SBI Clerk Syllabus 2024 : यह है इस साल का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

sbi clerk syllabus in hindi

SBI Clerk Syllabus : जिस तरह आईबीपीएस बैंक की भर्ती हर साल निकलती है उसी तरह एसबीआई भी बैंक पीओ और क्लर्क की भर्ती निकालता है। जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। 

एसबीआई क्लर्क भर्ती में आवेदन करने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है इसकी तैयारी करना। जिसके लिए SBI Clerk Syllabus in Hindi में दिए गए सभी टॉपिक को अच्छे से जान लेना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि एसबीआई क्लर्क में प्रीलिम्स और मेंस दो परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं। ऐसे में SBI Clerk Prelims Syllabus in Hindi और SBI Clerk Mains Syllabus in Hindi में अलग-अलग विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

जिन छात्रों को नहीं पता उनके लिए हमने एसबीआई क्लर्क एक्जाम पेटर्न और एसबीआई क्लर्क सिलेबस हिंदी पीडीएफ उपलब्ध कराई है। जिससे प्रश्न पत्र का ज्ञात करने में कोई परेशानी न हो।

एसबीआई क्लर्क में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

SBI Clerk Syllabus के बारे में बताने से पहले हम आपको ये बता दे की एसबीआई क्लर्क प्रेलिम्स परीक्षा में तीन सब्जेक्ट से प्रश्न आते है। जो की – अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग है। इन्हे मिलकर 100 प्रश्न और 100 अंक का पेपर होता है। वही एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में चार सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं। जैसे की – अंग्रेजी, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस। इन सभी को मिलाकर मुख्य परीक्षा 200 अंक और 190 प्रश्नों की होती है।

SBI Clerk Prelims Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा तीन विषय में कराई जाएगी। जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। और सभी विषय को मिलाकर पूरा पेपर 100 अंक और 100 प्रश्नों का रहेगा। लेकिन इसकी परीक्षा करने के लिए बहुत ही कम समय मिलेगा जो की 60 मिनट का होगा। जिसमे प्रत्येक क्षेत्र यानी सब्जेक्ट को करने के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। यदि कोई प्रश्न गलत होता तो उसकी नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

SBI Clerk Mains Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क का प्रीलिम्स हो जाने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसमें पांच सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार मुख्य पेपर में कंप्यूटर और फाइनेंशियल जैसे दो सब्जेक्ट्स जुड़ जाएंगे। एसबीआई मुख्य परीक्षा 200 मार्क्स की होगी जिसमें 190 क्वेश्चंस दिए होंगे। साथ ही पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटा 40 मिनट का समय दिया जाएगा। और इस बार आपके पास प्रत्येक सब्जेक्ट को करने के लिए 35 से 45 मिनट होंगे।

SBI Clerk Prelims Syllabus

English Syllabus

  • Word Swap
  • Idioms & Phrases
  • Odd Sentence
  • Para Jumbled
  • Error Detection
  • Error Correction
  • Sentence-based Error
  • Word Rearrangement
  • Phrase Replacement
  • Paragraph Conclusion
  • Sentence Improvement
  • Column-based Sentences
  • Fillers
  • Cloze Test
  • Connectors
  • Misspelt
  • Reading Comprehension
  • Phrasal Verb-Related Questions
  • Inference, Sentence Completion

Numerical Ability Syllabus

  • अनुपात/अनुपात
  • औसत
  • संख्या शृंखला
  • सन्निकटन
  • द्विघातीय समीकरण
  • साझेदारी
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • कार्य समय
  • प्रतिशत
  • डेटा व्याख्या
  • लाभ/हानि
  • गति, समय और दूरी
  • मिश्रण और आरोप
  • सरलीकरण
  • साधारण ब्याज

Reasoning Syllabus

  • शृंखला
  • युक्तिवाक्य
  • बैठक व्यवस्था
  • पहेली
  • श्रेणी
  • खून का रिश्ता
  • दिशा परीक्षण
  • तार्किक विचार
  • असमानता
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • कथन और धारणाएँ
  • कोडिंग-डिकोडिंग

SBI Clerk Mains Syllabus

Reasoning Syllabus

  • परिच्छेद अनुमान
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • पहेलि
  • दिशा बोध
  • खून का रिश्ता
  • डेटा पर्याप्तता
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • परिणामी शृंखला
  • आदेश और रैंकिंग
  • निष्कर्ष, तर्क
  • बैठने की व्यवस्था
  • युक्तिवाक्य
  • असमानता
  • अल्फ़ा-न्यूमेरिक-प्रतीक श्रृंखला

Computer Aptitude Syllabus

  • इंटरनेट
  • एमएस ऑफिस
  • हार्डवेयर
  • सॉफ्टवेयर
  • नेटवर्किंग
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • महत्वपूर्ण संक्षिप्ताक्षर
  • डीबीएमएस

Quantitative Aptitude Syllabus

  • मिश्रण
  • दिलचस्पी
  • गति/समय/दूरी
  • सन्निकटन
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण/आरोप
  • औसत
  • प्रतिशत
  • डेटा व्याख्या
  • कार्य समय
  • संख्या शृंखला
  • साधारण ब्याज
  • पाइप और टंकी
  • धारा के विरुद्ध धारा के साथ
  • द्विघातीय समीकरण
  • साझेदारी
  • अनुपात/अनुपात

English Syllabus

  • Word rearrangement
  • Paragraph completion
  • Reading Comprehension
  • New Pattern Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Connectors
  • Column based
  • Sentence Completion
  • Paragraph Conclusion
  • Odd Sentence out cum Para Jumbles
  • Phrasal Verb-related Questions
  • Multiple error corrections
  • New pattern para jumbles

General & Financial Awareness Syllabus

  • बैंकिंग
  • वित्तीय जागरूकता
  • देश-राजधानी
  • देश-मुद्रा
  • वित्तीय संगठनों का मुख्यालय
  • खेल
  • सामयिकी
  • बैंकिंग उद्योग पर समाचार
  • श्रद्धांजलियां
  • नृत्य रूप
  • परमाणु और ताप विद्युत स्टेशन
  • बैंकिंग/वित्तीय शर्तें
  • स्थैतिक जागरूकता
  • पुरस्कार और सम्मान
  • किताबें और लेखक
  • नवीनतम नियुक्तियाँ
  • केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएँ
SBI Clerk Syllabus in HindiPDF
SBI Clerk Syllabus (Prelims & Mains)Click Here
यह भी पढ़े। लिंक
SSC JE Previous Year Paper – EE/CE/MEClick Here
SSC CPO Solved Paper PDFClick Here

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या एसबीआई क्लर्क में इंटरव्यू होता है ?

उत्तर 1) एसबीआई क्लर्क पद के लिए कोई भी इंटरव्यू आयोजित नहीं कराया जाता है। इसमें प्रारंभिक और मुख्य दो लिखित परीक्षा होती है। जिसकी कट-ऑफ के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

प्रश्न 2) क्या एसबीआई क्लर्क में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

उत्तर 2) एसबीआई क्लर्क परीक्षा में गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

प्रश्न 3) एसबीआई क्लर्क की शुरुआती सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 3) एसबीआई क्लर्क की शुरुआती सैलरी 19,000 से 50,000 के अधिक तक जाती है।

प्रश्न 4) एसबीआई क्लर्क में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 4) एसबीआई क्लर्क की लिखित परीक्षा में पहले प्रीलिम्स और दोबारा मुख्य परीक्षा करवाई जाती है। इन दोनों के बाद उम्मीदवार की लोकल भाषा परीक्षा होती है।

निष्कर्ष 

आशा करते की आज आपको हमारे इस आर्टिकल SBI Clerk Syllabus in Hindi के माध्यम से दोनों प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। साथ ही अगर आपका आर्टिकल अच्छा लगा हो तो उसे आगे भी शेयर करें और यदि आपको इसके पुराने पेपर चाहिए हो तो नीचे जरूर कमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *