Rajasthan Police Syllabus 2024 इस नए सिलेबस की मदद से करे परीक्षा की तैयारी।

rajasthan police syllabus

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल और भी अन्य पदों की भर्तियां निकलती है जिसमें से हम कांस्टेबल भर्ती के लिए Rajasthan Police Syllabus पीडीएफ प्रदान करने वाले हैं। 

Rajasthan Police Constable Syllabus साझा करने से पहले हम आपको बता दे की Rajasthan Police Constable Exam Pattern के अनुसार 150 अंकों की परीक्षा करवाई जाती है। जिसमें Rajasthan Police Syllabus in Hindi के मुताबिक करंट अफेयर्स, कंप्यूटर के अलावा राजस्थान संस्कृति, भूगोल, कला, राजनीति इत्यादि विषय से अलग-अलग अंकों के प्रश्न आते है। जिसकी अधिक जानकारी और तैयारी के लिए Rajasthan Police Syllabus जरूर देखें।

Rajasthan Police Syllabus 2024

आवेदन करने के बाद हर विद्यार्थियों को भर्ती का सिलेबस या फिर प्रीवियस ईयर पेपर की आवश्यकता पड़ती ही है। और इसी तरह यदि आपने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है। तो बता दे इसकी परीक्षा जून 2024 में देखने को मिल सकती है। जिसकी तैयारी के लिए आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की आवश्यकता पड़ेगी ही।

Rajasthan Police Constable Syllabus हो या फिर किसी अन्य परीक्षा का सिलेबस हो। लेकिन सिलेबस से तैयारी करने पर काफी ज्यादा मदद मिलती है। वरना हम कोई भी विषय उठाकर पढ़ना शुरू कर देते हैं और इससे हमारा एक भी विषय तैयार नहीं हो पता है। लेकिन सिलेबस की मदद से हमें टॉपिक सिलेक्ट करने में आसानी रहती है। बाकी हम आपको अनुशासन देते हैं कि Rajasthan Police Syllabus PDF in Hindi के अलावा हम जल्द ही Rajasthan Police Constable Previous Year Paper भी प्रदान करेंगे।

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए CBT द्वारा परीक्षा करवाई जाती है जिसमें MCQ प्रकार के प्रश्न हल करने होते हैं।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पेपर में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका पहला विषय 60 अंक का होगा, दूसरा विषय 45 अंक का और तीसरा विषय भी 45 अंक का होगा।
  • इसके पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 150 और अंकों की संख्या भी 150 होगी।
  • परीक्षा देने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।
  • इसके पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, यानी एक गलत प्रश्न के ¼ नंबर कट जाएंग।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में करवाई जाएगी।
SubjectsQuesMarks
विवेचना एवम् तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर के बारे में सामान्य ज्ञान। 6060
सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों और उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाओं एवं संस्थाओं के संबंध में जानकारी। 4545
राजस्थान के कला, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि।4545
Total150150

Rajasthan Police Constable Physical Test

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा कराई जाती है। उसके बाद राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट लिया जाता है। जिसमें छात्र-छात्राओं को 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। यह दौड़ अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग समय के अनुसार निर्धारित की जाती है।  

CategoryRunningTime
Male5km25min
Female5km35min

Rajasthan Police Constable Height & Chest 

दौड़ के बाद सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई मापी जाती है और जितने पुरुष अभ्यर्थी होते हैं उनकी छाती का साइज लिया जाता है।

CategoryHeightChest
Male168cm81-86cm
Female152cmNA
  • रक्त संबंध
  • गणितीय कार्य
  • श्रृंखला,
  • वर्णमाला परीक्षण,
  • चित्र श्रृंखला
  • इनपुट आउटपुट
  • गैर-मौखिक तर्क आदि।
  • सादृश्यता और वर्गीकरण,
  • रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग,
  • तार्किक वेन आरेख,
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • श्रृंखला परीक्षण,
  • दिशा परीक्षण
  • शब्द-आधारित समस्याएं,
  • कथन और धारणाएँ इत्यादि।
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • सादृश्यता
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  • कम्प्यूटर का इतिहास
  • वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड से जुड़े प्रश्न इत्यादि।
  • इंटरनेट का उपयोग
  • एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
  • इतिहास, रक्षा, युद्ध और पड़ोसी
  • पुरस्कार और लेखक
  • खोजें, रोग और पोषण
  • करेंट अफेयर्स, भाषाएं, राजधानियां और मुद्राएं।
  • खेलकूद में चैंपियनशिप, विजेता के नाम
  • खेलकूद में खिलाड़ियों की संख्या
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राष्ट्रीय – पक्षी/पशु/खेल/फूल/गान/गीत/ध्वज/स्मारक इत्यादि।

भूगोल में

  • मिट्टी
  • नदियाँ,
  • पहाड़,
  • बंदरगाह,
  • अंतर्देशीय,
  • बंदरगाह आदि से संबंधित प्रश्न।

इतिहास में

  • संस्कृति और धर्म,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य,
  • विरासत,
  • कला और नृत्य इत्यादि।
  • अपहरण
  • बालक संरक्षण
  • घरेलू हिंसा
  • यौन उत्पीडन
  • बाल विवाह
  • शिशु हत्या
  • अपहरण
  • बाल बलात्कार
  • पक्सो अधिनियम
  • बाल श्रम
  • दहेज निषेध अधिनियम
  • मृदाएं
  • पर्यटन स्थल
  • प्रमुख जनजातियाँ
  • भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
  • प्राकृतिक वनस्पति।
  • वन्य जीव-जन्तु एवं अभयारण्य
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज पदार्थ।
  • ऊर्जा संसाधन परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • यातायात के साधन – राजमार्ग, रेल, वायुयान
  • जलवायु दशाएं मानसून तत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • झीले, सागर, बांध, जल

Rajasthan Police Constable Passing Marks

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा निकालने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है तभी वह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अगले पड़ाव पर क्वालीफाई किया जाएगा।  

  • जितने भी सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हैं उनके लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 अंक की है।
  • वही जितने भी उम्मीदवार अनिश्चित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति के हैं उनके लिए नित्यम पासिंग 36 अंक की है।
यह भी पढ़े। लिंक।
RAS Syllabus [Pre + Mains PDF]Click Here

FAQ’s

प्रश्न 1) राजस्थान पुलिस सिलेबस में क्या-क्या सिलेबस आता है ?

उत्तर 1) विषय के आधार पर विवरण किया जाए तो इसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, भारतीय संविधान और राज व्यवस्था, राजस्थान भूगोल, राजस्थान इतिहास इत्यादि विषय पर सिलेबस आधारित होता है।

प्रश्न 2) राजस्थान पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है ?

उत्तर 2) राजस्थान पुलिस की लिखित परीक्षा 150 अंक और 150 प्रश्नों की होती है। हर एक सही उत्तर पर 1 नंबर मिलता है।

प्रश्न 3) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ? 

उत्तर 3) जी हां इसकी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है जिसके अनुसार एक गलत प्रश्न के 0.25 नंबर काट लिए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *