SSC CHSL Previous Year Question Paper (Hindi PDF) 2021 से 2024 तक के सभी पुराने पेपर।

SSC CHSL Previous Year Question Paper in Hindi (PDF)

एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा हर साल आयोजित करवाई जाती है ऐसे में सभी बच्चों को SSC CHSL Previous Year Question Paper in Hindi की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन छात्र को पेपर ठीक से प्राप्त नहीं हो पाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको SSC CHSL Previous Year Paper PDF in Hindi प्रदान करने वाले है। जिसकी सहायता से आप अपनी तैयारी और अच्छे से कर सके।

SSC CHSL Qualification

एसएससी सीएचएसएल के अन्य पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए या फिर उसके कोई भी समकक्ष परीक्षा दी हो।

SSC CHSL Selection Process

एसएससी सीएचएसएल के पद पर पहुंचने के लिए आपको इसके तीन चरणों से गुजरना होता है। जिसमें लिखित परीक्षा से लेकर मेडिकल टेस्ट शामिल होते है। इसी के साथ देखते है की वो तीन चरण क्या है।

  • Tier 1 – MCQ Objective Type
  • Tier 2 – Descriptive Paper/Typing/Skill Test
  • Document Verification/Medical

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern

  • एसएससी सीएचएसएल के पहले पेपर में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न MCQ फॉर्मेट में रहेंगे।
  • Tier 1 की परीक्षा में चार विषय से सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें करने के लिए 60 मिनट का समय मिलता है।  
  • परीक्षा शुरू होने से पहले आप अपने अनुसार प्रश्नों की भाषा हिंदी या इंग्लिश कर सकते हैं।  
  • Negative Marking – 1/2 marks
SubjectsQuestionsMarks
English2550
Quantitative Aptitude2550
General Knowledge2550
General Awareness2550
TOTAL100200

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern

  • SSC CHSL Tier 2 में हमारे दो sessions होते हैं। जिसमें लिखित और टाइपिंग टेस्ट दोनों की परीक्षाएं देनी पड़ती है।
  • Tier 2 के पहले session में तीन सेक्शन होंगे जिन्हें करना होगा।   
  • पहले सेक्शन में (मैथ, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस) से प्रश्न आएंगे। जो 60 मार्क्स का होगा और 60 मिनट में करना होगा।
  • दूसरे सेक्शन में (इंग्लिश और जीके) से प्रश्न आएंगे। जो 60 मार्क्स का होगा और 60 मिनट में करना होगा।
  • तीसरा सेक्शन कंप्यूटर का होगा जिसमे 15 प्रश्न आएंगे और 15 मिनट में करना होगा। 
  • इसके बाद session 2 करना होगा। जिसमें skill test or typing test होगा जो की qualify nature का रहेगा। और इसके लिए 15 मिनट मिलेंगे।
SectionModuleSubjectsQues
Section 1Module 1
Module 2
Mathematics
Reasoning & General Intelligence
30
30
Section 2Module 1
Module 2
English Lang.
General Awareness
40
20
Section 3Module 1Computer Knowledge15
SectionModuleSebjectQues
Section 3Module 2Part A – DEO;s Skill Test
Part B – LDC/JSA Typing Test

SSC CHSL Previous Year Question Paper 2024

SSC CHSL Tier 2 Paper 2024PDF

SSC CHSL Previous Year Question Paper 2023

SSC CHSL Tier 1 Paper 2023PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2023PDF
SSC CHSL Tier 2 Paper 2023PDF

SSC CHSL Previous Year Paper 2022

SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper 2022PDF

SSC CHSL Previous Year Paper 2021

SSC CHSL Tier 1 Paper – Shift-1PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper – Shift-2PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper – Shift-3PDF
SSC CHSL Tier 1 Paper – All Shift (English)PDF

Also Check – 

SSC CHSL Syllabus PDF

SSC JE Previous Year Solved Paper

SSC GD Previous Year Solved Paper

एसएससी सीजीएल पुराने पेपर लगाने के फायद ?

  • पुराने पेपर को हल करने से हमारी तैयारी बेहतर होती है क्योंकि इससे पता चलता है कि हमने कितने प्रश्न सही किये हैं और कितने गलत।
  • पुराने पेपर को हल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे हमारे प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ जाती है। और हम दिए गए समय पर जल्द से जल्द क्वेश्चन हल कर पाते हैं।
  • कई बार ऐसा होता है कि पुराने पेपर में दिए हुए कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो हमें आने वाली परीक्षा में भी देखने को मिल जाते हैं। इसलिए पुराने पेपर को हल करते रहना चाहिए।
  • एसएससी सीएचएसएल के पिछले साल के पेपर लगाने से प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में पता चलता है।

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा हिंदी में होती है ?

उत्तर 1) जी हाँ, एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों में आता है।  

प्रश्न 2) एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स होने चाहिए ?

उत्तर 2) एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में पास होने के लिए समान वर्ग छात्र के 30% मार्क्स होने चाहिए।  

प्रश्न 3) एसएससी सीएचएसएल का पेपर कैसा आता है ?

उत्तर 3) एसएससी सीएचएसएल का पेपर दो चरणों में आता है।  

निष्कर्ष 

आशा करते हैं कि जितने भी उम्मीदवार एसएससी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें ऊपर दिए हुए SSC CHSL Previous Year Paper in Hindi PDF डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी नहीं आई होगी। इसके अलावा अगर आप ऐसे ही अन्य सरकारी परीक्षा के पुराने प्रश्न चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *