UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper [PDF]

UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper PDF

UPPCL के अंतर्गत काफी अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं और इसी के चलते आज हम बात करने जा रहे है UPPCL Personnel Officer भर्ती के बारे में और इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी उम्मीदवार को UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper PDF उपलब्ध कराने वाले हैं।

इसकी परीक्षा में Human Resources सब्जेक्ट से संबंधित ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी करने के लिए अधिकतर छात्र UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper का सहारा लेते हैं। यदि आप भी इसकी तैयारी कर रहे हैं या फिर HR सब्जेक्ट के प्रश्न हल करना चाहते हैं तो नीचे दी गई पीडीएफ को जरुर डाउनलोड करें। इसके अलावा और पीडीएफ चाहिए तो हमारे टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें।

UPPCL Personnel Officer Selection Officer

UPPCL Personnel Officer बनने के लिए छात्र को आवेदन करने के बाद दो राउंड से गुजरना होता है जो कि कुछ इस प्रकार के हैं –

  • Online Exam
  • Interview Round

UPPCL Personnel Officer Exam Pattern

  • UPPCL PO की भर्ती का केवल एक ऑनलाइन एग्जाम होगा।  
  • इसके एग्जाम में GK, Reasoning, Hindi, English के अलावा HR सब्जेक्ट से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी पूरी परीक्षा 200 अंक की होगी जिसमें 200 प्रश्न रहेंगे।  
  • पूरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होगी जिसमें 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।  
SubjectsQuesMarks
GK/General Awareness
General Hindi
General English
Reasoning
Post Specific
200200
Total200200

Interview Round

  • ऑनलाइन एग्जाम क्लियर होने के बाद UPPCL PO भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड भी लिया जाएगा।
  • इंटरव्यू राउंड 25 मार्क्स का होगा जिसे क्वालीफाई करना होगा।  

नीचे दिए गए लिंक में आपको UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper 2020 की पीडीएफ मिल जाएगी। जिसमें ऊपर बताए गए सब्जेक्ट के प्रश्न उपलब्ध होंगे। साथ ही सभी प्रश्नों के आगे उनके उत्तर भी दिए गए होंगे। इसकी परीक्षा में अधिकतर HR से संबंधित ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं तो उसकी तैयारी के लिए आप नीचे दी गई पीडीएफ को जरूर हल करें।

UPPCL Personnel Officer Previous Year PaperPDF Link
UPPCL Personnel Officer
Answer Key
Complete 200 MCQ’s
with Answers
Rs. – 39/- only
WhatsApp
Click Here

UPPCL PO की तैयारी कैसे करें ?

  • सबसे पहले एक नजर इसके एग्जाम पैटर्न पर डालें और यह समझे कि कौन से सब्जेक्ट से कितने अंक के कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और इस आधार पर अपना पढ़ने का एक शेड्यूल बनाएं।  
  • इसके बाद UPPCL Personnel Officer के सिलेबस को देखे और समझ कर अपनी तैयारी शुरू करें। जैसे कि जो विषय आसान लगे उसे पहले पड़े और उसके सवाल हल करें बाद में कठिन सब्जेक्ट की ओर जाये।
  • इसकी परीक्षा में अधिकतर HR से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं तो जितना हो सके HR के प्रश्न को हल करें। 
  • अपनी पढ़ाई करते समय किताब, यूट्यूब या फिर जहां से भी तैयारी करें और रोज जितना भी पढ़े उन सब के नोट्स बनते रहे।
  • जब आपको लगे की आप पूरी तरह अपनी तैयारी कर चुके हैं। तब मॉक टेस्ट लगना शुरू कर दें और साथ-साथ पुराने क्वेश्चन पेपर को भी हल करना शुरू कर दें।
  • जब भी अपनी तैयारी शुरू करें तो एक समय उसके लिए निश्चित कर ले और हमेशा उसी समय पर पढ़ाई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उस समय पढ़ने पर आपकी आदत बन जाएगी और आपका दिमाग अच्छी तरह चीज़े याद कर पाएगा।
यह भी पढ़े।लिंक।
UPPCL Executive Assistant Syllabus PDFClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या UPPCL PO की परीक्षा इंग्लिश में होती है ?

उत्तर 1) UPPCL PO की परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में होती है।

प्रश्न 2) UPPCL PO की सैलरी कितनी है ?

उत्तर 2) UPPCL PO की सैलरी 56,100 से लेकर 1,77,000 तक की रहती है।

प्रश्न 3) UPPCL PO में कितना एक्सपीरियंस मांगा जाता है ?

उत्तर 3) इसकी परीक्षा के लिए 1 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *