JSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi [PDF]

JSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi

यदि आप उन छात्रों में से है जो JSSC CGL परीक्षा के लिए JSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi PDF की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपको इसमें होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 इन तीनों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

JSSC CGL Exam Pattern के अनुसार इसमें एक पेपर भाषा का भी होता है जिसमें उम्मीदवार किसी भी भाषा के आधार पर परीक्षा दे सकते हैं। इसकी तैयारी अच्छे से करने के लिए हमने नीचे दिए गए JSSC CGL Previous Year Question Paper PDF दोनों ही भाषाओं में दे रखी है। जिसकी सहायता से परीक्षा निकाल पाना थोड़ा आसान हो जाएगा।  

JSSC CGL Exam Pattern in Hindi

JSSC CGL Paper 1 Exam Pattern

  • जेएसएससी सीजीएल के पहले पेपर में हिंदी और इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रश्नों की संख्या हिंदी में 80 होती है और अंग्रेजी में 40 की होती है।
  • इसका पहले पेपर में कुल प्रश्न 120 और कुल अंक 360 होते है।
  • परीक्षा को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है।  
SubjectsQuesMarks
English (Comprehension/Grammar) 80240
Hindi (Comprehension/Grammar)40120
Total120360

JSSC CGL Paper 2 Exam Pattern

  • पहली परीक्षा होने के बाद जेएसएससी सीजीएल का दूसरा पेपर होता है।
  • इसका दूसरा पेपर भाषा का होता है जिसमें उर्दू, बांग्ला, खड़िया, नागपुरी, उड़िया जैसी अलग-अलग प्रकार की भाषा से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसमें 100 प्रश्न होते हैं और 300 अंक का पेपर होता है।
  • साथ ही पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • यदि कोई प्रश्न गलत कर देते हैं तो उसकी ⅓ नेगेटिव मार्किंग होती है।
SubjectsQuesMarks
Regional Language100300
Total100300

JSSC CGL Paper 3 Exam Pattern

  • अंत में जो विद्यार्थी दोनों पेपर निकाल लेते हैं उनका जेएसएससी सीजीएल का तीसरा पेपर होता है।
  • इसमें अलग-अलग विषय से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पूरी परीक्षा 450 अंक की होती है जिसको करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
  • प्रत्येक गलत प्रश्न देने पर ⅓ की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
SubjectsQuesMarks
General Science2060
General Studies3090
Reasoning & Mental Ability2060
Quantitative Aptitude2060
Jharkhand State – GK40120
Computer2060
Total120360

अभी हमने जेएसएससी सीजीएल एक्जाम पेटर्न के बारे में जाना लेकिन अब चलिए बात करते हैं JSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi के बारे में और देखते हैं कि पिछले साल इसकी परीक्षा में प्रश्नों का स्तर किस प्रकार का रहा था।  

JSSC CGL Previous Year Question Paper in HindiPDF
JSSC CGL Previous Year Question Paper 2012PDF
JSSC CGL Previous Year Question Paper 2015PDF
JSSC CGL Previous Year Question Paper 2015PDF
JSSC CGL Previous Year Question Paper 2015PDF
यह भी पढ़े।लिंक।
Download JSSC CGL Syllabus PDFClick Here
SSC MTS Previous Year PaperClick Here
SSC CHSL Previous Year PaperClick Here

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या जेएसएससी सीजीएल में इंटरव्यू होता है ?

उत्तर 1) जेएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा कराई जाती है जिसमें तीन पेपर होते हैं उसके बाद अंतिम में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।  

प्रश्न 2) जेएसएससी सीजीएल में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

उत्तर 2) जी हां इसके लिखित परीक्षा में ⅓ की नेगेटिव मार्किंग होती है।

निष्कर्ष

जितने भी उम्मीदवारों ने इस आर्टिकल से JSSC CGL Previous Year Question Paper PDF को डाउनलोड किया है उनसे हम इतना ही कहेंगे कि इसकी लिखित परीक्षा में तीन पेपर कराए जाते हैं। इसलिए ऊपर दिए गए सभी प्रश्न पत्र को जरूर हल करें। बाकी इससे संबंधित कोई प्रश्न हो या फिर अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र चाहिए हो तो नीचे जरूर कमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *