Super TET Previous Year Paper [PDF] सुपर टेट की तैयारी के लिए पुराने पेपर यहाँ से डाउनलोड करे।

super tet previous year paper

आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Super TET Previous Year Paper के बारे में और साथ ही सुपर टेट की परीक्षा किस प्रकार से आयोजित करवाई जाती है और उसी के साथ इसमें किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। वह भी हम इस आर्टिकल में दखने वाले हैं।

दरअशल हम बता दे की शिक्षक बनने से पहले सुपर टेट की परीक्षा निकालनी पड़ती है और उसी के लिए आज हम पिछले वर्ष के अधिकतर सभी सुपर टेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को देखने वाले हैं। लेकिन केवल वही उम्मीदवार सुपर टेट की परीक्षा दे सकते है, जो CTET या फिर UPTET में पास हो चुके है।  

सुपर टेट निकालने के लिए केवल एक परीक्षा देनी पड़ती है जिसका एग्जाम पैटर्न इस आर्टिकल में निचे बताया हुआ है। इसके अलावा Super TET Previous Year Paper के साथ आर्टिकल में आपको प्रैक्टिस पेपर भी देखने को मिल जाएंगे।

Super TET Exam Pattern

सुपर टेट की परीक्षा निकालने के लिए उम्मीदवार को एक से अधिक विषय के बारे में पढ़ना पड़ता है। जहां इसके प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, विज्ञान, भाषा और इसके अलावा अन्य विषय भी शामिल होते हैं।  

सुपर टेट के प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न MCQ आधारित रहते है। बाकि सभी सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में पूछे जाते हैं। पेपर करने के लिए उम्मीदवार के पास 150 मिनट का समय रहता है और उमीदवारो के लिए अच्छी बात यह है की पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

SubjectMarks
Hindi, English Lang40
Math20
Science10
Teaching Methodology10
Environment & Social Study10
Child Psychologist10
Logical Knowledge05
General Knowledge / Current Occupation30
Information Technology05
Life Skills / Management & Aptitude10
TOTAL150

Super TET Previous Year Paper in Hindi

सुपर टेट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रों के लिए पिछले वर्ष हुई परीक्षा के Super TET Previous Year Paper के सभी लिंक हमने नीचे दिए हुए हैं। जिसकी मदद से आप सुपर टेट प्रीवियस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ सुपर टेट सिलेबस के बारे में देखना हो तो उसकी जानकारी भी आपको नीचे दिए हुए लिंक की मदद से मिल जाएगी।

Super TET Previous Year Question PaperPDF Link
Super TET 2018 Question PaperPDF
Super TET Previous Year Paper PDFPDF
यह भी देखेलिंक
Super TET Syllabus PDFClick Here

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि इस आर्टिकल के माद्यम से आपको उत्तर प्रदेश प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीएफ से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में अच्छे से ज्ञात हो गया होगा। और इसी के साथ आप ऊपर दिए गए सभी Super TET Previous Year Question Paper PDF भी डाउनलोड कर चुके होंगे। यदि आप इसी प्रकार के बाकी पेपर की पीडीएफ लेना चाहते हैं तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *