CTET Previous Year Question Paper [PDF] सीटेट परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र।

CTET Previous Year Question Paper PDF in Hindi

CTET Previous Year Question Paper PDF in Hindi: सीटेट की परीक्षा हर साल अलग-अलग विषय के शिक्षकों के लिए आयोजित कराई जाती है। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए सीटेट पेपर 1 होता है और वही कक्षा छठी से आठवीं के शिक्षक बनने के लिए सीटेट पेपर 2 होता है।

इस आर्टिकल की मदद से हम आपको CTET Previous Year Question Paper उपलब्ध कराएंगे जिसमें आपको CTET Previous Year Question Paper 1 और साथ ही CTET Previous Year Question Paper 1, Paper 2 इन दोनों की ही पीडीएफ दी जाएगी। वही सीटेट एग्जाम पैटर्न को देखा जाये तो सीटेट परीक्षा में प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न रहने वाले हैं।

सीटेट परीक्षा की खास बात यह होती है कि यहा पर प्रत्येक गलत सवाल होने पर कोई भी अंक नहीं काटे जाते। जिसकी वजह से उम्मीदवार पूरे 150 क्वेश्चन हल करने का प्रयास करता है। बाकी इस आर्टिकल की मदद से पहली बार परीक्षा दे रहे उम्मीदवार को साल 2020 से साल 2023 के सभी CTET Previous Year Question Paper PDF in Hindi देखने को मिल जाएगी।

CTET Exam Pattern

Class 1-5

  • सीटेट का पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवी के लिए आयोजित होता है।
  • इसकी परीक्षा 150 अंक और 150 प्रश्नों की होती है जिसमें पांच विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • सीटेट एग्जाम को पूरा करने के लिए 2.5 घंटे का समय मिलता है।
  • इसमें ज्यादातर प्रश्न language से पूछे जाते हैं।
  • सीटेट पेपर 1 में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
SubjectsQuesMarks
Child Development & Pedagogy3030
Lang – I3030
Lang – II3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

Class 6-8

  • सीटेट का दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8वी कक्षा के टीचर बनने वाले उमीदवार के लिए आयोजित होता है।
  • इसकी भी परीक्षा 150 प्रश्न और 150 अंकों की होती है।
  • इसकी परीक्षा में 4 खंड दिए होते हैं।
  • सीटेट पेपर 2 के लिए भी 2.5 घंटे का समय मिलता है।
  • सीटेट के पेपर 2 में भी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
SubjectsQuesMarks
Child Development & Pedagogy3030
Lang – I3030
Lang – II3030
Mathematics
OR
B. Social Studies & Social Science
6060
Total150150

CTET Previous Year Question Paper PDF in Hindi

जैसा कि नीचे आप CTET Previous Year Question Paper देख पा रहे होंगे। इन सभी पीडीएफ में आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रश्न देखने को मिलेंगे और इसके माध्यम से नए उम्मीदवार को होने वाली सीटेट परीक्षा के प्रश्न पत्र का एक अंदाजा लग जाएगा कि किस प्रकार से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।

CTET Previous Year Question Paper 1

CTET Previous Year Question Paper PDFPDF Link
2023 CTET Paper 1 PDF
2022 CTET Paper 1 PDF
2021 CTET Paper 1 PDF

CTET Previous Year Question Paper 2

CTET Previous Year Question Paper PDFPDF Link
2023 CTET Paper 2PDF
2022 CTET Paper 2 PDF
2021 CTET Paper 2 PDF

सीटीईटी प्रीवियस ईयर पेपर को हल करने के फायदे।

सीटेट की अधिकतर हर साल परीक्षा आयोजित होती और देखा जाए तो ऐसे में इसके पुराने प्रश्न पत्र को लगाने से काफी ज्यादा फायदा भी हो सकता है। लेकिन उम्मीदवार को यह समझना जरुरी है कि सीटेट परीक्षा के पुराने पेपर लगाकर उन्हें ज्यादा अंक लाने में कैसे फायदा मिल सकता है –

  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहते हैं जो पहली बार सीटेट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें पुराने वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करके होने वाली परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है।  
  • सीटेट की परीक्षा में 2.5 घंटे के भीतर 150 प्रश्न कर पाना कई उम्मीदवार के लिए मुश्किल रहता है इसलिए पुराने वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने से गति को बढ़ाकर अपना पेपर संपूर्ण समय के भीतर कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी पुराने वर्ष के पेपर को लगाकर अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं। जिससे उन्हें यह मालूम चल सके की उनकी कितनी तैयारी है।
यह भी देखेलिंक
CTET Paper 2 SyllabusClick Here
UP TET SyllabusClick Here


निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि सभी अभ्यर्थियों को सीटेट पेपर 1 प्रीवियस ईयर पेपर और सीटेट की पेपर 2 प्रीवियस ईयर पेपर की पीडीएफ सफलता पूर्वक मिल गई होगी। इसी के समक्ष हमने सीटेट सिलेबस के बारे में भी बताया हुआ है तो उसे भी आप देख सकते हैं। इसी के साथ यदि आपको अन्य सीटेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीऍफ़ चाहिए हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *