UP Police SI Syllabus 2024 [PDF] उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

up police si syllabus in hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करते समय सही दिशा-निर्देश और सटीक जानकारी का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रक्रिया में UP Police SI Syllabus in Hindi एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अभ्यर्थियों को परीक्षा की संरचना और महत्वपूर्ण विषयों से परिचित कराता है।

इसी के साथ सही UP Police SI Syllabus का ज्ञान न केवल आपकी तैयारी को व्यवस्थित करता है बल्कि आपको परीक्षा में सफलता की ओर भी अग्रसर करता है।

इस ब्लॉग में हम UP Police SI Syllabus 2024 को विस्तार से समझेंगे और जानेंगे कि इस परीक्षा के विभिन्न हिस्से और विषय कौन-कौन से हैं। आज इस आर्टिकल की जानकारी आपको न केवल बेहतर तैयारी करने में मदद करेगी बल्कि परीक्षा के हर पहलू को समझने में भी सहायक सिद्ध होगी। 

इसी के साथ चलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी की ओर एक नजर डालते हैं और उत्तर प्रदेश सिलेबस की मदद से सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी के रास्ते को सही दिशा में ले जाते हैं।

UP Police SI Exam Pattern

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा निकालने के लिए केवल एक ही लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। जिसे निकालने के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र में 160 प्रश्न करने पड़ते हैं। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर का पेपर 400 अंक का रहता है, जिसमें हिंदी, रीजनिंग, मैथ जैसे प्रश्न शामिल होते हैं।  

वैसे देखा जाए तो उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम पैटर्न के मुताबिक इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाती है। इसलिए इसमें बच्चे ज्यादा प्रश्न करने हेतु सक्षम रहते हैं। परीक्षा पत्र में प्रत्येक प्रश्न हिंदी और इंग्लिश में दिए होते हैं और परीक्षा समाप्त करने के लिए 120 मिनट का समय मिलता है।

SubjectsQuesMarks
General Hindi40100
Constitution & General Knowledge40100
Numerical & Mental Ability40100
Mental Ability/IQ/Reasoning40100
TOTAL160400
  • कारक
  • लिंग
  • वचन
  • अपठित बोध
  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • हिन्दी वर्णमाला
  • हिंदी व्याकरण
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • सन्धि, समास
  • एकार्थी शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • रस, छन्द, अलंकार
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • टाइम सीक्वेंस टेस्ट
  • रिलेशन और एनलोगी टेस्ट
  • भिन्न का पता लगाना
  • सीरीज फिनाले
  • मैथमेटिकल एबिलिटी टेस्ट
  • क्रम से व्यवस्थित करना
  • ब्लड रिलेशन
  • वर्णमाला पर आधारित समस्याएं
  • वेन डायग्राम और चार्ट टाइप टेस्ट
  • परसेंट
  • डेसीमल फ्रैक्शन
  • नंबर सिस्टम
  • सिम्प्लिफिकेशन
  • पार्टनरशिप्स
  • टाइम एंड वर्क, डिस्टेंस
  • HCF, LCM
  • टेबल एंड ग्राफ्स
  • रेश्यो एंड प्रोपोरशन
  • मेंसुरेशन एंड मिसलेनियस
  • कंपाउंड एंड सिंपल इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट
  • इक्वलिटी
  • लॉजिकल डायग्राम
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • कॉमन सेंस टेस्ट
  • सिंबॉलिक इंटरप्रिटेशन
  • कोडीफिकेशन परसेप्शन टेस्ट
  • वर्ड एंड अल्फाबेट
  • लॉजिक स्ट्रेंथ
  • लेटर एंड नंबर सीरीज
  • लेटर एंड नंबर कोडिंग
  • वर्ड फॉर्मेशन टेस्ट
  • लॉजिकल इंटरप्रिटेशन ऑफ डेटा
  • डिटर्माइनिंग इम्प्लॉइड मीनिंग
UP Police SI Syllabus 2024PDF Link
UP Police SI Syllabus in HindiPDF
यह भी देखे लिंक 
UP SI Previous Year Paper PDFClick Here
UP Police Constable in HindiClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है ?

उत्तर 1) उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर 2024 सिलेबस के आधार पर देखे तो इसमें गणित, अंग्रेजी, हिंदी करंट अफेयर, कंप्यूटर जैसे विषय शामिल है और इन सभी विषय में प्रत्येक विषय का विस्तार पूर्वक विवरण हम ऊपर कर चुके हैं।  

प्रश्न 2) UP SI में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 2) यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में केवल एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें चार प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग शामिल हैं। प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमे प्रश्नो की कुल संख्या 400 होती है।

प्रश्न 3) उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर में सबसे पहली परीक्षा कौन सी होती है ?

उत्तर 3) उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है उसके बाद शॉर्टलिस्टेड किए गए छात्रों की शारीरिक परीक्षा कराई जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *