Super TET Syllabus 2024 : सुपर टेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का सम्पूर्ण ज्ञान।

super tet syllabus in hindi

यदि आप CTET और UPTET की परीक्षा दे चुके हैं और अब सुपर टेट की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और इम्तिहान देने वाले है। तो उसके लिए आपको Super TET Syllabus in Hindi की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। क्योंकि सुपर टेट की परीक्षा में 10 से भी ज्यादा विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए हर एक विषय के टॉपिक को समझना आपके लिए काफी मायने रखता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी विद्यार्थी को Super TET Syllabus in Hindi की बारीकियां बताने वाले हैं और कौन सा टॉपिक ज्यादा अंकों वाला होगा वह भी देखने वाले हैं। लेकिन इससे पहले बता दें कि Super TET Exam Pattern के अनुसार पेपर 150 अंक और 150 प्रश्नों का होता है। लेकिन परीक्षा की खास बात यह है कि पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।  

बाकी मेरिट को लेकर काफी बच्चे परेशान होते हैं की मेरिट किस प्रकार से बनती है तो उसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन उससे पहले Super TET Syllabus in Hindi PDF को अच्छे से देख लेते हैं।

Super TET Exam Pattern

Super TET Syllabus को जानने से पहले उम्मीदवार के लिए सुपर टेट एक्जाम पेटर्न को समझाना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि तभी किसी विद्यार्थी को आने वाले विषय के अंकों का अच्छी तरह ज्ञात चल पाता है। इसलिए नीचे हमने पहले Super TET Exam Pattern के बारे में बताया हुआ है।

  • सुपर टेट परीक्षा के प्रश्न में लगभग 10 से भी ज्यादा अलग-अलग विषय से प्रश्न आते है।  
  • इसकी परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर के माध्यम से होगी।
  • प्रश्न पत्र में प्रश्नो की संख्या 150 MCQ और 150 अंक की होगी।  
  • सुपर टेट परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी।
  • सबसे जरुरी सुचना की सुपर टेट परीक्षा के लिए 2.5 घंटे मिलेंगे।
SubjectsMarks
हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत40
विज्ञान10
गणित20
पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान10
शिक्षण पद्धति10
बाल मनोवैज्ञानिक10
सामान्य विज्ञान एंव करेंट अफेयर्स30
लॉजिकल रीजनिंग05
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी05
मैनेजमेंट और योग्यता10
TOTAL 150

Super TET Cut-off 2023

पिछले साल हुई सुपर टेट की परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा रहा था और विद्यार्थियों के अनुसार पेपर थोड़ा सा कठिन देखने को मिला था। इसी के साथ Super TET 2023 Cut off 40 से 45% गई थी। दरअसल सुपर टेट की कट-ऑफ लिखित परीक्षा और एकेडमिक अंकों के आधार पर बनाई जाती है।

सुपर टेट की मेरिट कैसे बनती है ?

सुपर टेट की मेरिट बनाने के लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ उम्मीदवारों के एकेडमिक अंक भी जुड़ते। जिसमे 40% एकेडमिक के वहीं 60% सुपर टेट लिखित परीक्षा के अंक लिए जाते हैं। और इन दोनों को मिलकर ही छात्र की फाइनल मेरिट बनती है।

Super TET Syllabus in Hindi

भाषाव्याकरण और समझ (अंग्रेजी / हिंदी / उर्दू)
Hindi
हिंदी
अपठित गद्यांश
पद्यांश
व्याकरण (अलंकार, समास, रस, छंद, संधि, उपसर्ग और प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, वचन,कारक, संज्ञा, लिंग, सर्वनाम आदि)
English
अंग्रेजी  
Active Voice and Passive Voice
Parts of Speech
Transformation of Sentences
Direct and Indirect Speech
Punctuation and Spellings
Words Meanings
Vocabulary & usage
Idioms and Phrases
Fill in the Blanks
Science
विज्ञान 
ऊर्जा
रोशनी
ध्वनि
मानव शरीर
स्वास्थ्य
स्वच्छता और पोषण
डेली लाइफ साइंस
गति बल
पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
पदार्थ और पदार्थ के अवस्थाएं
वर्ल्ड ऑफ़ बीइंग लिविंग
Math
गणित 
क्षेत्र
औसत
वॉल्यूम
अंश
ब्याज
लाभ हानि
अनुपात
पहचान
प्रतिशत
मल्टीपल्स
बीजगणित
रेखागणित
विभाज्य
कारक
एकात्मक विधि
संख्यात्मक क्षमता
गणितीय क्रियाएं
दशमलव
सामान्य सांख्यिकी
Environmental & Social Science
पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान
पर्वत
महादीप
महासागर व जीव
अक्षांश व देशांतर
सौर मंडल
भारतीय भूगोल
पृथ्वी की संरचना
प्राकृतिक सम्पदा
भारतीय संविधान
हमारी सांस्कृतिक विरासत
पर्यावरण संरक्षण
हमारी शासन व्यवस्था
यातायात एवं सड़क सुरक्षा
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियाँ
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
भारतीय समाज सुधारक
Teaching Methods & Skills
शिक्षण की विधियाँ एवं कौशल
अर्ली रीडिंग स्किल
टीचिंग के प्रिंसिपल
इंक्लूसिव एजुकेशन
एजुकेशनल असेसमेंट एंड मेज़रमेंट
नई एफ्फोर्ट्स इन प्राइमरी एजुकेशन
एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन
वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा
Child Psychology
बाल मनोविज्ञान
इंडिविजुअल डिफरेंस
सीखने की आवश्यकता की पहचान
बच्चों के लिए पढ़ने का माहौल बनाना
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था शामिल
बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
General Knowledge & Current Affairs
सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स
स्थान
व्यक्तित्व
रचनाएँ
खेलकूद
संस्कृति एवं कला
अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार
समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं
अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व सम्बंधित घटनाएं
Logical Reasoning
लॉजिकल रीज़निंग
डायरेक्शन सेंस टेस्ट
समूहन और चयन
अनुमान
बाइनरी लॉजिक
वर्गीकरण
पहेली
प्रतीक और सूचनाएं
वेन आरेख और पासा
घड़ी और कैलेंडर
महत्वपूर्ण तर्क
घन संख्या श्रृंखला
दिनांक व्याख्या
पत्र श्रृंखला
कोडित गतिविधियाँ
कोडिंग-डिकोडिंग
Information Technology
सूचान प्रौद्योगिकी
आइईआर
शिक्षण में उपयोगी एप
डिजिटल
टीचिंग स्किल
तकनीकी कंप्यूटर
इंटरनेट, स्मार्टफोन
शिक्षण सामग्री के उपयोग की जानकारी
कक्षा शिक्षण एवं विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना
Management & Qualification
प्रबंधन एवं योग्यता
इंस्पिरेशन
शिक्षण की भूमिका
दंड एवं पुरुस्कार व्यवस्था
बिज़नेस कंडक्ट एंड एथिक्स
संवैधानिक एवं मानवीय मूल्य

Super TET Syllabus in Hindi PDF

Super TET SyllabusPDF
Super TET Syllabus in HindiPDF

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या सुपर टेट में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

उत्तर 1) जी नहीं, सुपर टेट की परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। जिसका मतलब यदि कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके कोई भी अंक नहीं कटता हैं।  

प्रश्न 2) सुपर टेट में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर 2) सुपर टेट के लिए 180 अंक का केवल एक ही पेपर होता है। लेकिन उसके अंदर प्रत्येक विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *