RBI Grade B Syllabus [PDF] आरबीआई ग्रेड बी का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस यहाँ उपलब्ध है।

RBI Grade B Syllabus PDF

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती की हाल ही में परीक्षा होने वाली है और ऐसे में इस आर्टिकल की मदद से हम सभी उम्मीदवार को RBI Grade B Syllabus के बारे में बताने वाले हैं।

RBI Grade B Selection Process

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस देखा जाए तो इसमें तीन स्टेज में चयन प्रक्रिया कराई जाती है, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू राउंड भी शामिल होता है। वैसे तो इसमें तीन चरणों में परीक्षा कराई जाती है, जिसमे DR, DEPR, DSIM इन तीनों के लिए प्रक्रिया आसमान रहती है। जिसका विवरण हमने नीचे किया हुआ है।

  • Phase 1 
  • Phase 2 
  • Interview

RBI Grade B DR Exam Pattern

RBI Grade B Exam Pattern Phase 1

  • आरबीआई ग्रेड बी के फेस 1 में 4 क्षेत्र (Reasoning, Quantitative Aptitude, General Awareness, English) से प्रश्न पूछे जाते हैं।  
  • इसकी परीक्षा में सबसे अधिक जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसका पेपर 200 अंक का होता है, जिसमें 200 प्रश्न दिए होते हैं और उन्हें  के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
  • पेपर में उम्मीदवार के द्वारा गलत किए गए उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
SectionQuesMarksDuration
English Language303025 min
General Awareness808025 min
Quantitative Aptitude303025 min
Reasoning 606045 min
Total200200120 min

RBI Grade B Exam Pattern Phase 2

  • आरबीआई ग्रेड बी फेज 2 की परीक्षा में तीन पेपर होते हैं। जिसके पेपर 1 में इकोनॉमिक्स एंड सोशल इश्यू, पेपर 2 में इंग्लिश राइटिंग स्किल और पेपर 3 में फाइनेंस मैनेजमेंट एंड एथिक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसकी परीक्षा का फॉर्मेट ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है।  
  • इसका पेपर 300 अंक का होता है।
PaperType of PaperTimeNo. of QuesMarks
Paper – I
Economics & Social Issues
50% Objective

50% Descriptive
30 min

90 min
30

4
50

50
Paper – II
English (Writing Skill)
Descriptive90 min3100
Paper – III
General Finance & Management
50% Objective

50% Descriptive
120 min

30

4
50

50

RBI Grade B DEPR Exam Pattern

  • आरबीआई ग्रेड बी डीइपीआर का पहला पेपर ऑब्जेक्टिव का होता है तो वही दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव का होता है।
  • इसके ऑब्जेक्टिव पेपर में 100 अंक की इकोनॉमिक्स पूछी जाती है।
  • वहीं इसके डिस्क्रिप्टिव पेपर में 100-100 अंक की इकोनॉमिक्स और इंग्लिश पूछी जाती है।
PhasePaperMarks
Phase – 1Paper – I
Objective Type (on Economics)
Paper – II
English Descriptive
100


100
Phase – 2Paper – I
Descriptive Type (on Economics)
Paper – II
Descriptive Type (on Economics)
100



100
Total400

RBI Grade B DSIM Exam Pattern

  • आरबीआई ग्रेड बी फेज 2 के पेपर में स्टैटिसटिक्स और अंग्रेजी सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं।
  • इसका पहला पेपर 100 अंक तो वही दूसरा पेपर 200 अंक का होता है।
PapersSubjectsMarks
Phase 1Paper – I
Statistics (Objective Type)
100
Phase 2Paper – II
Statistics (Descriptive Type)
Paper – III
English Descriptive
100
Total100

RBI Grade B भर्ती के मुताबिक इसमें तीन अलग-अलग परीक्षा होती है और उसी के आधार पर नीचे दिए गए RBI Grade B Officer Syllabus की मदद से हम इन तीनों परीक्षाओं के सिलेबस के बारे में बताने वाले हैं।

RBI Grade B Officer Syllabus DR General

अभी हाल ही में हमने ऊपर इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जाना। जहां देखा कि इसमें दो फेस द्वारा परीक्षाएं होती हैं। ऐसे में इन दोनों फेस का सिलेबस किस प्रकार से होता है आईए जानते हैं।

RBI Grade B Syllabus – DR Phase 1

English Language

  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Error Spotting
  • Synonyms & Antonyms
  • Fill in the blanks
  • Paragraph Completion
  • One word Substitution
  • Reading Comprehension

Reasoning

  • तर्क
  • श्रेणी
  • पहेलि
  • समानता
  • डेटा पर्याप्तता
  • बैठक व्यवस्था
  • रक्त सम्बन्ध
  • इनपुट आउटपुट
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • असमानताएँ, दिशा परीक्षण

Quantitative Aptitude

  • प्रतिशत
  • औसत
  • क्षेत्रमिति
  • असमानता
  • संख्या श्रृंखला
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • क्रमचय और संयोजन
  • अनुपात एवं समानुपात
  • डेटा व्याख्या
  • संभावना
  • माल और हिस्सा
  • द्विघातीय समीकरण
  • ऊर्ध्वप्रवाह और अनुप्रवाह
  • लाभ और हानि
  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • मिश्रण और मिश्रण
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

RBI Grade B Syllabus – General DR Phase 2

Economics & Social Issue

  • विकास का मापन
  • तरक्की और विकास
  • भारत में आर्थिक सुधार
  • औद्योगिक और श्रम नीति
  • राष्ट्रीय आय और प्रति व्यक्ति आय
  • सतत विकास और पर्यावरण संबंधी मुद्दे
  • भारत में गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन
  • निजीकरण
  • भूमंडलीकरण
  • आर्थिक नियोजन की भूमिका
  • भारतीय अर्थव्यवस्था का खुलना
  • विश्व व्यापार संगठन
  • निर्यात-आयात नीति
  • क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थाएँ
  • आईएमएफ और विश्व बैंक
  • मानव विकास
  • स्वास्थ्य और शिक्षा
  • भारत में सामाजिक क्षेत्र

RBI Grade B Officer Syllabus DEPR

Phase 1 Paper 1 Objective Paper

Microeconomics

  • उत्पादन
  • उपभोक्ता की मांग के सिद्धांत
  • वितरण और कल्याण अर्थशास्त्र
  • बाजार संरचना और मूल्य निर्धारण

Macro Economics

  • मौद्रिक अर्थशास्त्र
  • आर्थिक विचारधाराएँ
  • रोजगार के सिद्धांत
  • आईएस-एलएम मॉडल
  • उत्पादन और मुद्रास्फीति

International Economics

  • भुगतान संतुलन
  • विनिमय दर मॉडल
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धांत

Theories of Economics Growth & Development

  • आर्थिक विकास के लिए शास्त्रीय नव-शास्त्रीय दृष्टिकोण
  • आर्थिक विकास के प्रमुख सिद्धांत

Public Finance

  • कराधान और सार्वजनिक व्यय के सिद्धांत
  • सार्वजनिक ऋण प्रबंधन

Environmental Economics

  • हरि जीडीपी
  • पर्यावरण मूल्यांकन
  • पर्यावरण नीति उपकरण

Quantitative Methods in Economics

  • अर्थशास्त्र के लिए गणितीय और सांख्यिकीय विधियाँ
  • साधारण न्यूनतम वर्ग प्रतिगमन

Current Developments in Indian Economy

  • कृषि
  • गरीबी
  • विकास
  • बेरोजगारी
  • मुद्रा स्फ़ीति
  • राजकोषीय विकास
  • बाह्य क्षेत्र का विकास
  • वित्तीय क्षेत्र का विकास
  • उद्योग, बुनियादी ढांचा और सेवाएं

Phase 2 Paper 1 Descriptive Paper

Microeconomics Module

Consumer Theory

  • उपभोक्ता अधिशेष
  • खेल सिद्धांत
  • उदासीनता वक्र विश्लेषण
  • मूल्य आय और प्रतिस्थापन प्रभाव
  • कार्डिनल और सीमांत उपयोगिता विश्लेषण

Production Theory

  • उत्पादन फलन के रूप
  • पैमाने के प्रतिफल के नियम
  • आंशिक संतुलन बनाम सामान्य संतुलन विश्लेषण

Market Theory

  • विभिन्न बाजार संरचनाओं के अंतर्गत मूल्य निर्धारण

Distribution Theory

  • रिकार्डो
  • मार्क्स
  • कालेस्की और काल्डोर

Welfare Economics

  • एरो
  • पारेटो ऑप्टिमलिटी
  • कोज़ और सेन सहित कल्याण विचार के स्कूल

Macroeconomics Module

National Income Accounting

  • राष्ट्रीय आय के मापन के लिए विभिन्न तरीके।

Theory of Employment & Output

  • व्यापार चक्र
  • उत्तर-कीनेसियन विकास
  • शास्त्रीय और नव-शास्त्रीय दृष्टिकोण
  • रोजगार और उत्पादन का कीनेसियन सिद्धांत

Inflation

  • टेलर नियम
  • फिलिप वक्र
  • लुकास आलोचना
  • मुद्रास्फीति के प्रकार

Money & Banking

  • धन गुणक
  • मौद्रिक नीति – दायरा
  • उद्देश्य और साधन
  • धन का परिमाण सिद्धांत
  • धन की तटस्थता
  • मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण
  • आईएस – एलएम मॉडल और एडी-एएस मॉडल

Theories of Economics Growth & Development

  • विकास के सिद्धांत
  • आर्थिक विकास के सिद्धांत
  • शास्त्रीय और नव-शास्त्रीय दृष्टिकोण

International Trade & Balance of Payments

  • असंभव त्रिमूर्ति
  • विनिमय दरों का निर्धारण
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और भुगतान संतुलन

Public Finance

  • कराधान के सिद्धांत
  • सार्वजनिक व्यय के सिद्धांत
  • सार्वजनिक ऋण प्रबंधन के सिद्धांत

Phrase 2 Paper 2 Descriptive Paper

Module on Quantitative Methods in Economics

Mathematics Methods in Economics

  • सेट
  • मैट्रिसेस
  • अनुकूलन
  • विभेदीकरण और एकीकरण
  • रैखिक बीजगणित और रैखिक प्रोग्रामिंग

Statistical Methods in Economics

  • संभाव्यता
  • समय श्रृंखला
  • सूचकांक संख्याएँ
  • केंद्रीय प्रवृत्ति और फैलाव के माप

Econometrics & advanced Applications

  • प्रतिगमन विश्लेषण
  • बायेसियन अर्थमिति की मूल बातें
  • पैनल डेटा अर्थमिति
  • समय श्रृंखला अर्थमिति
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता/मशीन लर्निंग का मूल अनुप्रयोग

Module on Indian Economy – Policy & Trends

Fiscal Policy in India

  • विकास
  • वर्तमान रुझान
  • दायरा और सीमाएँ

Monetary Policy in India

  • विकास
  • वर्तमान रुझान
  • राजकोषीय समन्वय
  • भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य
  • मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण
  • मौद्रिक नीति का परिचालन ढांचा

Banking & Financial Sector Development in India –

  • वर्तमान रुझान
  • बैंक और अन्य भारतीय वित्तीय बाजारों के तत्व और संबंधित विकास।

Inflation in Indian

  • रुझान और चालक

External Sector Developments in India

  • कृषि
  • उद्योग
  • सेवाएं एवं सामाजिक क्षेत्र से संबंधित विकास

RBI Grade B Officer Syllabus DSIM

Objective

  • अनुमान
  • मानक वितरण
  • बहुभिन्नरूपी विश्लेषण
  • स्टचास्तिक प्रोसेसेज़
  • भिन्नता का विश्लेषण
  • संभाव्यता की परिभाषा
  • परिकल्पनाओं का परीक्षण
  • बड़े और छोटे नमूने का सिद्धांत

Descriptive

  • आकलन
  • रेखीय मॉडल
  • आर्थिक सांख्यिकी
  • सांख्यिकीय अनुमान
  • बहुभिन्नरूपी विश्लेषण
  • संख्यात्मक विश्लेषण
  • स्टचास्तिक प्रोसेसेज़
  • बुनियादी कंप्यूटर तकनीक
  • परिकल्पना का परीक्षण और गैर-पैरामीट्रिक परीक्षण
RBI Grade B Syllabus PDFClick Here
RRB NTPC Previous Year PaperClick Here

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को आज का यह आर्टिकल RBI Grade B Officer Syllabus बेहद अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल में हमने RBI Grade B भर्ती से संबंधित तीनों परीक्षाओं के सिलेबस के बारे में विस्तार रूप से बताया। साथ ही यदि आपको इस भर्ती से संबंधित कोई और जानकारी की आवश्यकता हो तो नीचे कमेंट अवश्य करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *