SSC Stenographer Syllabus 2025: हिंदी में पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानें।

ssc stenographer syllabus in hindi

एसएससी की यह एक ऐसी भर्ती है जिसकी चरण प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के अलावा स्टेनो टाइपिंग भी कराई जाती है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम पहले इसकी लिखित परीक्षा को निकालने के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम पैटर्न के पहलू को देखेंग और उसके बाद SSC Stenographer Syllabus PDF के जरिये सभी विषयों के बारे में चर्चा करेंगे।

SSC Stenographer Exam Pattern

SSC Stenographer CBT 1 Exam Pattern

एसएससी सीजीएल का पहला पेपर 200 अंक का होता है जिसमें 200 प्रश्न हल करने होते हैं। पेपर में दिए सभी सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होते हैं। वही पेपर में दिए गए 200 प्रश्नों में से 100 प्रश्न केवल अंग्रेजी सब्जेक्ट के रहते हैं। इसलिए आवेदक को अंग्रेजी की तैयारी के लिए SSC Stenographer English Syllabus को ज्यादा ध्यान से समझने की आवश्यकता होती है। 

समय के तौर पर विद्यार्थियों के पास परीक्षा करने के लिए केवल 120 मिनट होते हैं। और वही अगर जल्दबाजी में प्रश्न हल करते समय कोई प्रश्न गलत हो जाये तो ¼ मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी लग जाती है।

विषयप्रश्नअंक
General Awareness5050
General Intelligence and Reasoning5050
English Language 100100
TOTAL200200

SSC Stenographer CBT 2 Exam Pattern

एसएससी स्टेनोग्राफर का पहला पेपर निकालने वाले छात्रों को दूसरे पेपर के लिए बुलाया जाता है। दूसरा पेपर शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट का राहत है। जिसमें स्टेनो ग्रेड सी और ग्रेड डी पोस्ट के लिए छात्रों द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में स्टेनो की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसका विवरण नीचे देख सकते हैं –

परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे महत्व उसके सिलेबस को समझना होता है और बात करें एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस की तो इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल इंटेलिजेंस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जहां ज्यादातर प्रश्न अंग्रेजी भाषा के होते हैं और अधिकतर इसी विषय में कई छात्र मात खा जाते हैं। नीचे बताए सिलेबस और SSC Stenographer Syllabus PDF के माध्यम से आप पूरा सिलेबस हिंदी भाषा में देख सकते हैं।

SSC Stenographer GK Syllabus

  • खेल
  • विभाग
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • समाचार में लोग
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • भारतीय संविधान
  • विज्ञान और तकनीक
  • सामान्य राजनीति
  • भारत का आर्थिक परिदृश्य
  • पुस्तकें और लेखक
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • करंट इवेंट्स-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत का भूगोल
  • भारत की संस्कृति और विरासत
  • भारत का इतिहास
  • भारत से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम

SSC Stenographer English Syllabus

  • Spellings
  • Vocabulary
  • Error Spotting
  • Fill In The Blanks
  • Phase Replacement
  • Parts Of Speech
  • Synonyms & Anonyms
  • Sentence Correction
  • Reading Comprehension
  • Phrases And Idioms
  • One Word Substitution
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Detection Of Miss-Spelt Words

SSC Stenographer Reasoning Syllabus

  • समानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • वेन आरेख
  • दिशा एवं दूरी
  • दिशा-निर्देश
  • दृश्य स्मृति
  • दर्पण चित्र
  • निर्णय लेना
  • एंबेडेड आंकड़े
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • नंबर रैंकिंग
  • पहेली
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • अंकगणितीय तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • खून के रिश्ते
  • क्यूब्स और पासा
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • आरबीलिंग-डीआरबीलिंग

SSC Stenographer Tier 2 syllabus In Hindi

  • रेलवे भाषण
  • बजट भाषण
  • राष्ट्रपति का भाषण
  • राष्ट्रीय हित के विषय
  • संसद में दिया गया भाषण
  • भारत में रोजगार/बेरोजगारी
  • प्राकृतिक आपदाओं पर विषय
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विषय
SSC Stenographer Exam SyllabusPDF Link
SSC Stenographer Syllabus PDFCLICK HERE
SSC Stenographer Previous Year Paper PDFCLICK HERE

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए SSC Stenographer Exam Syllabus के आर्टिकल में स्टेनोग्राफर एक्जाम पेटर्न तथा स्टेनोग्राफर सिलेबस के बारे में पुरी जानकारी ज्ञात हो गई होगी।

एसएससी परीक्षा से संबंधित बाकी परीक्षाओं के पुराने पेपर और सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए आप हमहारे पुरानी आर्टिकल की मदद ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *