखंड पीएससी का एग्जाम कब होगा ?

उत्तर 2) उत्तराखंड पीएससी की अगली परीक्षा का आवेदन 7 जुलाई 2024 से शुरू किए जाने की उम्मीद है।  

प्रश्न 3) उत्तराखंड पीएससी की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 3) उत्तराखंड पीएससी की सभी परीक्षा निकालने के बाद और इंटरव्यू हो जाने के बाद जब आपको पद पर नियुक्त किया जायेगा तब आपकी शुरुआती सैलरी 34,400 से 1,12,400 के आसपास रहेगी।

निष्कर्ष

जितने भी उम्मीदवार उत्तराखंड सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें UKPSC PCS Syllabus in Hindi से काफी मदद मिली होगी। क्योंकि इसकी परीक्षा आसान नहीं होती है इसलिए हमारे लिए इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना काफी ज्यादा जरूरी रहता है। यदि ऐसे ही और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए सिलेबस या फिर पुराने प्रश्न पत्र चाहिए हो तो नीचे अवश्य कमेंट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *